Nojoto: Largest Storytelling Platform
dhruvt3525859399654
  • 28Stories
  • 5Followers
  • 201Love
    769Views

Diwakar Tripathi

कला से सारा ब्रम्हांड परिभाषित है |

  • Popular
  • Latest
  • Video
d5ba23571e5606ecec610f0861a1bd1c

Diwakar Tripathi

हर कोई खींचेगा चरित्र तुम्हारा अपनी नज़रों से,
कोई कायर समझेगा तो कोई बलवान,
कोई जानेगा तुम्हारी दु:खती रग, 
तो कोई जिजीविषा के लिए 
देगा तुम्हे सम्मान,
कइयों की नज़रों में हारे हुए होगे तुम,
कइयों की कहानियों में दरकिनार होगे तुम,

होगे सिरफिरे तुम, कइयों के लिए, 
तो कोई संजीदा समझेगा,
रंजीदा मत होना,
लोग तो यूं ही दावा करते हैं,
सबको जानने का ,पहचानने का,
पर जब वो लोग खुद से मुखातिब होते हैं अकेले मे,
तो डरते हैं, ख़ुद से खुद को जानने में।

पर  तुम्हे ये साहस करना होगा,
ख़ुद का मूल तुम्हे जानना होगा,
देखना होगा तटस्थ हो,
ख़ुद को ख़ुद की नज़रों से,
फिर जो मिले स्वीकारना होगा उसे,
वैसा ही जैसा है,
 वो चरित्र तुम्हारा है।

©Diwakar Tripathi #GoldenHour
d5ba23571e5606ecec610f0861a1bd1c

Diwakar Tripathi

शब्द,
 रूठ गए हैं मुझसे,
चाहते हैं आना, पर मानस 
पर दस्तक न देते हैं,
उन्हें व्यस्तता बिल्कुल नहीं भाती,
कहते हैं,
 सहज होना होगा मुझे,
हटाना होगा ये पर्दा समझदारी का,
अबोध होना होगा और निश्चल भी, 
जब मन की लहरें शांत होगी,
और,
ख़ुद को स्वयंभू ना मानोगे,
तो सोचेंगे आने का ।

©Diwakar Tripathi शब्द

शब्द #Poetry

d5ba23571e5606ecec610f0861a1bd1c

Diwakar Tripathi

सुनो कुछ ना कुछ लगा रहेगा ......

सुनो कुछ ना कुछ लगा रहेगा ...... #Poetry

d5ba23571e5606ecec610f0861a1bd1c

Diwakar Tripathi

जीना है तो रचना होगा,
 नित ख़ुद की राह भी गढ़ना होगा,
 चुनौतियां तो लाज़िम है,  
अपना मान उन्हें बढ़ना होगा।

संशय भी तो ब्रह्म  रचित है, 
कुहासा बन मन पर छायेगा।
तुम एक बार बस दो ग़ज नापो, 
कितना भी हो छट जाएगा। 

सृजन से सृजित मन ना विचलित होगा, 
नए द्वार वो खुद खोलेगा, 
खुद को बस मान के संबल, 
तुम्हें अडिग हो टिकना होगा।

जीना है तो रचना होगा...... 

 कभी स्वांग भी करना होगा, 
कभी दंभ भी भरना होगा, 
मन रूपी बालक को समझाने, 
तुम्हें जतन भी करना होगा। 
देखो ये कहीं हार ना माने,
 जग प्रपंच को ना पहचाने, 
इसकी माया से बिरक्त हो, 
अपनी धुन मे रमना होगा। 

जीना है तो रचना होगा...
🙏🙏🙏

©Diwakar Tripathi walk alone on path

#alone

walk alone on path #alone

d5ba23571e5606ecec610f0861a1bd1c

Diwakar Tripathi

चलो ठहर जाएँ ज़रा
इक दरख्त के नीचे
दो पल
तो चैन आए 
धूप की इन्तहा है
जैसे सूरज तकरार किए बैठा है ।

©Diwakar Tripathi #Nature
d5ba23571e5606ecec610f0861a1bd1c

Diwakar Tripathi

#motivation #Life #inspirational
d5ba23571e5606ecec610f0861a1bd1c

Diwakar Tripathi

#inspirational #Motivational #Fight #Hindi
d5ba23571e5606ecec610f0861a1bd1c

Diwakar Tripathi

तुम कल्पना से परे ब्रह्मांड पर भी, 
तुम सुरों से सजी लता पर भी, 
तुम काव्य पंक्ति महादेवी की, 
तुम बछेंद्री के हिम अंकित पग भी। 

तुम लक्ष्मीबाई की तलवार हो, 
तुम ही गार्गी का ज्ञान सार हो, 
तुम प्रेम हो निश्चल राधा का, 
तुम ही सावित्री का तप हो।

 जीवन का लालन-पालन भी, 
सिर्फ तुम ही कर सकती हो, 
अपनों को ख़ुद से आगे, 
सिर्फ तुम ही रख सकती हो, 
हर परिस्थिति को हंसकर, 
सिर्फ तुम ही सह सकती हो, 
हाँ सीता बन अग्नि परिक्षा, 
सिर्फ तुम ही दे सकती हो।

©Diwakar Tripathi #adishakti
d5ba23571e5606ecec610f0861a1bd1c

Diwakar Tripathi

#Hindi #hindi_poetry #ramdharisinghdinkar #motivate
d5ba23571e5606ecec610f0861a1bd1c

Diwakar Tripathi

#Hindi #Poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile