Nojoto: Largest Storytelling Platform
gforgenius8259
  • 193Stories
  • 95Followers
  • 2.3KLove
    14.0KViews

duggu

Also written on yourquote...... जिंदगी लिखने की कोशिश में हुं और उन लम्हों के अल्फाजों को जो तुम तक नहीं पहुंचा सकते उन्हें इन धागों में पिरो कर हमेशा के लिए कैद कर रखा है.......... तुम्हारे इंतजार में!

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d2f4ed8f672c955c8423ffe38737acc8

duggu

White 
हर रिश्ते को वक्त या साथ की जरूरत नहीं होती,
कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो खट्टी मीठी यादों से ही जीवित रह जाते हैं।

©duggu
  #where_is_my_train #rishte #sath #SAD  #Quote #Shayari

where_is_my_train rishte sath SAD Quote Shayari

d2f4ed8f672c955c8423ffe38737acc8

duggu

#yaden #yadain #pain #log #SAD #Quote #Shayari
d2f4ed8f672c955c8423ffe38737acc8

duggu

White कुछ मलाल रह ही जाता है हर रिश्ते में भी,

बाकी कुछ तुझमें भी है तो कुछ मुझमें भी।

वजह कुछ भी हो तेरे यूं मुकर जाने की,

गर वफ़ा सिर्फ तूने ही की तो बेवफ़ा नहीं मैं भी।

हम तो गिरफ्त में हैं आज भी उन लम्हों और नजारों के,

जो कभी साथ तेरे गुजरे थे,और तू तानाशाह बन कुचलता है आज भी मेरी हर इक भावनाओं को।

चलो माना कि हम वैसे न निकले जैसा तूने चाहा था,

मगर हम वैसे भी न थे जैसा कहके तूने छोड़ा था।

जाते जाते लगा दिए तूने बेवजह के इल्जाम भी मुझपे,

मगर कभी सोचा है वो भी इक वक्त था जब तू थकता न था मेरी तारीफें कर करके भी।

होंगी तमाम कमियां मुझमें भी मगर,

सही तू है तो गलत नहीं मैं भी।

©duggu
  #good_night_images #Quote
d2f4ed8f672c955c8423ffe38737acc8

duggu

White मैं भीगता रहा तेरी यादों की बारिश में,
तूने छाव ख़ोज रखी थी किसी गैर की बाहों में।
पूछेगा गर कोई कहानी मेरी, 
हस के कह दूंगा लुटा दी है उसपे मैंने जिंदगानी मेरी।
मांगते हैं वफ़ा,कर रहे गिला अब वो भी
रखी थी छुपा के जो निशानी तेरी।
आसमां के वो सितारे और ये दरों दीवारें, 
गवाह हैं उन लम्हों के जो मैंने तन्हाई में गुजारे।
अब तो चाहत भी ना रही किसी की,
हस के गले से लगा लूंगा गर मौत भी पास आई मेरे।
बस इतनी ही बची अब तो कहानी मेरी,
प्यार था वो मेरा, आंखों का पानी नहीं।

©duggu
  #love_shayari #nishani #pyar #dhokha #love #pain #SAD #Quote #quoteoftheday
d2f4ed8f672c955c8423ffe38737acc8

duggu

White मुरीद ए इश्क़ हूं मैं, मर के भी हर वादा निभाऊंगा,
 कभी मैं याद आ जाऊं तो पलटके गले लगा लेना।
सच ये कहता हुं मैं बस तुम्हीं से, 
पुकारो आज भी मुझको,बिना आवाज के देखो।
तुम्हारी रूह तक भी मुझी में लापता होगी।
सामने भी मैं ही होऊंगा, बाद जब आंख खोलोगी।
मुझे तुमने कैद कर रखा, और रिहाई भी खुद की चाहते हो। 
चलो मैं कह ही देता हूं आज़ादी तो तुम्हें तब ही दे दी थी, 
तुम्हारी नज़रों में जब चाहत किसी गैर की देखी थी।
मुझे अब भी याद आता है उसका वो बेचैन हो जाना, 
मुझे न देख पाने की मुझसे न मिल पाने की, उन अफ़वाह बातों से।
उसे न डर सताता था, न कोई शर्म आती थी।
जब भी मेरी याद आती थी, वो मेरी बाहों में होती थी।
मुझे तो मोहब्बत आज भी है बस उससे,
देखकर जनाजा भी चौखट पे मेरी,जिसने राब्ता तक न किया मुझसे।
क्या करूं मुरीद ए इश्क हूं मैं, मरके भी मोहब्बत का हर वादा निभा दूंगा।

©duggu
  #good_night_images #ishq #mureed #mohabbat #SAD #Pain #Love #Quote #quoteoftheday
d2f4ed8f672c955c8423ffe38737acc8

duggu

White कभी हम भी ऐसे थे की उनकी जान लगते थे।
जमाने भर की खुशियां थीं मगर, बिना दीदार वो मेरे बेजान लगते थे।
हमारी तन्हाई का हर आलम उन्हें वीरान लगता था।
मुझे वो सब अब याद आता है जो लम्हे मिलके हमने साथ बांटा था।
कई वादे थे यूं ही टूटे, तो कई किस्सों को अधूरे छोड़े।
मोहब्बत की मेरी शिद्दत, पहुंचती काश बस तुमतक।
मेरे सामने तुम होती, मिलने मुझसे तुम आती।
लोग कहते थे कि मोहब्बत को खुदा की आजमाइशें चूर करती हैं।
चांद में नूर बसता है, मगर वो उससे दूर ही रहता है।
तू भी तो मेरे उतना ही पास होती है, जितना भी तू मुझसे दूर जाती है।
बस इतनी ही दुआ है मेरी, मिटा न देना यादों को उसकी अश्क से मेरे।
मेरी यादों को उसमें भी कुछ इस कदर बसा देना,
उसे जब याद आऊं मैं, तो  चेहरे पर उसके बस इक मुस्कान दे देना।

©duggu
  #good_night #love_life #mohabbat #ashq #Quote #quoteoftheday #Poetry #SAD #Pain
d2f4ed8f672c955c8423ffe38737acc8

duggu

White मेरे इश्क में होकर फना, वो होकर रहे ताउम्र बस मेरी......
ऐसा तो न किसी ने कहा, न ही किसी ने लिखा।
वो भी आज़ाद है मेरे ख्यालों जैसे,अब बंदिशें न इसपर रही न ही उसपर।
चलो माना कि जीती होगी वो अब किसी और की ही गिरफ्त में,
मगर कोई क्या ही कैद करेगा मेरी चाहत को जुदा करके मुझसे,
मैं तो जीता ही हुं उसे हर लम्हा,चुरा के उसकी ही यादों से उसे।
वो रोम रोम में मेरे बसा है कुछ इस कदर, कि मुझे जरूरत ही नहीं पड़ती दीदार को उसके।
सुना है आदतें तो होती ही हैं छूट जाने के लिए,तो......भुला देता मैं भी तुझे तेरे जाने के बाद, गर मैंने भी तुझे आदतों सा पाला होता।
मगर चाहत ये मेरी वादों से है यादों इरादों से है,
तू चाहे तो मुकर जाना उन तमाम वादों से भी,मुझ जैसी आदतों की तरह।
मगर मैं कभी न भूलूंगा तुझे, चाहे तू बना ले आदतों सा फिर किसी और को.....
क्यूंकि तू तो जीवन है मेरा जिसे मैंने इक अर्से तक जिया है, 
ख़त्म होगी ये दास्तां भी तभी....जुदा होगी जब मेरी ये सांसे मुझसे।
चाहत है ये मेरी कोई सौदेबाजी नहीं, चाहुंगा तुझे ही उम्रभर बिन मांगे चाहत की तुझसे निशानी कोई।

©duggu
  #short_shyari #Chahat #nishani #kaid #umar #quaotes #Quote #quoteoftheday
d2f4ed8f672c955c8423ffe38737acc8

duggu

White सच कहते हैं तन्हाई तेरा हो जाने से डरता हूं, एक ही तो यार था मेरा बस उसके खो जाने से डरता हूं।
वो थी तो दुनियां आबाद, खुशमिजाज सी लगती थी। 
अब समझा मैं भीड़ में तन्हा रहना कैसा लगता है, दीवारों से अपना दुखड़ा रोना कैसा लगता है।
तू मेरी राह तकती मेरा इंतज़ार करती वो दौर अलग था, मेरा तुझसे तेरा उससे वो मोह अलग था।
तेरे जाने की खुशी में घर वो सजाता था, हरबार कुछ अलग सा।
सुना है घर वो सजाती है अब किसी और का, चुरा के फूल मेरी मोहब्बत के जनाजे से।
यकीं होता नहीं बेवफाई का तेरे,मगर तू खुश है गैरों की बाहों में रुसवा करके मोहब्बत को मेरे।
डर लगता था मुझे गर तू छोड़ जाएगी कभी, मर ही जाउंगा करके ये जिंदगी बस नाम तेरे।
और अब तो न मौत आती है ना जिंदगी जीने देती है, हां वफादार तो मैं ही न रहा बेवफाई तो तूने सिद्दत से निभाई।
होकर रहा इक अर्से से मैं जिसका, कहता हुं फिर भी हर वक्त उसे........ ऐ तन्हाई तेरा हो जाने से डरता हूं।

©duggu
  #alone_quotes #tanhayi #quote #quoteoftheday
d2f4ed8f672c955c8423ffe38737acc8

duggu

White ये बात अलग थी कि वो मेरे साथ खुश थी पर मेरे पूछने पर बस इतना ही कहती की छोड़ो हम बस अजनबी से,पर दोस्त तो हैं ना।
ये बात अलग थी कि वो मेरे दर्द में मुझसे पहले रो देती थी और मेरी खुशी में सबसे पहले शामिल होती थी,पर मेरे पूछने पर कि क्यू करती हो ऐसा बस इतना ही कहती की छोड़ो ना हम बस अजनबी से,पर दोस्त तो हैं ना।
ये बात अलग थी कि मेरी हर जरूरत, मेरे महसूस होने से पहले पूरा कर देती थी और हर कमी मेरे बोलने से पहले ही खत्म कर देती थी,पर मेरे पूछने पर कि ऐसा क्यूं तो बस इतना कहती कि छोड़ो ना हम बस अजनबी से,पर दोस्त तो हैं ना। 
कुछ समय पहले की बात अलग थी पर अब ये बात भी अलग थी कि हम दोस्त थे क्यूंकी शायद हम एक दूसरे के लिए अजनबी भी नहीं थे।

©duggu
  #flowers #ajnabi #dost #quote #quoteoftheday ftheday
d2f4ed8f672c955c8423ffe38737acc8

duggu

White तुम्हारा चुप और हमारा कहना कभी मिला जो, फिर बात होगी!
ज़र्द पत्तों का वो घरौंदा, कभी मिलो तो आशियां होगा!

©duggu
  #love_shayari #chup #love #pain #SAD
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile