Nojoto: Largest Storytelling Platform
alfaazdeepali6812
  • 42Stories
  • 5Followers
  • 387Love
    480Views

Alfaazdeepali deep

I'm Deepali writing shayari & poetry 🖤 you tube channel:- @AlfaazDeepali deep🔔

https://youtu.be/2AA8FALdPJQ

  • Popular
  • Latest
  • Video
d6885ca0dbfd918208bb8f726035e0f5

Alfaazdeepali deep

हर मंदिर में मन्नत मांगी थी
हर मस्जिद में माथा टेका था
हर गुरुद्वारे में अर्जी लगाई थी
हर चर्च में मोमबत्ती जलाई थी 
इक तुझे पाने के खातिर,
ना जाने कहां कहां आश लगाई थी!
🥀❤️‍🩹🍁

©Alfaazdeepali deep #TereHaathMein #br💔ken

#TereHaathMein br💔ken

d6885ca0dbfd918208bb8f726035e0f5

Alfaazdeepali deep

था कोई जिसे बहुत माना था!
मेरे टूटे हुए टुकड़ों को समेट,
जिसने एक एक करके जोड़ा था!
मेरे चेहरे पे हसीं लाया,मुझे बेवजह खुश रहना सिखाया था
मुझे रोता देख उसका भी गला नम हो जाया करता था!
कभी प्यार नहीं जताया गलियों से ही मनाया करता था
उसने मुझे कभी हक नहीं दिया फिर भी मैंने हर बार दिखाया था!
मनाना नहीं आता उसको मुझे,पर मुझे रूठने भी नहीं दिया करता था!
दिला दिया करती थी बात बात पर गुस्सा,सुना दिया करती थी मनचाहा
फिर भी कभी मुझको इग्नोर नही किया करता था!
उससे बोलने के लिए कुछ सोचना नहीं पड़ता था,
था एक वक्त ऐसा भी जब वो मेरी हर बकवास बड़े आराम से सुना करता था!
उसको देख मैने फिर से भरोसा करना सीखा था,
वो मेरा आखिरी विश्वास था!
वो नहीं जानता मैने उसको कितना ख़ास माना था,
अपना नहीं था वो लेकिन मैंने उसको अपनो से भी ज्यादा माना था!
उससे एक अतरंगी सा रिश्ता था...
वो प्यार नहीं यार था मेरा!
हां अब सब बदल गया,
अब समेटने को टुकड़े तक नहीं बचे!
आखिरी विश्वास भी टूट गया मेरा,
अब कोई ख्वाब नहीं बचे!
🥀❤️‍🩹

©Alfaazdeepali deep
d6885ca0dbfd918208bb8f726035e0f5

Alfaazdeepali deep

मेरे हिस्से कभी नहीं आया प्यार,
मैने बस लुटाना सीखा!
मेरे हिस्से कभी नहीं आया अपनापन,
मैने बस बनाना सीखा!
मेरे हिस्से कभी नहीं आया हक,
मैने बेवजह जताना सीखा!
मेरा हिस्सा कभी नहीं हुआ सम्पूर्ण,
 मुझे सब अधूरा मिला!
🙃🍁❤️‍🩹

©Alfaazdeepali deep #feelings
d6885ca0dbfd918208bb8f726035e0f5

Alfaazdeepali deep

हिंदी लिखने वाले,पढ़ने वाले
  और हिंदी से प्रेम करने वाले
        सभी को
                      हिंदी दिवस
                                की शुभकामनाएं!
                   ✍️📖✍️

©Alfaazdeepali deep #Hindidiwas
d6885ca0dbfd918208bb8f726035e0f5

Alfaazdeepali deep

कभी कभी उलझी हुई पहेली जैसी लगती है,
कभी सुलझा हुआ सवाल
कभी कभी बेहद मासूम लगती है,
कभी  चालबाज
कभी कभी पराई लगती है,
तो कभी अपनी कोई ख़ास
कभी कभी  पूरी कहानी लगती है,
तो कभी अधूरी किताब
 कभी कभी बेहद खुश लगती है
और कभी बेहद उदास
कभी कभी बेहद पागल लगती है,
तो कभी बेहद समझदार 
कभी कभी आसानी से बातों में आ जाती है,
तो कभी किसी की बाते नहीं आती रास 
कभी कभी  सबसे रिश्ते रखती है,
तो कभी अकेलापन ही आता है रास!
वो लड़की, कितनी अलग लगती है
वो लड़की,कितनी अलग लगती हैं!

©Alfaazdeepali deep #kitaab
d6885ca0dbfd918208bb8f726035e0f5

Alfaazdeepali deep

जो ऊपर से दिखते हैं ,ज़रूरी नहीं अंदर से भी वहीं
लोग तो कह देते हैं ,तुम्हारी जिंदगी में कोई गम नहीं!
😊💔🥀

©Alfaazdeepali deep
  #Kaarya
d6885ca0dbfd918208bb8f726035e0f5

Alfaazdeepali deep

कभी कभी बहुत हारा सा महसूस करती हूं,
तेरे होते हुए भी प्यारे बेसहारा सा महसूस करती हूं!
🥲🥀💔

©Alfaazdeepali deep
d6885ca0dbfd918208bb8f726035e0f5

Alfaazdeepali deep

तुमने तो ढूंढ लिया हमसफर नया,
हम तुम्हारी यादों में सफ़र करते है!
कैसे थाम लिया तूने हाथ किसी का?
हम तो तेरे ही हाथ में हाथ डालकर अब भी सारे रास्ते तय करना चाहते है!
तूने भर लिया किसी ओर को बहाओं में अपनी,
हम तो तेरी ही छुअन को अबतक महसूस करते हैं!
मेरी आंखों में कभी आशू नहीं देख सकते थे तुम तो,
फिर कैसे मेरी आंखों में आए इन आशू की वजह तू बन गया?
इतना आसान था क्या...जाना़; 
मुझसे और मेरी यादों से इतनी दूर जाना, 
हम तो अब भी तुझसे अपने ख्वाबों में मुलाकात करते है!
तेरी मोहब्बत झूठी थी,या तेरे वादे या तू ख़ुद ही फरेबी था?
 हम तो तुझे खोने के बाद भी तुझे अपना समझते हैं!
@Alfaazdeepali💌✍️🥀

©Alfaazdeepali deep #Broken
d6885ca0dbfd918208bb8f726035e0f5

Alfaazdeepali deep

दूसरों की सोचते सोचते अपने बारे मे सोचना छोड़ दिया
ओरो को इतना हंसाया,ख़ुद हंसना छोड़ दिया
नासमझ मैं कभी समझ ना सकी दुनियां के फरेब
इस समझदारी के ज़माने में सबने हमे पागल समझ,पागल बनाया 
और मजाक बना पीछे छोड़ दिया 
यार हो या प्यार, सब आए मेरे पास मतलब से अपने
जैसी ख्वाइश पूरी हुई हर किसी ने हमें तन्हा छोड़ दिया!
🙂❤️‍🩹🥀

©Alfaazdeepali deep #तन्हा #alone #quotes
d6885ca0dbfd918208bb8f726035e0f5

Alfaazdeepali deep

ख़ामोश रहना ही बेहतर है
वैसे भी मुझे कोई नहीं समझता!
🤫🙃🤐

©Alfaazdeepali deep #Problems
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile