Nojoto: Largest Storytelling Platform
aamirsheikh7023
  • 38Stories
  • 159Followers
  • 192Love
    836Views

Angulimaal9

  • Popular
  • Latest
  • Video
d430e8b48c60f7ad2bdafabe676f107c

Angulimaal9

हाथो में है गुलाब और ये सोचते है "आमिर"
गुलिस्तान को गुलाब दे ये रुशवाई नहीं है क्या।।
और मोहब्बत मै हम तुमको सफाई दे।
ये रूसवाई नहीं क्या।

d430e8b48c60f7ad2bdafabe676f107c

Angulimaal9

वो  अब गुस्से में भी कभी तू नहीं बोलता ।
कुछ तो असर हुआ है शहर ए लखनऊ का।।

d430e8b48c60f7ad2bdafabe676f107c

Angulimaal9

तो अच्छा।।

तो अच्छा।।

d430e8b48c60f7ad2bdafabe676f107c

Angulimaal9

तुमने भी को है मोहब्बत तो अच्छा।
तुमने भी खाए है धोखे तो अच्छा ।
तुमने भी काटी है हिजर की रात तो अच्छा।
तुमने भी काटे है रोते हुए दिन तो अच्छा।
तुमने भी मांगे ही किसी से अहसान तो अच्छा।
तुमने भी सोचा ज़िन्दगी बसर करना किसी के साथ तो अच्छा।
तुमने भी पाया है किसी को एक बार तो अच्छा।
तुमने भी खोया है किसी को एक बार तो अच्छा।
तुमने भी गुजारी है  जागते हुए सरमा की लंबी राते तो अच्छा।
तुमने भी फेके है गुलदानों के फूल तो अच्छा।
तुमने भी पहने है कांटो के ताज तो अच्छा।
तुमने भी तोड़े है किसी के खाब तो अच्छा।
तुमने भी जोड़े है किसी से हाथ तो अच्छा।
तुम भी बाप से सब कुछ छुपा जाते है तो अच्छा।
तुम भी आके छुप जाते हो मां के आंचल में तो अच्छा।
तुम भी उसके बदन को महक में खो जाते हो तो अच्छा।
तुम भी उसे सामने पा के ब्लड प्रेशर बढ़वाते हो तो अच्छा।
फिर फर्क क्या है तुझमें और मुझमें ।
तुम्ही ही उसे पा जाओ तो अच्छा।।

d430e8b48c60f7ad2bdafabe676f107c

Angulimaal9

तुझे भेजा जो खुदा ने 
अहसान है ये मुझपर।
नफिले अदा करे या तुझे देखे हम जी भर।।

d430e8b48c60f7ad2bdafabe676f107c

Angulimaal9

वो जहर देता तो निग़ाह में आ जाता ।
सो उसने वक़्त पर दवा ना दी।।
उसको मालूम है उसका दीदार ही है दवा मेरा।
सो बरसो तलक सूरत ना दिखाई अपनी।।
हम मरते रहे पाने को इक झलक उसकी।
उसने ख्वाबों में आने की जहमत नही की।।
उसकी बातो को याद करके रोते रहे कई रात।
पर  हा हमने भी आंसुओ को आने की इजाजत नहीं दी।।
उसने तोड़ा है मेरे साथ कई और का दिल।
हा उसने भी अभी तक शादी नहीं की।।
याद आएंगे उन्हें हम भी किसी रोज।
हमसे बेहतर किसी ने इश्क की अदायगी नही की ।।
मरने से पहले तेरा दीदार हो जाये।
इसके सिवा रब से कोई ख्वाहिश नहीं की।। Pooja
d430e8b48c60f7ad2bdafabe676f107c

Angulimaal9

मै तेरी खूबसूरती को बयां करके।
अपने रकीबो में इजाफा क्यूं करूं।।

d430e8b48c60f7ad2bdafabe676f107c

Angulimaal9

मरने से खुद के डरता नहीं हूं में।
पर खोने से अपनों को
डरता बहुत हूं मैं।

d430e8b48c60f7ad2bdafabe676f107c

Angulimaal9

इक झलक देख भर लेने से जिस शख्स की चाहत हो जाये।
उसको परदे में भी पहचान लिया जाता है।।

d430e8b48c60f7ad2bdafabe676f107c

Angulimaal9

मोहब्बत से नफ़रत है तो इक बात जान लो जां ना।
गर मोहब्बत ना होती तो तू भी ना होती।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile