Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohitsharma6024
  • 185Stories
  • 47Followers
  • 2.5KLove
    17.0KViews

मोहित "बेख़बर"

🔥"हम तय करेंगे ख्वाबों से मंजिल का सफर"🔥🔥🔥

  • Popular
  • Latest
  • Video
d81e271cebb530466dee1964abe48a71

मोहित "बेख़बर"

d81e271cebb530466dee1964abe48a71

मोहित "बेख़बर"

🙎हे मेरे मन के वीर।
होते हो क्यों अधीर।
क्यों तेरा उर यूं जलता है
क्या मिला तुझे असफलता है
जीवन रण के प्रथम भाग को,
क्यों जीवन है मान लिया।
अपनी गुरुता को भूल गए तुम,
क्यों खुद को कायर जान लिया।
आओ उठो फिर से लड़े ,
मैटि व्यर्थ की पीर,,,,,,,,,,,,,
जीवन होता है संकल्पों से
क्यों खोजो यार विकल्पों से
माना पथ में कांटे हैं विपदा है ,
दुरूह और दुष्कर्ष है।
फिर भी विजय मिली वीरों को ,
क्योंकि संग संघर्ष है।
धीरे धीरे कदम बढ़ाकर,
लिख अपनी तकदीर,,,,,,,,,,,,,
माना घनी है कालिमा 
फिर भी कढे़गी लालमा
तुम हो नवोदय की रवि ,
रश्मि हो तुम ओज  सी।
संघर्ष पथ में ही खिलेगी,
सफलता सुसरोज सी।
बस लक्ष्य को पहचान कर,
संधानो निज तीर,,,,,,,,,,,,,,

©मोहित "बेख़बर"
  🙎 हे मेरे मन के वीर 🙏🙏🔥

🙎 हे मेरे मन के वीर 🙏🙏🔥 #कविता

d81e271cebb530466dee1964abe48a71

मोहित "बेख़बर"

राम राम सभी को

©मोहित "बेख़बर"
  🌹🏵️🌺राम राम 🌺🏵️🌹

🌹🏵️🌺राम राम 🌺🏵️🌹 #विचार

d81e271cebb530466dee1964abe48a71

मोहित "बेख़बर"

लोग के कहने से तुम
अपना किरदार न बदलना ।
     जिन्होंने राम को नहीं छोड़ा 
 वह तुम्हें क्या छोड़ेंगे।

©मोहित "बेख़बर"
  🌹🏵️🙍✍️🙍🌹

🌹🏵️🙍✍️🙍🌹 #कविता

d81e271cebb530466dee1964abe48a71

मोहित "बेख़बर"

       सभ्यता ,संस्कृति और आदत 
       ना ही एक दिन में बनती है और
        ना ही एक  दिन बदलती है।

©मोहित "बेख़बर"
  🔥♥️🌹 सभ्यता संस्कृति और आदत 🙎

🔥♥️🌹 सभ्यता संस्कृति और आदत 🙎 #विचार

d81e271cebb530466dee1964abe48a71

मोहित "बेख़बर"

 जिंदगी की जंग 
वहीं लोग हारते हैं
जो समय रहते दुश्मन का
 खात्मा नहीं करते।

©मोहित "बेख़बर"
  🔪🙎दुश्मन का खात्मा 🔥🔪🚨

🔪🙎दुश्मन का खात्मा 🔥🔪🚨 #विचार

d81e271cebb530466dee1964abe48a71

मोहित "बेख़बर"


अपने सम्मान के लिए जो अड़ना जानते हैं।
     तिलक उन्हीं का होता है जो लड़ना जानते हैं।

©मोहित "बेख़बर"
  👆🔥तिलक उन्ही का होता है 🙎🔥

👆🔥तिलक उन्ही का होता है 🙎🔥 #कविता

d81e271cebb530466dee1964abe48a71

मोहित "बेख़बर"

जिंदगी के युद्ध में हारो या जीतो
     यह जरूर सोचो कि 
    हार या जीत की बजह क्या थी।

©मोहित "बेख़बर"
  🌹♥️जिंदगी की जंग 🙎🙆

🌹♥️जिंदगी की जंग 🙎🙆 #विचार

d81e271cebb530466dee1964abe48a71

मोहित "बेख़बर"

अकेले चलने की भी आदत डालो
  कुछ रास्ते ऐसे होते हैं
   जहां अकेले ही जाना पड़ता है।

©मोहित "बेख़बर"
  🌹 अकेले चलने की आदत 🚶🚶

🌹 अकेले चलने की आदत 🚶🚶 #विचार

d81e271cebb530466dee1964abe48a71

मोहित "बेख़बर"

पानी नदी से ज्यादा बहे तो शहर 
और आंख से ज्यादा बहे तो
 जिंदगी डुबा देता है।

©मोहित "बेख़बर"
  😥 अपनी आंख से बहे😥🙎

😥 अपनी आंख से बहे😥🙎 #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile