Nojoto: Largest Storytelling Platform
rabishkarnwal8828
  • 25Stories
  • 4Followers
  • 162Love
    50Views

RABISH KARNWAL

  • Popular
  • Latest
  • Video
d4369ca13b990c84dec09b31ac977f19

RABISH KARNWAL

🌺🌺🌺🌹🌹🌹🌹💐💐💐

UPSI में हमारे टेलीग्राम ग्रुप ALL EXAM HUBS से लगभग 50 से ज्यादा छात्रों का चयन हुआ है ।
यह अपने आप मे बहुत गर्व की बात है कि भविष्य में अपने प्रदेश को मिलने वाले SI किसी न किसी माध्यम से हम से जुड़े रहे , चाहे वह टेस्ट सीरीज हो या क्विज या फिर महत्वपूर्ण नोट्स व डेली क्विज मूल्यांकन हो । 

🌺🌺🌺🌹🌹

में हमारे उन सभी UPSI में चयनित साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ और साथ ही साथ उन सभी का धन्यवाद भी देता हूँ कि जो वह इतने समय  हमारे ग्रुप से जुड़े रहे व आगे भी जुड़े रहेंगे । 

🌹🌹🌹🌹🌹

साथियों जैसा कि आपको पता है कि आगामी 25 अप्रैल से आपके डोकोमेंट्स वेरिफिकेशन होने है तो आप सभी अपने सभी डोकोमेंट्स को रेड्डी कर लीजिए , अगर किसी डोकोमेंट्स मे कोई दिक्कत है तो उसके लिए एक एफिडेविट बनवा लीजिए ।
हमें आशा है कि आप सभी साथी UPSI की ट्रेनिंग के लिए जरूर स्लेक्ट होंगे और साथ ही साथ आप सभी को ट्रेनिंग के उपरांत जल्द ही थाने आवंटित कर दिए जाएंगे ।
🌺🌺🌺🌺

में आशा कर सकता हूँ कि जिस तरह आप अपनी पढ़ाई के प्रति ईमानदार थे ठीक उसी प्रकार आप अपने कर्तव्यों के प्रति भी ईमानदार होंगे और अपने संज्ञान में आने वाले सभी मामलों को कानूनी रूप से हल करेंगे । 

🌹🌹🌹

आप सभी का उज्जवल भविष्य हो हम ऐसी कामना करते है और आप जब रिटायर हो तो आप पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी हों ।

अंत मे फिर आप सभी हमारे दरोगा साथियों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं , आपका जीवन खुशमय-मंगलमय हो और आप लगातर आगे बढ़ते रहे ।
धन्यवाद☺️

में आपका दोस्त 
रबिश कर्णवाल ☺️
@ALLEXAMHUBS

©RABISH KARNWAL #Memories
d4369ca13b990c84dec09b31ac977f19

RABISH KARNWAL

समस्त देशवासियों को राष्ट्रपिता, शिक्षा के अग्रदूत, क्रान्तिसूर्य #ज्योतिबा_फुले_जयंती की मंगलकामनाएँ। आधुनिक भारत के निर्माण की पहली परिकल्पना, महात्मा फुले ने ही की थी। यही वजह है कि बाबा साहेब ने बुद्ध और कबीर के साथ महात्मा फुले को अपना गुरु माना।

©RABISH KARNWAL #PulwamaAttack
d4369ca13b990c84dec09b31ac977f19

RABISH KARNWAL

ये जीवन एक मेला है सब किसी न किसी की खोज में लगे है ,सब दूसरों में खुशियां तलास रहे ,
 लेकिन अगर वास्तव में खुशियां पानी है तो किसी अन्य की खोज न करके खुद की खोज करो,
 अगर आपने खुद को खोज लिया तो दुनियां की सभी खुशियां आपके सामने होंगी ,
ओर दुनियां के सबसे खुश व्यक्ति आप होंगे ।

©RABISH KARNWAL #NAPOWRIMO
d4369ca13b990c84dec09b31ac977f19

RABISH KARNWAL

कागज के रिश्ते हमेशा कागजी ही होते है , 
लोग दिखावा करते है बस झूठी संवेदना देते है , 
रिश्ते हमेशा अपने खून के ही साथ रहते है बाकी सब टाइम पास होते है ।
बस इतना ही कह रहे है किसी की भावनाओं से ना खेलो ,क्या पता वो खुद से ज्यादा तुम पर विश्वास करता हो ।

©RABISH KARNWAL #Memories
d4369ca13b990c84dec09b31ac977f19

RABISH KARNWAL

खुद जल रहे है ताकि आने वाली पीढियां प्रकाश में रह सकें।

©RABISH KARNWAL #ujala
d4369ca13b990c84dec09b31ac977f19

RABISH KARNWAL

साला एक बात तो सच है ,
लोग सच कहा करते थे की खुशियों में सब साथ रहते है ,लेकिन जैसे है दुःख की घड़ी आती है तो सब साथ छोड़ देते है।
हम इसको मजाख समंझा करते थे ,
 पर जब खुद पर बन आयी है तो पता चला वो लोग सच कहा करते है ।

©RABISH KARNWAL #alone
d4369ca13b990c84dec09b31ac977f19

RABISH KARNWAL

में तो नकली दुश्मनों से लड़ रहा था ,असली दुश्मन तो मेरे देश मे है । 
जिनसे अकेले बाबा साहेब अंबेडकर लड़ रहे है। अगर में जेल से छुटा तो ,आजीवन बाबा साहेब के साथ रहते हुए ,इन शुद्र भारतीयों की आजादी के लिए लड़ता रहूँगा।
शहीद भगतसिंह 
( जेल डायरी, पुस्तक :- में नास्तिक क्यों हूँ )

©RABISH KARNWAL #shaheeddiwas
d4369ca13b990c84dec09b31ac977f19

RABISH KARNWAL

पानी कितना ही कीमती क्यों न हो एक सीमा के बाद घड़ा उसे लेने से इंकार कर देता है. मनुष्य के अलावा हर कोई इंकार कर देता है. हम मन को भरते ही जाते हैं. इच्छा, देखा-देखी, नित नए सुख की चाह हमें रिक्त होने ही नहीं देती!

©RABISH KARNWAL #Hum #Right 

#youandme
d4369ca13b990c84dec09b31ac977f19

RABISH KARNWAL

अक्सर हम उन्हीं लोगों से अपनी मजाख बनवाते है , जिन्हें हम कमज़ोर लम्हों में अपनी सारी सच्चाई सौंप देते है ।

©RABISH KARNWAL #Love #L♥️ve #Life 

#holdinghands

Love L♥️ve Life #holdinghands #लव

d4369ca13b990c84dec09b31ac977f19

RABISH KARNWAL

साथियों अक्सर सभी लोग अपने अंदर के व्यक्तित्व को न जानकर अन्य लोगो के पीछे दौड़ाते रहते है ,सोचते है में ऐसा होता तो में भी ये करता , में वैसा होता तो में भी ये करता , पर वास्तविकता क्या है यह कोई पहचानने की कोशिश नही करता , आज जिन लोगो के पीछे आप दौड़ रहे हो उन्होंने समय रहते अपने व्यक्तित्व की पहचान की है ,और उसके अनुसार अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाया है तभी आज आप उनको सम्मान दे रहे हो , मित्रों अगर हमें भी दूसरों को अपने पीछे दौड़ाना है तो सबसे पहले हमें अपने व्यक्तित्व की पहचान करनी होगी और उसके अनुसार ही अपने आगमी सभी कार्यों को करना होगा , चाहें वह पढ़ाई हो, नोकरी हो , बिजनेस हो या फिर कोई अन्य कार्य हो , जब तक आप उसमे अपना 100% नही दोगे तब तक आप सफलता से वंचित ही रहोगें ,और जिस दिन आपने उसमें अपना 100% दे दिया तो दुनिया की कोई ऐसी ताकत नही जो आपको हरा सके , फिर देखना लोग अपने आप आपको फॉलो करने लगेंगे।

©RABISH KARNWAL #Drown
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile