Nojoto: Largest Storytelling Platform
raviyadav7031
  • 204Stories
  • 121Followers
  • 1.8KLove
    0Views

Ravi Yaduvanshi

😎YADUVANSHI_CHORA⚔️ 💣£nt®¥_ 21🎂M@y 🙏BH@kt_⚔️B@jR@nGi ,BH0leN@tH 🤗KA 🇮🇳Proud To Be A INDIAN'S🔥💪 https://www.instagram.com/_yaduvanshi_21/

  • Popular
  • Latest
  • Video
d12c0355b52fe6234db174e51a79d620

Ravi Yaduvanshi

मां के है श्रृंगार, बच्चो के जग संसार पिता
मां आगन की तुलसी सी, द्वारे बंदनवार पिता...
घर की नीव सरिखि मां, छत दीवार पिता 
मां कर्तव्य बताती, देते हमे अधिकार पिता...
बच्चो की पालक है मां, घर के पालनहार पिता
मां सपने बुनती रहती, करते उसे साकार पिता...
बच्चो की हर बाधा से, लडने को तैयार पिता
बच्चे खुशियां पाये तो, कर दे जान निसार पिता...
चुप रहकर भी सब कुछ सहते,चमत्कार है पिता
घर को जोडे रखने मे, टूटे कितनी ही बार पिता...
अपनो के लिए लड जाते, ऐसे मददगार है पिता
घर का भार उठाते थे, अब है घर के भार पिता...
परिवार के मुख्य, ज्ञान के आधार पिता
लुटा दे जो अपनो मे सब, आपार भंडार पिता...
ना रोये ना रूलाये ना रोने दे, खुशी का भरमार पिता
बिना मांगे जो सब कर दे, परमेश्वर का सार पिता...!

और क्या स्टेटस लिखूं रखूं, 
आज जो मेरा स्टेटस है उनकी ही बदौलत.....

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए। 
#happyfothersday

©Ravi Yaduvanshi #Yaduvanshi #Yaduvanshi 

#FathersDay
d12c0355b52fe6234db174e51a79d620

Ravi Yaduvanshi

पर्वत को जो उखाड़े वो, बजरंग आप है।
राहू को पछाड़े, वो बजरंग आप है॥
लंका को जो उजाड़े, वो बजरंग आप है।
झंडा विजय का गाड़े, वो बजरंग आप है॥


संजीवनी को लाये पर्वत उखाड़ कर।
भक्ति का दिया परिचय सीने को फाड़ कर
दुष्टों की कोई चाल कभी जिनपे ना चली
चर्चा है मेरे बाबा का घर-घर, गली-गली॥

श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाए। 
।।जय श्री हनुमान।।

©Ravi Yaduvanshi

d12c0355b52fe6234db174e51a79d620

Ravi Yaduvanshi

हम तुम  तेरे हाथो🤝🏽 की मै लकीर बन जाऊ,
सिर्फ मै ही तेरा मुकद्दर तेरी ❣तकदीर बन जाऊ...
मै तुझे इतना😘 चाहू कि तुम भुल जाओ हर रिश्ता, 
सिर्फ मै ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर 💯बन जाऊ, 
तु आखे 🤞बंद करे तो आऊ मै ही नजर, 
इस तरह मै तेरे हर चाहत की 💖जागीर बन जाऊ..!

लम्हों का ये❤ इश्क़ नहीं ,सदियों की ये 💯मोहब्बत है
कैसे😉 करें शिक़ायत तुझे हर साँस को 
सिर्फ तेरी ही 🥰चाहत है..!
#lovediary ❣

©Ravi Yaduvanshi
  🥰😉💯❤❣❣

🥰😉💯❤❣❣ #lovediary

d12c0355b52fe6234db174e51a79d620

Ravi Yaduvanshi

शिकवा 🤐करने जो हम गये,
इबादत सी हो💖 गयी...
तुझे 🤙भुलाने की सोचे भी कैसे ,
तेरी आदत सी हो 💯गयी...
तुमने जो बढ🤝🏽 के हाथ मेरा थामा,
हम पर तेरी इनायत सी 😘हो गयी...
अब तो ❤रूबरू आ मिलो हमसे,
बेखुदी में भी तेरी चाहत💫 सी हो गयी..!

तेरी इस 🤞सादगी पर हम सजदा 💗करते हैं,
तेरी मुस्कुराहट से ही😍 तो हम मोहब्बत करते हैं..!

#lovediary❣

©Ravi Yaduvanshi #lovediary #Yaduvanshi #Nojoto #foryoupage ❣😍💗😊🤞
d12c0355b52fe6234db174e51a79d620

Ravi Yaduvanshi

मेरी दुश्मन🤫 तू और तू ही दोस्त है
मेरा सवाल तू और तू ही✅ जबाव है
मेरी पराई💫 तू और तू ही मेरी अपनी है
मेरा रास्ता तू और तू ही ✌🏼मंजिल है 
मेरी जान❤ तू और तू ही इसकी शान है
मेरा अरमान तू और तू ही 🤗आरजू है
मेरी ईमान 🤝🏽तू और तू ही उसकी सम्मान है
मेरा ख्वाब तू और तू ही🧸 मुकम्मल है
मेरी धुप🏜 तू और तू ही ठंडी परछाई है 
मेरा गुस्सा तू और तू ही सच्चा 💖प्यार है
मेरी समस्या 🤐तू और तू ही उसका समाधान है
मेरा बारिश तू और तू ही सुकून सी🏖 छतरी है
मेरी लडाईयां 💯तू और तू ही खुशियों की दुकान है
मेरा आखिरी तू और तू ही 💥शुरुआत है
मेरी नासमझ तू ही तो मेरी😊 मुस्कान है
ओ मेरी बहन मै 🌈तेरा तू मेरा हिस्सा जीवन है
कर दे🤞 जो मेरा पल भर मे हाल बुरा मेरे ❣दिल
 की धड़कन तू मेरी 💯जान है...

#मेरी_बहन_जान❣

©Ravi Yaduvanshi ❣💗❣💯❣
d12c0355b52fe6234db174e51a79d620

Ravi Yaduvanshi

हिस्सा 🤝🏽हिस्सा तुझे लिखूं कैसे,
किस्सा किस्सा मेरी क़िताब 📖है तू...
तेरी आँखों 💞के चंद ख्वाबों में,
मेरी किस्मत की हसीं 💫रात है तू...
कैसे लिख✌🏼 दूं कि दूर हैं कितनी,
मेरी साँसों के साथ ❤साथ है तू...!

लम्हों का 🤫ये इश्क़ नहीं, सदियों की ये ❤मोहब्बत है
कैसे करें शिक़ायत 💫तुझे, हर साँस को💯 तेरी चाहत है...!

#तू_हर_सांस_के_साथ💞

©Ravi Yaduvanshi #raipurdiaries #lovediary #Yaduvanshi #DilKeJazbaat #foryourpage #Nojoto #no #Love 💞💯💫✌🏼💖💖🤫
d12c0355b52fe6234db174e51a79d620

Ravi Yaduvanshi

ये रंगीन पर्व और भी ज्यादा खास होती
जो तुम मेरे पास होती,
दिल से सुकुन मिलता रंगने का तुझे प्रेम रंग मे
जो होती तुम सिर्फ मेरे संग मे...

Happy Holi Unko Bhi Jinke Hone Se ,
Meri Zindagi Rangin Hai....

त्यौहार तो वही है जिसमे तुम बेफिक्री से 
अपने ही रंग मे मुझे रंग लिया करते हो...
फुर्सत मिले तो चले आओ ना मेरे पास देखो,
रंगो मे रंगने का दिन भी आ ही गया...

#happyholi❤✌🏼

©Ravi Yaduvanshi #happyholi #holifestival #Yaduvanshi #lovediary #foryourpage #Nojoto 😘❤💐💫🙏
d12c0355b52fe6234db174e51a79d620

Ravi Yaduvanshi

कुछ कमी सी लगती है तुम बिन,
ना रंग है ना रौशनी है तुम बिन...

वक़्त अपनी रफ्तार से चल रहा है,
बस धड़कन थमी सी है तुम बिन...

ना बारिश है ना धुआं है जाना,
फिर भी दिल में तपिश सी है तुम बिन...

बहुत रोका है बादल को बरसने से,
फिर भी आंखों में नमी सी है तुम बिन..!

#सिर्फ_तुम_बिन🤫❤

©Ravi Yaduvanshi #sirftumbin❤🤫 #lovediary #Yaduvanshi #foryourpage #Nojoto ❤💯❤💯
d12c0355b52fe6234db174e51a79d620

Ravi Yaduvanshi

सवाल कुछ भी हो जवाब मेरा तुम ही हो,
रास्ता कोई भी हो मंजिल मेरा तुम ही हो...

दुख कितना भी हो खुशियां मेरी तुम ही हो,
अरमान कितने भी हो आरजू मेरी तुम ही हो...
,
गुस्सा कितना भी हो प्यार मेरा तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो उसमे मुकम्मल तुम ही हो...

क्योकि तुमसे ही हम है और हमसे ही तुम हो,
मेरी आशिकी सिर्फ तुम ही तुम हो...

#सिर_तुम_हो🤝❤

©Ravi Yaduvanshi #sirftum #Nojoto #Yaduvanshi #foryourpage #lovediary ❤🤝😊
d12c0355b52fe6234db174e51a79d620

Ravi Yaduvanshi

चाहत एक पूजा हैं, वो चाहत हो तुम
दिल एक मंदिर हैं, जिसकी धड़कनें हो तुम...
मोहब्बत एक तपस्या हैं, जिसका फल हो तुम
आंखों में एक मनपसंद सपना है, जिसकी हकीकत
 हो सिर्फ तुम..!❤💯

...

मोहब्बत भरी नज़रों में ख़्वाब मिलेंगे,
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे...
मेरे दिल की किताब को पढ़ के तो देखो ,
कहीँ आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलोगे..!

©Ravi Yaduvanshi #sirftum #Nojoto #foryoupage #Yaduvanshi #DilKeJazbaat #dilkibaat #lovegoals #lovediary ❤💯💖🙏🤝😍😍
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile