Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2398183213
  • 54Stories
  • 1.5KFollowers
  • 10.3KLove
    0Views

Komal

I don't want to be someone's need...... I want to be someone's desire...

  • Popular
  • Latest
  • Video
d39214abbde091e2f9fc46379c93aacf

Komal

मैंने झेला हैं अपने रिश्ते में,
किसी "तीसरे" का अजाब.!!!

मुझे "शिर्क" का मतलब,
बहुत अच्छे से मालूम हैं..!!!

©Komal #alone_forever
d39214abbde091e2f9fc46379c93aacf

Komal

आंखे अक्सर दिल के जज्बात से तर _ बतर रहती है,
लबों से तो बस दुनियां जहां की बाते होती है,
एहसास ए दिल की आह से सुलगती है सांसे,
दिल ए परिंदे को जलते रहने की ख्वाहिशें बहुत होती है।

©Komal #UskiAankhein
d39214abbde091e2f9fc46379c93aacf

Komal

ये बहुत पुरानी बात नहीं
 जब मैं रोशन था, जिन्दा था......
 वो नूर था मेरे चेहरे पर
 कि हर तारा शर्मिंदा था।

©Komal #pastmemories
d39214abbde091e2f9fc46379c93aacf

Komal

Sad quotes in hindi आओ किसी के ज़िक्र से पाए सुकून ए दिल,    चलो किसी याद में आंखो को तर किया जाए।

©Komal #miss U………forever

miss U………forever

d39214abbde091e2f9fc46379c93aacf

Komal

जो कुछ भी बाकी है तुझमें,
वो नफ़रत भी निचोड़ मुझमें,
मैं कतरा हूं बह जाऊंगी,
तू बरसात तो  छोड़ मुझमें।

©Komal #Taalash
d39214abbde091e2f9fc46379c93aacf

Komal

“गिला बेरुखी का करेंगे
तुमसे फुर्सत में कभी,
पर अरजी ये भी है खुदा से
के कभी वक्त ना मिले”।

©Komal #Heart
d39214abbde091e2f9fc46379c93aacf

Komal

हर तरफ़ शोर है मगर अंदर ख़ामोशी कितनी है,
मेरी मुस्कुराहट के पीछे छुपी मायूसी कितनी है
सब कुछ लुटा दिया तुमपे इक फ‌कत जान के सिवा,
तुम्हारी फितरत में मगर एहसान फरामोशी कितनी है।

©Komal 
  #love

love

d39214abbde091e2f9fc46379c93aacf

Komal

मैं तेरी रूह हूं _ राह हूं _ या तेरा साया हूं,
मैं ख़ुद को मिटाकर _ तुझ तलक आया हूं।

हुईं हैरत जमाने को _ मेरा हाल देख कर,
हालात रोकते रहे _ मैं होकर बेहाल आया हूं।

इस बार गुज़र गया _ तो गुज़र जाऊंगा।
तोहफ़े में गुज़रा हुआ _ वहीं साल लाया हूं।

मुलाक़ात की बात पर _ वो देता है कई कई जवाब,
तेरी हर बात काटने को _ सौ सौ सवाल लाया हूं।

©Komal #withlovealways
d39214abbde091e2f9fc46379c93aacf

Komal

मैं कशमकश में हूं,
या किसी आस में हूं।

मैं ख़ुद को दूढ़ती हूं,
या तेरी तलाश में हूं।

मुझमें कोई हैं रहता ,
या मैं किसी लिबास में हूं।

तू मेरे लिए हैं जरूरी,
या मैं तेरे ख़ास में हूं।

सुकून से दूर क्यों हूं,
या मैं तेरी प्यास में हूं।

©Komal #selflove
d39214abbde091e2f9fc46379c93aacf

Komal

"_______________________________
वो किस तरह से मेरा गम समझता है,
बरसती आंखों को भी कम समझता है,
सदाएं देते हुए गला बैठ गया मेरा,
मेरी मोहब्बत को वो मेरा वहम समझता है।
_________________________________________"

©Komal #heart_of_dark
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile