Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikkisingh6528
  • 127Stories
  • 21.0KFollowers
  • 18.2KLove
    2.7LacViews

shraddha singh

Jaunpuriya girl ❤️Mom Dad😘 My Life❤ 🎶Music Lover🎶🎧 😋Ice Cream Lover 🍧🍨 🥰Tea lover☕☕☕☕

  • Popular
  • Latest
  • Video
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

Unsplash ख़्वाब आंखों में जगाया कर,
दिल को थोड़ा सा बहलाया कर
रास्ते तन्हा नहीं होते कभी,
कदम अपने तो बढ़ाया कर

आइने में खुद को देख के बोल,
"तू हीरा है," ये दोहराया कर
ग़म की परछाई से मत डर,
खुशियों की धुन गुनगुनाया कर

चाय ठंडी न हो जाए तेरी,
उसमें इश्क़ को घोल लाया कर
सितारों से दोस्ती कर ले तू,
रात को खुलकर मुस्काया कर

ज़िंदगी शिकवे नहीं सुनती बहुत,
कभी इसका शुक्र मनाया कर
जो भी है, जैसा है, काफी है,
खुद को बस यही समझाया कर

©shraddha singh #snow
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

White “सीरत क्या सूरत है 
वो तो ममता की मूरत है.
पांव छूए और काम हो गया
“माँ” खूद में शुभ “मुहूर्त” है .

©shraddha singh #good_morning_quotes
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

Unsplash 

कुछ रूठे रूठे से लगते हो.
 तुम कहो तो मैं मनाऊं क्या.
दिल का हाल बहुत बुरा है.
  तुम कहो अगर तो मैं तुम्हें सुनाऊं क्या.
 
तुम कहते हो प्यार कम है मेरा.
  तुम कहो अगर मैं जताऊँ क्या.
 
अफसोस के तुम कुछ कहते ही नहीं.
 कहते हो साथ हो पर रहते ही नहीं.
 
दिल में दर्द है कितना...
 तुम्हें _रो के दिखाऊं

©shraddha singh #library
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

Unsplash आखें रख दूं तुम्हारे चेहरे पर
उम्रभर फिर ना इन्हें हटाऊं में.

पास तेरे सुकून मिलता है
दूर तुझ से कभी ना जाऊं में.

तेरी आखें हैं या समंदर हैं 
तेरी आंखों में डूब जाऊं में.

मुझ को रख लो ना पास तुम 'दिल' के 
गम की दुनिया में कही‌खो ना जाऊं में.

मेरी दुनिया है तुम से ही हम-दम 
तुम से बिछड़ूं तो मर ही न जाऊं में.
 
"चाहत की सारी हदों को तुम पर खत्म करना चाहती हूं.
तुम्हारे सिवा अब इस जहां में कोई इश्क नहीं चाहती हूं.

©shraddha singh #snow
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

White तुम्हारे नहीं होते हुए भी.
सिर्फ़ तुम्हारा होना इश्क़ है
तुमसे दूर रह कर भी .
तुम्हारे करीब होना इश्क़ है .
उम्मीदें टूट जाने पर भी .
सिर्फ़ तुमसे ही उम्मीद करना .इश्क़ है .. 
तुम पर मरते हुए भी .
तुम्हारे लिए ही जिए जाना इश्क़ है .
तुमको ही सोचना इश्क़ है.
तुम्हारे लिए ही सोचना इश्क़ है.
तुम्हें खोकर भी तुम्हारा इंतज़ार करना इश्क़ है.
खुद को भूलकर हर दुआ में तुम्हें मांगना इश्क़ है.
खामोशी में भी तुम्हें सुन लेना इश्क़ है.
भीड़ में भी सिर्फ़ तुम्हें देख पाना इश्क़ है.
हर दर्द के पीछे तुम्हारी मुस्कान ढूंढना इश्क़ है.
और जो हर बार टूटकर भी ज़िंदा रहे.
वो सिर्फ़ इश्क़ है.

©shraddha singh #love_shayari
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset थोड़ा सोचूँ फिर एक बात लिखूं, 
जज़्बात लिखूं या हालात लिखूं..

तेरे इश्क को अपने साथ लिखूं,
या मेरे हाथों में तेरा हाथ लिखूं..

तुझे देखूँ फिर तेरी बात लिखूं, 
तारीफ लिखूं या फ़रियाद लिखूं..

तेरे पीछे खुद को आबाद लिखूं,
या तन्हाई में खुद को बर्बाद लिखूं..

तुझे दिन या खुद को रात लिखूं, 
बता आज कौनसी बात लिखूं..

©shraddha singh #SunSet
d558b7e91facda26fd6d030c0cb2a4f4

shraddha singh

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset उलझा हुवा सवाल है अब मेरी जिंदगी.🌸.

देखूं कभी करीब से तुझको ए जिंदगी
होता नही यकीं अब तुझपे ए जिंदगी,
वो भी क्या हसीं ख्वाब थे मेरे अतित के
उलझा हुआ सवाल है अब मेरी जिंदगी,

खुद से ही करती बात हूँ, रातों को जागकर
करती हूँ एक सवाल में खुद से ही आजकल,
क्या पाया तूने,खोया भी क्या, मुझको ये बता
क्यों शून्य पे सवार है ये मेरी ज़िंदगी,

कागज भी है,कलम भी है, अब मेरे हाथ में
यादों की एक बारात भी है मेरे साथ में,
लिखना भी चाहूँ, क्या में लिखूं तेरे बारे में
पलटी हुई दवात सी है अब मेरी जिंदगी,

©shraddha singh #SunSet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile