Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikkisingh6528
  • 110Stories
  • 21.0KFollowers
  • 17.9KLove
    2.7LacViews

shraddha singh

Jaunpuriya girl ❤️Mom Dad😘 My Life❤ 🎶Music Lover🎶🎧 😋Ice Cream Lover 🍧🍨 🥰Tea lover☕☕☕☕

  • Popular
  • Latest
  • Video
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

New Year 2025 
नया साल आया, नई रौशनी लाया,
सपनों के आँगन में नई उम्मीदें छाया।
बीते साल की यादें संग सजा लो,
आने वाले कल को गले लगा लो।

चमकते सूरज सी हो हर सुबह तुम्हारी,
चांदनी रातों सी हो हर रात प्यारी।
हर कदम पर मिलें सफलता के फूल,
दिल हो खुशियों से, और दुनिया रंगीन गुल।

चलो लिखें कहानी नई,
जिंदगी के सफर में रवानी नई।
नया साल लाए सुख और शांति,
हर दिल में हो प्यार की ज्योति जलती।

नव वर्ष मंगलमय हो!

©shraddha singh #Newyear2025
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

Unsplash साल का आख़िरी पन्ना पलटने को है,
सपनों का एक और सितारा बुझने को है
ख़ुशियाँ थीं, कुछ ग़मों की कहानी भी थी,
हर लम्हे में छुपी ज़िंदगी की निशानी भी थी

आओ इस साल को विदा करें मुस्कान के साथ,
नए साल में बढ़ाएं ख़ुशियों की बात
जो छूट गया, उसे सबक बना लेंगे,
जो पाया नहीं, उसे सपना बना लेंगे

नई उम्मीदों का दीप जलाने का वक़्त है,
बीते साल को गले लगाकर आगे बढ़ने का वक़्त है
साल का आख़िरी दिन यही सिखाता है,
हर अंत में एक नया आरंभ आता है।

©shraddha singh #Book
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

Unsplash न मोहब्बत न दोस्ती के लिए
वक्त रुकता नहीं किसी के लिए

दिल को अपने सज़ा न दे यूँ ही
इस ज़माने की बेरुखी के लिए

कल जवानी का हश्र क्या होगा
सोच ले आज दो घड़ी के लिए

हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ
अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए

वक्त के साथ साथ चलता रहे
यही बेहतर है आदमी के लिए

-

©shraddha singh #snow
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

White दिये की लौ सी जलती जा रही हूँ.
अँधेरे में ही ढलती जा रही हूँ.

न जाने रास्ता कब खत्म होगा, 
थके कदमों से चलती जा रही हूँ.

मुझे मंज़िल की चाहत भी नहीं है, 
मगर गिरती संभलती जा रही हूँ.

वो कहता है तुम्हारे सामने हूँ, 
मैं इन आँखों को मलती जा रही हूँ.

किसी को दोष देकर क्या करूँगी.
चलो मेरी है गलती, जा रही हूँ!

©shraddha singh #Emotion
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

Unsplash तुम तो चले गए किसी अपने को अपना मानकर
हम कहा जाएं तुम्हारी हकीकत जानकार
माना की तेरी याद बहुत याद आती है
खुदको रोक रखा है तुझे गैर मानकर

मेरी आंखों मैं आंसू तेरी निशानी है 
तुझे माफ भी किया है निर्दोष मानकर

मैं अपने दिल का किस्सा सुना भी देती
मगर क्या करोगे तुम मेरी कहानी जानकार

लौटा दो कुछ सांसें जो मेरी बाकी बची है
जिंदगी चल रही है इसी को अपनी रवानी मानकर

मैं कुछ देर तक क्यों तुझे सोचती रहती हूं 
भूलना बेहतर है इन बातों को पुरानी मानकर

©shraddha singh #LibraryOfMoods
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

White बंद कमरा है , खुली अलमारी है 
खाली पड़ी ये चार दीवारी है 
दिल के दरवाजे पे तु दस्तक दे 
कई राते मैने तन्हा गुजारी हैं 
ये आंखे तरसती है तेरे दीदार को 
इस दिल को चाहत तुम्हारी है 
अब धड़कनों पे इख़्तियार नही
खुद से कैसे ये जंग हारी है
मै इसलिए खुद खुशी कर ना पाया 
क्युकी मेरे ऊपर कई जिम्मेदारी है
ए मोहब्बत तूमने क्यू समझा नही
तुझमे बस्ती ये जान हमारी है.

©shraddha singh #love_shayari
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

Unsplash फ़र्क है 
साक्षर होने और शिक्षित 
होने में 

फ़र्क है 
समझदार दिखने और समझदार 
होने में 

फ़र्क है 
इंसान दिखने और इंसान 
होने में 

फ़र्क है 
फिक्रमंद दिखने और फिक्रमंद 
होने में 

फ़र्क है 
रिश्ते दिखाने और रिश्ते 
निभाने में 

फ़र्क है 
दिखने में और सच में वैसे 
होने में 

फ़र्क है .
विश्वास करने और विश्वास 
होने में 

फ़र्क है 
सुंदर दिखने और सुंदर 
होने में 

फ़र्क है 
होने में और ना
होने में .

©shraddha singh #Book
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

Unsplash जिन्दगी अगर ख्वाब हुई तो,
मौत अगर लाजवाब हुई तो.
तुम्हें लगा खामोश हूँ मैं,
खामोशी मेरी आवाज हुई तो.
मैं यहाँ सबसे नाराज हूँ,
जिन्दगी मुझसे नाराज हुई तो.
वो बोला मोहब्बत नहीं तुम्हें,
मैं बोली बेहिसाब हुई तो.
मुस्करा रही हूँ तेरे सामने,
ये आँखे तेरे बाद रोईं तो.
मैं समझी हूँ कि तुम आए हो,
ये अगर फिर तेरी याद हुई तो.
वो कहता है कितना ही लिखा होगा,
मैं बोली पूरी किताब हुई तो.📖
तुम्हें यह बस शायरी लगी ,
अगर ये मेरे दिल की आग हुई तो.

©shraddha singh #Feeling
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile