Nojoto: Largest Storytelling Platform
ranjhajogi3023
  • 938Stories
  • 421Followers
  • 7.6KLove
    8.3KViews

राहुल जाटू

कतई मासूम टाबर

  • Popular
  • Latest
  • Video
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White हैं रहम के हकदार वो सभी बेटे

जो वक्त से पहले, समझदार हो गए

©राहुल जाटू #bike_wale
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White जद ते आई से तू मेरी जिंदगी में
घणी जोर ते उजाला होरा से

पहल्या सिर्फ गम नाचूं थे मेरी जिंदगी में
आज कल खुशियां का भी बोल बाला होरा से

©राहुल जाटू #love_shayari
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White हर राह पे तैनात मयकदे बता रहे हैं 

हाल ए गम,,इस बेचारी दुनिया का

©राहुल जाटू #Sad_shayri
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White आज कल उस दौर से गुजर रहा हूं जानी

जिस में पंखे की तेज हवा का माप छोड़

उस की मजबूती को मापने को मन करता हैं

©राहुल जाटू #SAD
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

दिल तो मेरा भी चाहता है मेरे दोस्त
बैठ साथ तेरे, सिगरेट फूकने का
देर रात अनजान शहर में साथ तेरे
सुनसान गलियों में घूमने का

मगर क्या करूं मैं यार ??
मेरे हालत इस की मंजूरी नहीं देते
कर सकूं छोटा सा भी ख्वाब पूरा अपना
ये दुनिया वालें इतनी भी मजदूरी नहीं देते

वरना दिल तो बहुत चाहता हैं 
रात सारी,तेरे साथ गप्पे लड़ाने का
बैठ पार्क में देर रात को
सिगरेट के छल्ले उड़ाने का

©राहुल जाटू
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

फकत यही सोच कर हम चाय के दीवाने हुए जाते हैं 
ये ज़माना शराबी किरदार को किरदार नहीं समझता

क्या किसी से अपने दुखड़े रोए भला हम,,
जब हमारा यार ही,,हमारा हाल नहीं समझता

©राहुल जाटू
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

ये तो चारों ओर से गमों ने घेर लिया वरना
ये कोई उम्र हैं भला,,गुलाबी होठों को,,पर्पल करने की

©राहुल जाटू
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White रूठ कर महफिल से अकसर
लोग तन्हाई में लौट,जाते हैं 

दो दिन की नई वफा के चक्कर में
ना जाने क्यों लोग? बेवफा हो जाते हैं

©राहुल जाटू #Dosti
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White बैठाए रखा हजारों गमों को सीने में अपने
मगर मैं आंखों से रोया नहीं

रफ्ता- रफ्ता छोड़ कर जा रहे है मेरे सारे अपने
मगर मैं हूं खड़ा ऐसे,,जैसे मैने कुछ खोया नहीं 

ये तो आंखों तले का अंधेरा बता देता है हाल रात का
वरना किसी को होने ना दूं खबर,, मैं रात को सोया नहीं 

बैठाए रखा हजारों गमों को सीने में अपने
मगर मैं आंखों से रोया नहीं

©राहुल जाटू #Moon
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

घनी धूप में बरगद की छाव सा 
होता है बाप का होना

घने रेगिस्तान में आखरी प्यास को मिले पानी सा
होता है बाप का होना

लंबे सफर की थकान को मिले बिस्तर सा 
होता हैं बाप का होना

पुराने कपड़ों में भूले पैसों का मिलना
होता है बाप का होना

तूफ़ान में फसी कश्ती को साहिल मिलना
होता हैं बाप का होना

बाप के जीते जी शायद,ना हो इल्म
क्या होता हैं बाप का होना?

मगर जाने के बाद उनके,, यकीनन होगा इल्म तुम्हे
क्या होता है आखिर बाप का होना

©राहुल जाटू #foryoupapa
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile