Nojoto: Largest Storytelling Platform
asifusmani7921
  • 3Stories
  • 21Followers
  • 62Love
    0Views

Asif Usmani

rap& shayri

  • Popular
  • Latest
  • Video
d8e36729d874c382679b717de84b8a74

Asif Usmani

White खामोशी
खामोशी तेरी मुझे सहन नई
सुकून में ज़ेहन नई
मैं उदास और दिल में भी चैन नई
तेरा खामोश रहना मुझे बेतराश नई
तुझे अहसास नई
तू बस मुझसे दूर है
पर मैं तो तेरे दिल के भी पास नहीं 😔 अफसोस
करूं किस किस बात का
सोचता हूं कब तेरा मेरा साथ था
मुझे याद आता नहीं
तू इतना ना बदलती मैं कभी तुझे जताता नई
शायद तूने मुझे अपना ना माना
मेरी गलती थी जो तुझे ना पहचाना
मुझे फिर भी तेरी खामोशी से दुख होता है
आंख तो सो जाती पर ये दिल नई सोता है
रोता है तेरी यादों में, खो जाता हूं तेरे उन वादों में
जो तूने मुझसे किए थे, वो पल याद आते हैं, जो हम साथ जिए थे।

©Asif Usmani #Sad_Status  very sad love quotes in hindi Suresh Kumar  Manju Kumari  Rahul Moujo  fon pppp karo  Rashmi

#Sad_Status very sad love quotes in hindi Suresh Kumar Manju Kumari Rahul Moujo fon pppp karo Rashmi #SAD

d8e36729d874c382679b717de84b8a74

Asif Usmani

झूठी तुम्हारी कसमें, झूठे तुम्हारे वास्ते,
बड़ी जल्दी टूट जाते रिश्ते तुम्हारे कांच के।
ये कांच वाले रिश्ते ज्यादा वक्त नहीं टिकते।
टिकेंगे कैसे?
धोखेबाज़ वाली इनकी सोच।
दिखेंगे कैसे
ज़िंदगी भर साथ देने वाले,
दिल के करीब और पास रहने वाले।
वो औरों से अलग होते हैं,
तुम्हारी खुशी में हंसते हैं,
और ग़म में रोते हैं।
बोलेंगे मोहब्बत एक से बातें करते, अनेक से।
बचें कौन लोग बाज़ारो जिन्हें ये ना देखते।

क्योंकि ये लॉयल नहीं,
लेयर हैं सच्चे प्यार से।
आंखें ना मिला पाएं।
इसीलिए तो ये कायर हैं।
भरोसा जल्दी मत कर,
फिर से गलती मत कर।
आज़मा ले पहले।
धोखा मिला तो रह जाएगा 
फिर से अकेले।
तू वफादार है, पर वो नहीं।
तू प्यार के पीछे ना जा।
शायद तेरे नसीब में वो हो नहीं।,

©Asif Usmani #Bewafai  very sad love quotes in hindi Jigarshah  Hemlal Das  Deepak sahani  Hin  vipin kumar dubey

#Bewafai very sad love quotes in hindi Jigarshah Hemlal Das Deepak sahani Hin vipin kumar dubey #SAD

d8e36729d874c382679b717de84b8a74

Asif Usmani

कबर अंधेरी
मुझसे कह रही
अंधेरा बहुत है
आने से पहले ज़रा सोच ले
रोशनी लेते आना
अच्छे अमल वाली।
ये सच्चाई है
नहीं कोई सवाल खाली।
कीड़े बेशुमार मुझमें
जन्नत जहन्नुम
डिपेंड करती है
अमल कैसे हैं तुझमें।
खुदा का अज़ाब बड़ा सख़्त है
बड़े-बड़े बादशाह भी
अज़ाब यहाँ चखते। बुरे वाले अच्छे नहीं
आज के इंसान बड़े झूठे हैं
ज़्यादातर तो सच्चे नहीं।
अपनों को पुकारना तो चाहेगा पुकार नहीं पाएगा
वो  ज़िंदगी पहले जैसी जिएंगे 
तू कीड़े-मकोड़े ही खाएगा।
मेरे पास आने से पहले संभल जा
अभी वक्त है बदल जा।
तौबा कर ले रब से
माफ़ी माँग ले
जिनका दिल दुखाया है
उन सबसे।
मौत तो आएगी हक से
हाँ, अभी तेरे पास वक्त है।
आख़िरत की ज़िंदगी बड़ी सख़्त है

©Asif Usmani  Islam sad quotes about life and pain#qabar #akhirat  Suresh Kumar  Rashmi  vipin kumar dubey  Jigarshah  Hemlal Das

Islam sad quotes about life and painqabar #akhirat Suresh Kumar Rashmi vipin kumar dubey Jigarshah Hemlal Das #SAD

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile