Nojoto: Largest Storytelling Platform
singerjitubarot9585
  • 17Stories
  • 85Followers
  • 84Love
    0Views

singer jitu barot

May fevret singer . sonu nigan ..fovret city dubui ..may job ..JB musical group Jitu barot bitts

  • Popular
  • Latest
  • Video
d191df67b008ed334a2cf9ebd956d7f0

singer jitu barot

WorldDrugDay "हम *आईना* हैं, आईना ही रहेंगे ! फ़िक्र वो करें, जिनकी *शक्ल* में कुछ और *दिल* में कुछ और है.
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
Nice Line..... पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है" "जिसको समस्या न हो" "और" "पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है" "जिसका कोई समाधान न हो... मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो, रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है। “सिलाई मशीन में धागा… नहीं डालने पर वो चलती तो है… पर कुछ सिलती नहीं…. उसी तरह, यदि रिश्तों में प्यार नहीं डालोगे. तो ज़िन्दगी चलेगी ज़रूर पर.. रिश्तों को जोड़ नहीं पाएगी…!!” 
❤🙏JB,MUSIC ❤️🙏

“सिलाई मशीन में धागा… नहीं डालने पर वो चलती तो है… पर कुछ सिलती नहीं…. उसी तरह, यदि रिश्तों में प्यार नहीं डालोगे. तो ज़िन्दगी चलेगी ज़रूर पर.. रिश्तों को जोड़ नहीं पाएगी…!!” ❤🙏JB,MUSIC ❤️🙏 #story

d191df67b008ed334a2cf9ebd956d7f0

singer jitu barot

एक मसला-ए-मोहब्बत, जो कभी सुलझा नही, 
 हमने कभी कहा नही, उसने कभी समझा नही, 
 
 ये इश्क में सजा रही, अब जिंदगी में मज़ा नही, 
 जख्म कभी दिखा नही, इस दर्द की दवा नही, 
 
 सजाये बहुत साज़ हमने, दिल के आशियाने में, 
 कभी गीत कोई सुना नही, साज़ कोई बजा नही, 
 
 जो मिला वो ज़मा नही, जो ज़मा वो मिला नही, 
 यही उसकी रज़ा रही, ये “मन” कभी समझा नही नाजुक सी मोहब्बत है, दुश्मन ज़माना है, 
 ये जन्मों का रिश्ता है, पर सबसे छुपाना है, 
 क्या तेरी मज़बूरी है, क्यों तुम्हें जाना है, 
 ये शीशे सा दिल है, पल में बिखर जाना है, 
 यंहा दीवानों का बस, मैखाना में ठिकाना है, 
 खुमार मोहब्बत का, सबका उतर जाना है, 
 अभी सबके ओठों पे, एक हसीं तराना है, 
 फिर गीत जुदाई के, यंहा सबको गाना है,

नाजुक सी मोहब्बत है, दुश्मन ज़माना है, ये जन्मों का रिश्ता है, पर सबसे छुपाना है, क्या तेरी मज़बूरी है, क्यों तुम्हें जाना है, ये शीशे सा दिल है, पल में बिखर जाना है, यंहा दीवानों का बस, मैखाना में ठिकाना है, खुमार मोहब्बत का, सबका उतर जाना है, अभी सबके ओठों पे, एक हसीं तराना है, फिर गीत जुदाई के, यंहा सबको गाना है, #story

d191df67b008ed334a2cf9ebd956d7f0

singer jitu barot

ये मोहब्बत है पनाह में नहीं रहती 
 बहुत देर ख़ुश्बू गुलाब में नहीं रहती 
 बिखर जाती हूँ कागज पर बन के मोती 
 मैं सियाही हूँ दवात में नहीं रहती 
 आती है खुद मोहब्बत चलकर यहाँ तक 
 शीरीं ज़बान किसी तलाश में नहीं रहती 
 ज़िक्र होता है गुलशन फूल हवाओं का 
 मगर ख़ुश्बू कभी क़िताब में नहीं रहती 
 बिखर जाने के हुनर से है वजूद मिरा 
 रोशनी हूँ में चिराग़ में नहीं रहती 
 गिरते को गिराये चढ़ते को चढ़ाये 
 जानूं हूँ दुनियाँ हिसाब में नहीं रहती 
 आँख खुली बदले मंज़र तो पाया ‘सरु’ ने 
 हक़ीक़त की दुनियाँ ख़्वाब में नहीं रहती 
 —JB🎙MUSIC_ 🙏good  morning .🙏

🙏good morning .🙏 #story

d191df67b008ed334a2cf9ebd956d7f0

singer jitu barot

Heaven इश्क पर जोर नहीं ये वो आतिश है ग़ालिब, 
 के लगाए ना लगे और बुझाये ना बुझे…
👉JB,MUSIC👈 good morning

good morning #Shayari

d191df67b008ed334a2cf9ebd956d7f0

singer jitu barot

“ऐ मौत उन्हें भुलाए जमाने गुजर गए 
 आ जा कि जहर खाए जमाने गुजर गए 
 ओ जाने वाले ! आ कि तेरे इंतजार में 
 रास्ते को घर बनाए जमाने गुजर गए 
 गम है न अब खुशी है न उम्मीद है न आस 
 सब से निजात पाए जमाने गुजर गए 
 क्या लायक-ए-सितम भी नहीं अब मैं दोस्त 
 पत्थर भी घर में आए जमाने गुजर गए 
 जाने बहार फूल नहीं आदमी हूं मैं 
 आ जा कि मुस्कुराए जमाने गुजर गए 
 क्या-क्या तवक्कोअत थी आहों से ऐ खुमार 
 यह तीर भी चलाए जमाने गुजर गए. 
😴(●・ˇ_ˇ・●)(●・ˇ_ˇ・●)😴
       
         👉JB🎙MUSIC👈 ईश्क👉 हम आज भी तुझे बेपनाह करते है 🙏
 तेरा इंतजार बस😴 अब नहीं करते है…

ईश्क👉 हम आज भी तुझे बेपनाह करते है 🙏 तेरा इंतजार बस😴 अब नहीं करते है…

d191df67b008ed334a2cf9ebd956d7f0

singer jitu barot

It was your mistake उसकी जफ़ाओं ने मुझे एक तहज़ीब सिखा दी है 
 मैं रोते हुए सो जाता हूँ पर शिकवा नहीं करता। 
 ~ JB.MUSIC

d191df67b008ed334a2cf9ebd956d7f0

singer jitu barot

 💠💠💠

हर एक हर्फ़ का अंदाज़ बदल रखा हैं
आज से हमने तेरा नाम ग़ज़ल रखा हैं

मैंने शाहों की मोहब्बत का भरम तोड़ दिया
मेरे कमरे में भी एक “ताजमहल” रखा हैं

💠💠💠 हर एक हर्फ़ का अंदाज़ बदल रखा हैं आज से हमने तेरा नाम ग़ज़ल रखा हैं मैंने शाहों की मोहब्बत का भरम तोड़ दिया मेरे कमरे में भी एक “ताजमहल” रखा हैं

d191df67b008ed334a2cf9ebd956d7f0

singer jitu barot

👉JB🎙ⓂUSIC👈

👉JB🎙ⓂUSIC👈 #Music #nojotovideo

d191df67b008ed334a2cf9ebd956d7f0

singer jitu barot

 दोस्ती जब किसी से की जाये
दुश्मनों की भी राय ली जाए

मौत का ज़हर हैं फिजाओं में
अब कहा जा के सांस ली जाए

बस इसी सोच में हु डूबा हुआ
ये नदी कैसे पार की जाए

दोस्ती जब किसी से की जाये दुश्मनों की भी राय ली जाए मौत का ज़हर हैं फिजाओं में अब कहा जा के सांस ली जाए बस इसी सोच में हु डूबा हुआ ये नदी कैसे पार की जाए

d191df67b008ed334a2cf9ebd956d7f0

singer jitu barot

 शायरी 12

“शोर की तो उम्र होती हैं,
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं…

शायरी 12 “शोर की तो उम्र होती हैं, ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं… #story

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile