Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivshaktikumar6731
  • 25Stories
  • 118Followers
  • 148Love
    0Views

SHIV SHAKTI KUMAR

peot

  • Popular
  • Latest
  • Video
d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

कैसी खुशी

ये मुस्कुराहट जिसने  दिया 
बदले उसने आँसू ही लिया
 हक था उसे कुछ कहने का  हमे 
मेरी खुशी के लिए गम ही लिया ।

 मंदिर मस्जिद से गुजर सही 
खुदा को मैन देखा ही नही 
  उसको जो पाया ऐसा लगा   
मेरा ख़ुदा और खुदाई यही । 
 
एक पल की बाते में  सपना देखा
 हर मुस्कुराहट  पर उसका ही रेखा
उसका खुशी गम में न बदले
 बना दे खुदा  अब ऐसा ही रेखा  । कैसी खुशी ।

कैसी खुशी ।

d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

प्यार की खुशी 

हमेशा तू छाव बनकर के रहती
वृक्षो की हमको जरूरत न होती
यदि धूप में मैं जल जाऊ तो 
तू वर्षा बनकर बरसती तो होती।

तुझ देख कर मुझ को ऐसा लगा
जैसे जमीं पर असमा आ गया 
खुशी का ठिकाना न मुझ में रहा
तुझे पाकर मैं पागल हो गया

खुशी की तलाश में  गम न मिले
पी न सकूँगा वो जल न मिले
जीना मरना सब तेरे ही संग
 अकेले मुझको स्वर्ग भी  न मिले ।

मेरे  मन के दर्पण  में तुही सदा
बदलने  से  न  बदलता  अदा
कुछ भी करु मैं योगी भी बने मैं
हटता न चेहरा तेरा मन से सदा  ।

कवि  शिव शक्ति कुमार प्यार की ख़ुशी

प्यार की ख़ुशी

d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

दर्द में भी तू 

ना तुम से शिकायत है 
 तेरा मेरा बस आहत है 
 कैसे बताऊ तुझ को मैं
 तु मेरे लिए एक चाहत है 

तेरे इश्क़ मैं लूट गया
हर गम को मैं भूल गया
आज मेरे  तु पास तो आ 
हर रिश्ता मेरा छूट गया दर्द  में भी तू

दर्द में भी तू

d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

दिल में लगाई  आग जो 
वर्षो से जल रही है।
हवा की झोका चल रही
फिर भी न बुझ रही है। दिल की जलन

दिल की जलन

d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

तू जा न न  रे मुझे छोड़ के 
खुश नसीब हूँ मै दूर जाकर के ।

नजरे तुझे ढूढें एक नजर 
पास आ जा तु इधर उधर।

सब गुजरे है इस राह से
खबर बेखबर है इस चाह से। दूरी में भी चाह

दूरी में भी चाह

d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

ऐसा  प्यार  मेरा

उसने मुझे जो कुछ दिया 
 बदले में वो कुछ न लिया
ऐसा मेरा प्यार है हाँऐसा मेरा प्यार है।
मुझसे वो दूर होती गई
शिकवा शिकायत भूल ही गई।
ऐसा मेरा प्यार है हाँ ऐसा मेरा प्यार है
जख्म उसे मैं देता गया
बदले में वो कुछ न किया 
ऐसा मेरा पयार है हाँ ऐसा मेरा प्यार है ऐसा मेरा प्यार है

ऐसा मेरा प्यार है

d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

जरूरत भर का प्यार है
ऐसा  बना  संसार है  ।
कैसे समझाऊ तुझको मैं
दिल कितना लचार है ।
जिसके लिए दिन रात मरे
पल भर में जो मुह फेरे।
दिल मेरा यह माने न
दुनिया के आगे है खड़े। अंदाज प्रेम की

अंदाज प्रेम की

d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

मन को लुटाए प्रियसी
तन  भी  लुटाए  है। 
एक अधिकार दे
 सिंगार क्यों छपाए है। अधिकार

अधिकार

d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

एक झलक देख उसे मैं कितना खुश हो जाता हूँ।
एहसास नही उसको फिर भी सारे दुख भूल जाता हूँ
आज खफा होकर मुझ से वो कितनी दूर रहती है
कैसे कहूँ मैं जख्म तेरा  मेरे अंदर ही बसती है।
तू सोचती है  हर पल मैं कितना खुश रहता हूँ।
फूल की तन्हाई डाली से पूछो कैसे सह जाता है। एहसास मिलन की

एहसास मिलन की

d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

बारिश   प्यार को झूठा बतना 
कितना आसान  है।
तड़पता दिल ही बतावे 
उनके बिना बेजान है।
धरती   के   प्यार   में
असमा    को    छोड़ा
धरती   से    लिपटके
स्नेह     है      जोड़ा प्रेम धरती और बारिस की

प्रेम धरती और बारिस की

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile