Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7846267703
  • 8Stories
  • 22Followers
  • 65Love
    0Views

आर्य सुमित

मुसाफ़िर

  • Popular
  • Latest
  • Video
d584dbdcaaae801439ec35b986958360

आर्य सुमित

सिर्फ तेरे लिए धड़कती मेरी धड़कन है,
तेरे बिन क्या अजब ये खालीपन है ।।
.
जैसा चाँदनी का अम्बर में घुल जाना,
बिल्कुल वैसा ही है मेरा
तुझे देखकर पिघल जाना ।।
नदी के किनारे बैठकर लिखते रहना 
बस मुझमे बाकी ये पागलपन है ,
सिर्फ तेरे लिए धड़कती मेरी धड़कन है,
तेरे बिन क्या अजब ये खालीपन है ।। मेरा खालीपन

मेरा खालीपन

d584dbdcaaae801439ec35b986958360

आर्य सुमित

 समझ गए है हम

समझ गए है हम

d584dbdcaaae801439ec35b986958360

आर्य सुमित

रात वाली बात

रात वाली बात

d584dbdcaaae801439ec35b986958360

आर्य सुमित

चल चला चल ,
बंदे तू चल चला चल ।।

रुकना तेरे लिए पाप है,
शॉर्टकट एक अभिशाप है ।।
मंज़िल जरूर मिलेगी 
आज नही तो कल ,
चल चला चल 
तू बंदे चल चला चल ।।

लक्ष्य एक हो तेरा,
इरादा नेक हो तेरा ।।
पत्थर में मत खोजना,
तेरे अंदर ही है
हर समस्या का हल,
चल चला चल
बंदे तू चल चला चल ।। चल चला चल

चल चला चल

d584dbdcaaae801439ec35b986958360

आर्य सुमित

कोई खमोश होकर कुछ बोल गया था 
अपनी चुप्पी से कई राज खोल गया था
.
ऐसी भी क्या मजबूरी थी
सवाल गूंजता है आज तक 
क्यो बनाई उसने दूरी थी 
मेरी इंसानियत को जात-पात में तौल गया था
कोई खमोश होकर कुछ बोल गया था 
अपनी चुप्पी से कई राज खोल गया था
.
सोचता हूँ
दूर जाकर याद तो आयी होगी
मिलने की एक बार रब से फ़रियाद लगाई होगी
शायद मैं ही गलत वक्त पर 
अपने दिल की बात बोल गया था
कोई खमोश होकर कुछ बोल गया था 
अपनी चुप्पी से कई राज खोल गया था राज

राज

d584dbdcaaae801439ec35b986958360

आर्य सुमित

सब कुछ पता होने के बाद भी 
क्यो तेरे यादों में खोया करता हूँ ।
पता है अब नही आएगा वापस लौटकर
फिर भी "क्यो कैसी" उधेड़ बुन में
देर रात सोया करता हूँ ।। याद

याद

d584dbdcaaae801439ec35b986958360

आर्य सुमित

लिखने के लिए बात अधूरी सी है 
उसके बिना ये रात अधूरी सी है ।।
खोजता रहता हूँ,
पता नही किसको अपने अंदर 
पर ये दुनिया ढूंढती है उसको
कभी मस्जिद तो कभी मंदिर 
इसलिए लोगो से मेरी 
थोड़ी दूरी सी है,
उसके बिना ये रात अधूरी सी है ।। ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

d584dbdcaaae801439ec35b986958360

आर्य सुमित

हसरतों को चाँद की खूँटी पे टांग आये हैं, इस बार खुदा से कुछ  माँग आये है ,
सदा खुश रहना 
अपनी ज़िंदगी में पागल
हम अरमानो का पेड झांग आये है ।। done

done


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile