Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyotigiri3338
  • 11Stories
  • 2Followers
  • 59Love
    439Views

Jyoti

🙂🙂

  • Popular
  • Latest
  • Video
d7cece3cb1ab3993316e7da4f8769864

Jyoti

बीती ☺हुई मुझपर जुबानी👄 मेरी है,,, 
लिखने📝 फिरसे  जा रही हु जो कहानी मेरी है,,, 
जिससे थी मोहब्बत 💝मुझे छोड़ गया,, 
उस दिन ☀बदल ही मेरी जिंदगी का मोड़🛤 गया,,, 
हर वक़्त⌛ जिंदगी के लम्हे बेरंग थे,, 
दर्द💔 बस यही था कि हम न किसी के संग🤝 था,,, 
फिर कोई 🤫आया जिसने मुझे फिरसे हंसाया☺,,, 
मैं अकेली नही हु ये एहसास ❣️उसने दिलाया,, 
दर्द 💔मेरे हो जान उसकी निकलती थी,, 
तब मै खुशनसीब🤭 खुद को समझती थी,,, 
न जाने कब वो मेरे इतने करीब 🤞हो गया,, 
वो एक शख़्स 👉मेरे लिए सबसे अजीज 🤝हो गया,, 
फिर दोस्ती🤝 को मोहब्बत❣️ मे बदलने का इरादा कर लिया हमने,, 
त उमर😘 साथ 🤞रहने का वादा🤝 कर लिया हमने,,, 
फिर वक़्त ⏱️ऐसा आया कि सबका दिल 💔तोड़ दिया,,, 
मैंने सिर्फ उसे पाने 🤗के लिए सबको छोड़😞 दिया,, 
सब कुछ अच्छा 🙂चल रहा था, हर सपना रंगीन था,, 
उसके साथ🤝 अब हर लम्हा ⏱️हसीन था,, 
धीरे धीरे ⌛उसके मिजाज 🙂बदलने लगे,, 
हम दोनों हर बात👄 पर लड़ने💔 लगे,, 
मेरी खुशी ☺मेरी उमीद 🙂का हर पल बदल 🙃गया,, 
हाय फिर वो इंसान😔 एकदम बदल 💔गया,, 
मेरे साथ ख्वाबो 💍की दुनिया सजाना 👫छोड़ दिया,, 
मैं रूठी 🙍‍♀️रहु उसने मनाना🙋‍♂️ छोड़ दिया,,, 
कोई प्यार 💝भरा मुझसे सवाल नही 😑पूछता था,, 
मैं रोती 🥺रहू मेरा हाल 😞नही पूछता था,,,
आकर मोहब्बत 💝मे दिल क्या कर गया,, 
उसकी तो जरूरत 😔थी मैं तो उसका मन🙍‍♀️ भर गया,, 
और इस दुनिया मे सूरत🙂, हर किस्म 🤔की होती है,, 
मोहब्बत 💖तो सीढ़ी है जनाब,भूख जिस्म 💃की होती है,, 
कोई तोड़ 💔कर रख दे आपको, इतना ऐतबार 🖤ही न करो,, 
और खुश ☺रहना है अगर, तो कभी प्यार 💓ही न करो,,

  (मेरे इश्क़💖 मे कमिया 🤫निकाल तो लोगे ही,,,, 
           तुम ये भी कर कमाल 👏तो लोगे ही,,, 
    और नही हो खुश🙂 तो आज़ाद 🙏हो जाओ इस रिश्ते से) 
            तुम मेरे🙂 बाद भी खुद को संभाल 😞तो लोगे ही,, )

©Jyoti Giri
  #leaf
d7cece3cb1ab3993316e7da4f8769864

Jyoti

पहली बार ही सही इतनी दूर🥺 क्यों हू
तुझसे बात भी न कर सकु इतनी मजबूर😔 क्यों हू,, 
मेरी तो हर खुशी ☺तेरे संग ही है,, 
माँ 🫶बिना तेरे मेरी होली बेरंग💔 ही है,,

©Jyoti Giri
  Miss You Mumma💔🥺
#Holi #colours #missyou

Miss You Mumma💔🥺 #Holi #colours #missyou

d7cece3cb1ab3993316e7da4f8769864

Jyoti

हाँ मैं बुरी😔 थी चाहे सबसे कहोगी,,, 
किया गलत😢 मैंने तो अब दूर 💔ही तो रहोगी,, 
और तुम भुला दो मेरे साथ बिताए🤞 हर एक लम्हे को, 
पर तुम जान ❤थी मेरी और हमेशा जान ❤ही रहोगी,, 

मेरे हर सवालों का जवाब🙂 तुम ही हो,, 
इस दिल❤ मे मरने के बाद तुम ही हो,, 
और तुम्हारे लिए हू दोस्ती🤝 पर कलंक मै,, 
पर मेरे लिए हर जनम,,मे दोस्ती कि मिसाल🤞 तुम ही हो,, 


मुझको दिल 💗से चाहे निकाल के रखना,, 
इस नफरत💔 को ज़रा सवार कर रखना,, 
और भुला🙃 दो मुझे कोई बात नही है,, 
पर मेरे साथ बिताए लम्हे याद 😔मे संभाल के रखना,,

©Jyoti Giri #bestfriends #Love #Jaan
d7cece3cb1ab3993316e7da4f8769864

Jyoti

एक शब्द भी मेरा उसे सुनना गवारा नही है,,,
अब पहले जैसा रिश्ता हमारा नही है,, 
और हाथ पकड़ कर कहता था जो कि हर वक़्त साथ दूँगा, 
वो बात बात पर कहता है, कम बोला करो ये घर तुम्हारा नही है,, 

बात बात पर बहस करता रहता है,, 
वो बहाने बनाकर मुझसे लड़ता रहता है,, 
मेरे बारे मे एक शब्द न सुनने वाला वो लड़का, 
अब मुझपर हाथ उठा देने कि बात करता रहता है,, 

पास रहकर भी मेरे पास नही होता,, 
काश मेरे जितना उसका कोई खास नही होता,, 
मेरे एक आँसू से निकलती थी जान जिसकी, 
अब मेरे किसी दर्द का उसको एहसास नही होता,,

©Jyoti Giri
  u hurt me💔

u hurt me💔 #Shayari

d7cece3cb1ab3993316e7da4f8769864

Jyoti

जिंदगी ❤मेरी एक पहेली सी रह गयी,,
तंहाईया 😔मेरी बनके सहेली🤞 सी रह गयी,, 
गुस्से 🥺मैं छोड़ आई मैं साथ जिनका,,, 
उस माँ के बिना मैं अकेली😔 सी रह गयी,,, 

वो पापा से लड़ना 🤭बहुत याद आता है,, 
बात बात पर बहस🙂 करना बहुत याद आता है,, 
एक आँसू 😢गिरने पर निकल जाती थी जान जिनकी, 
अब अकेले रोती 😭हू, तो सब बहुत याद आता है,,

थोड़ा सा दर्द 💔होने पर घर सर पर उठा लेती थी मैं,, 
अब दर्द होने पर ठीक 🙃हू बताना पड़ता है,, 
अपनी गलती☹️ पर भी बहस करती थी मैं,, 
अब बिना गलती के भी सर झुकाना 😔पड़ता है,, 

मेरे सारे नखरे  ☺कोई उठाता ही नही,, 
गलती😞 मेरी होने पर भी आपकी तरह आकार😒 कोई मनाता ही नही,, 
अपने घर🏘 जैसा सुकून कहीं यार नही मिलता,, 
सब ☺कुछ मिलता है यहाँ , पर मम्मी पापा जैसा प्यार ❤नही मिलता,,

©Jyoti Giri ❤😔

#SunSet

❤😔 #SunSet

d7cece3cb1ab3993316e7da4f8769864

Jyoti

किसी खूबसूरत 😍गुनाह कि सज़ा तुम हो,, 
मेरे लबों ☺पर मुस्कान कि वजह तुम हो,, 
और ये इश्क़ मोहब्बत❤ से बहुत अंजान हू मैं,, 
मेरी जिंदगी में प्यार 💞कि जगह तुम हो,, 

मुझे हर वक़्त तेरी ज़रूरत🤞 सी हो गयी है,,
खुदा कि इनायत 🙏तेरी सूरत सी हो गयी है,, 
उदास😞 से गुजर रहे थे लम्हे मेरे,, 
तेरे आने से जिंदगी🤝 खूबसूरत😘 सी हो गयी है,,
(Dedicated to my lifeline my hubby)

©Jyoti Giri Dedicated to My Hubby😘❤

#Couple

Dedicated to My Hubby😘❤ #Couple

d7cece3cb1ab3993316e7da4f8769864

Jyoti

कट रही है जिंदगी💔 रोते हुए,,, 
वो भी तेरे 🙃होते हुए.....
(💔🙏)

©Jyoti Giri #thought
d7cece3cb1ab3993316e7da4f8769864

Jyoti

हर दर्द🥺 इस दिल पर झेली 🙂हु मैं... 
दुखो कि गेम हर वक़्त खेली😞 हू मैं.... 
अगर जताना चाहू तो सब ❤कुछ है मेरे पास,,, 
मगर महसूस 😔करू तो बहुत अकेली🙂 हू मैं...

©Jyoti Giri 😔
d7cece3cb1ab3993316e7da4f8769864

Jyoti

पलको को अश्क 😥से भिगोने ही नही☝ देता है,,, 
बेबसी😔 कि दुनिया मे खोने 🤞ही नही देता है,,, 
करता है इश्क़❤ इतना बेशुमार मुझसे,,, 
मैं उदास 😞भी हो  जाऊ तो मुझे रोने😭 ही नही देता है,,,
( I Am Very Lucky❤ To Be Your Wife)

©Jyoti Giri ❤❤

#Love

❤❤ Love #Shayari

d7cece3cb1ab3993316e7da4f8769864

Jyoti

किसी का इश्क़ ❤इतनी जल्द खत्म 💔होता कैसे है? 
वो मेरी पलके 😞यू भिगोता 😔कैसे है,, 
उससे रूठ 😒जाऊ तो मुझे नींद 😴तक नही आती,, 
वो मुझे🙂 रुलाके 😥चैन से सोता 😴कैसे है,,

©Jyoti Giri #thought
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile