Nojoto: Largest Storytelling Platform
sangeetaverma9447
  • 219Stories
  • 37.9KFollowers
  • 7.7KLove
    21.5KViews

Sangeeta Verma

I m writer and artist my contact number 09340193194

  • Popular
  • Latest
  • Video
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

green-leaves किताबों मे रखा 
तेरा दिया फुल🌹
आज भी महेकता है 
भीनी भीनी सी तेरी खुशबु 
मेरी साँसो मे यूँ घुल गई 
जैसे हवा मे धुप 
वैसे ही तू मुझ मे बस गई 
अलग तो दीखते है पर 
रुहु से एक हो गए हम।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #GreenLeaves
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset काश तेरे ख़त 
पास अपने रख पता मैं 
काश उन बीते पालो को 
सीने से लगा पता मैं 
काश तेरी हसीं हर पल 
सुन पता मैं 
पर मजबूर हूँ मैं 
तेरे ख़त तेरी यादे सब 
पानी की लहरों मे 
छीपा दिया मेने 
अब ना तू है और 
ना तेरे लिखें ख़त 
बस रहे गया हूँ 
तन्हा सा रोता हुआ मैं।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #SunSet
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

New Year 2025 ये नया साल भी 
एक रोज़ बिता पल 
बन जायेगा 
जो आज है 
वो कल बन जायेगा 
पर बीते पल की यादे 
हमेशा आज बानी रहेगी 
यादे कभी नहीं बिताती 
वो जैसे कल थी 
वैसी ही आज है।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #Newyear2025
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

New Year Resolutions ये नया साल काश मेरी 
ख़ुशी साथ ले आये 
मैं भी बाहे फैलाये 
एक सांस भरलु 
अपने हिस्से की 
अपने सीने मे।
( चाँदनी )

©Sangeeta Verma #newyearresolutions
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

Unsplash इस ओस मे दूर तक 
ढूंढता रहा मैं 
तुझे और धुप को 
काश तू मेरी बाहो मे हो 
और धुप मेरे आँगन मे 
तो ये सर्दी खुशनुमा होती 
पर कहाँ मेरी किस्मत 
तेरे साथ को मैं तरसता रहा 
इस ओस की सर्दी मे 
 बिन तेरे यूँही अकेले 
ठिठुरता रहा।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #snow
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

Unsplash आ चल मेरे साथ 
कहाँ जायेंगे?
जहाँ दिल ले चले 
ओह! वो जगह कहाँ है?
मोहब्बत की दुनियाँ मे 
प्यार की गली से 
होते हुए 
इश्क के पेड़ की 
लगाव की छाँव मे 
हम बैठे रहेंगे 
एक दूजे की बाहो मे।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #lovelife
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

Unsplash किताबों से बड़ा कोई 
साथी नहीं 
किताबों से बड़ा कोई 
राजदार नहीं
तेरी यादो के फूल भी तो 
मेने सब से छीपा कर 
किताबों मे ही रखा है। 
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #leafbook
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White  माना की फिजिकल 
कमजोर है हम 
पर मेन्टली बहुत 
स्ट्रांग है हम 
होसलो की उड़ान से 
आसमानो को झूने की 
ताकत रखते है हम 
रास्ता कैसा भी हो 
डरते नहीं है हम 
अपनी मंजिल तक तो 
पहुँच ही जाते है हम 
गर्व से कहे 
हाँ दिव्यांग है हम।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #Sad_Status
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White कुछ सुनहरी पत्तियाँ दिखी 
एक यादो के पेड़ पर 
ना जाने क्यों 
आधी पत्तियाँ मुरझायी सी लगी 
क्या यादे फिकी हो गयी अब 
या यादे पुरानी हो गयी 
धूल जाम गयी उन पर 
जो कांच सी चमकती पत्तियाँ है 
तेरे प्यार का अहसास 
उन बाकी आज भी है।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #good_night
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White मेरा तो सफर भी तू 
और मंज़िल भी तू है 
मेरी तो ज़िन्दगी भी तू 
और सांसे भी तू है 
हूँ इस सफर मे तन्हा 
साथ हो कर भी 
तू साथ नही है 
सामने तू है पर 
फिर भी तेरी ही तलाश है 
सुबह की धुप के साथ 
चलता हूँ तेरी तलाश मे 
तन्हा से " चाँदनी "  के संग 
घर लौट आता हूँ 
जहाँ से सफर शुरू करता हूँ 
खाली हाथ फिर वहीँ 
रहे जाता हूँ।
   (चाँदनी )

©Sangeeta Verma #Sad _ poetry  कविता

#SAD _ poetry कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile