Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2357535447
  • 101Stories
  • 136Followers
  • 669Love
    0Views

शशिकला झा

लेखन लेखन

https://www.instagram.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

हे ब्रह्मांड! 
हम शुक्रगुज़ार हैं तुम्हारे 
तुमने जीवन दिया 
तुम ही राह दिखाओगे 
जब भी निराशा के
घोर अंधकार में होंगे हम 
किसी न किसी रूप में 
उबार जाओगे 
बन जाओगे एक माध्यम 
हमारी डूबती कश्ती को 
तुम ही पार लगाओगे 
हे ब्रह्मांड! 
हम शुक्रगुज़ार हैं तुम्हारे ❤🙏

©शशिकला झा #Drops
d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

कुपित हुई है धरती अब तो 
चला मौत का तांडव 
हरे- भरे हरियाली देखो 
बने हुए हैं खांडव 
अब भी चेतो 
देर हो रहा 
न हो और अनिष्ट 
अजुरी में हरियाली सींचो 
हर एक पौध विशिष्ट 🌾

©शशिकला झा #EarthDay2021
d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

दूर बहुत है मंजिल 
इतना तो एहसास है, 
कोशिश है पहूँचने की 
दिल में एक आस है,
कभी हम चलते हैं 
कभी चलती है राहें भी 
न तो छोड़ेगी वो दामन मेरा 
न ही मैं छोड़ पाऊँगी उसका हाथ 
उम्मीद है हम 
पहुँच ही जाएँगे साथ- साथ🌿🌿

©शशिकला झा #alone
d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

अनगिनत भावों में जीता इंसान 
जिनमें निराशा भी एक है, 
ये भी एक ऊर्जा ही है 
जिससे विचलित इंसान 
करता है आत्मघात ।
परन्तु सत्य ये भी है कि 
यदि इसे सकारात्मक 
आक्रोश का रूप दे दिया जाय तो 
यही निराशा 
ले जाती है हमें 
जिद् के कठोर धरातल पर 
फिर वही ऊर्जा 
दिखता है एक लक्ष्य 
और सँवर जाती है 
मिटती हुई 
एक ज़िन्दगी ❤

©शशिकला झा #Hopeless
d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

ये ख्वाब नहीं 
हकीकत है 
ये धरा की प्यारी फितरत है 
कोमल कलियाँ जब 
खिलती है 
छू कर आपस में मिलती है 
क्यों हम ऐसे हो पाते न?
दूरी होती मिल पाते न ?
फिर आज चलो 
हम फूल बनें 
काँटे न कोई शूल बने 
कोमलता थोड़ी लें इनसे 
इस प्रकृति का इमान बने 
भगवान नहीं बन सकते हम 
बस एक अच्छा इंसान बनें ❤

d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

बाधएँ पल- पल आएँगी 
तूफान भी बहुत डराएगा 
हिम्मत होगी, साहस होगा 
परवाज़ नहीं रुक पाएगा ।
हमने उड़ने का ठान लिया 
बाँहों में अंबर बाँध लिया 
है कौन जो हमें हराएगा 
परवाज़ नहीं रुक पाएगा ।
हाँ जाना है उस पार हमें 
है कठिन डगर पर नहीं थकें 
ये ज़ज्बा न थम पाएगा 
परवाज़ नहीं रुक पाएगा ❤ #lost
d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

क्यों लहरों में सन्नाटा है 
क्या इसने भी वो देखा है? 
जिस दर्द को झेले दिल अक्सर 
नुच रही मानिनी रो- रो कर 
तन नंगा है 
मन नंगा है 
मानवता भी शर्मिंदा है 
सुन लो ऐ नर! 
दिन दूर नहीं 
लज्जित होकर मर जाओगे  
जब तुममे कोई राम न होगा 
निरा अधम कहलाओगे 
अब तुझमें केवल क्षुब्ध पुरुष 
पौरुष तो तेरी चली गई 
है मौन हुआ जो दाता है 
क्यों लहरों में सन्नाटा है? #SilentWaves
d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

थकना कहाँ जानते हम 
रुकना कहाँ जानते हम 
मुश्किलें आती रहेंगी 
मुश्किलें जाती रहेंगी 
मेरा ही समंदर है 
मेरा है आकाश 
मुझे दो पर दिए हैं रब ने 
दिए हैं हौसले बेशुमार 
हाँ छूना है आकाश हमें 
अपनी ही हिम्मत से 
अपने ही हौसले से 
करना है परवाज़ हमें । करना है परवाज़ हमें ❤

करना है परवाज़ हमें ❤

d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

emogy बहुत कठिन होता 
संघर्षों की राह से गुज़र कर 
संपूर्णता को प्राप्त करना 
एक पूरे जीवन चक्र से गुज़र कर ही 
कोई कली पूर्णता को पाती है 
गर बच गई 
टूटने से, बिखरने से 
तभी वो निखर कर 
फूल बन पाती है ।
इतना आसान कहाँ 
इस मुकाम तक पहुँच पाना 
लाखो कठिनाईयाँ 
लाखो रोड़े आते हैं 
इस राह में 
लेकिन जिद् और जुनून से कलियाँ 
निखर ही जाती है 
फूल बनने की चाह में ।

d17e65694a21e251a1402eea450fcd16

शशिकला झा

दिल ने पूछा 
क्या हम ज़िन्दगी के आखिरी 
छोर पर खड़े हैं? 
मंजिल तलाशती आँखों ने मुस्कुरा कर कहा 
नज़रिया बदल लो जरा 
ये छोर कहीं आग़ाज तो नहीं 
यहीं से 
अपनी मंजिल की 
शुरुआत तो नहीं 🌙😊 #newplace
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile