Nojoto: Largest Storytelling Platform
ranjhajogi3023
  • 999Stories
  • 421Followers
  • 8.3KLove
    8.5KViews

राहुल जाटू

कतई मासूम टाबर

  • Popular
  • Latest
  • Video
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White दिल तो चाहता हैं उठाऊं फ़ोन अपना
और बेझिझक तेरा नंबर मिला दूं
जितने भी हैं गिले शिक़वे तेरे मेरे दरमियां 
वो सब के सब एक सांस में मिटा दूं

मगर क्या करूं अचानक से 
तेरी बेवफाई का मंजर याद आ जाता हैं 
डायल किया हुआ तेरा नंबर,
फिर खुद- ब- खुद मिट जाता हैं

©राहुल जाटू #good_night
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White मैं बिछड़ा उस से और उसे 
मैने मुड़ कर देखा नहीं
वो हुआ इस बात से खफा इतना,
कि वो वापस लौट कर आया नहीं

काश! वो शाम, गुजार लेता मैं,उस के बगैर 
तो आज,मेरी हर शाम,यूं ना वीरान हुई होती
फिर ना जमे होते बूढ़ी आंखों में जाले 
इक जवां मांग यूं ना सुनसान हुई होती

मैं कमबख्त,बेदर्द समय की चाल समझ पाया नहीं
मैं हार गया उसे,समय के सजाएं खेल में
और वो फिर वापस लौट कर आया नहीं
और वो फिर वापस लौट कर आया नहीं

©राहुल जाटू #Sad_Status
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

तेरा जी चाहे तो कर लेना
देर रात को भी फोन, ऐ मेरे दोस्त

मैं एक सिगरेट तेरे नाम की 
आज कल अपने सिराने,रख के सोता हूँ

©राहुल जाटू
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White मुझे तुम से इश्क नहीं 
या तुम मुझे समझ पाए नहीं
क्या उलझना इन बातों में
वैसे भी इन बातों में रखा कुछ नहीं

मुझे रास आती है तन्हाई
मैं तन्हाइयों में खुश रहता हूं
मैं बस शोक मना सकता हूं तुम्हारा दिल दुखाने का
इस के सिवा ना मैं कुछ और कर सकता हूं

तुम अगर समझो इसे खुदगर्जी 
तो जानाँ मैं खुदगर्ज सही
चलो मान लिया तुम्हारी तसल्ली को मैंने 
मुझे तुम से इश्क नहीं
मुझे तुम से इश्क नहीं

©राहुल जाटू #sad_quotes
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White मुफलिसी के मारे हैं हम वरना 
मयकदे में नाम हमारा सबसे ऊपर होता

पी कर दिखाते सब को जख्म ए दिल अपना
फिर हर कोई,हमारी बुरी किस्मत पर रोता

©राहुल जाटू #Sad_shayri
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White कुछ यूं भी हम ने 
उस की अर्थी को कंधा नहीं दिया
हमारी सिर्फ,उस के रोने पे
कंधा देने की बात हुई थी
उस के मरने पर नहीं

©राहुल जाटू #GoodNight
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White तेरे बगैर ढलता तो हैं सूरज हर रोज मगर
तेरे बगैर जिंदगी में, कोई शाम नहीं आ रही

बहुत समझा कर देख लिया दिल को मगर
तेरे लौट आने की उम्मीद दिल से नहीं जा रही

©राहुल जाटू #sad_qoute
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

आज तक पी नहीं हम ने मगर
जिस दिन पिएंगे,पैमाना हटा के पिएंगे 

जलाने को दिल की बेचैनियां सारी
आग को अपने लबों से सटा के पिएंगे

©राहुल जाटू
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

White इस कदर हो गए हैं 

हम नशे के आदी 

अब कोई भी नया नशा

हमें नया नहीं लगता

©राहुल जाटू #Sad_Status
d8e867781e5fb3dd76151beddef3189c

राहुल जाटू

green-leaves फिर उठाने पड़े काग़ज़ कलम
यानी फिर किसी ने कहर बरसाया है

फिर बरसेंगी अब महफिलों में आग
जानी हमारा पुराना शायर लौट आया हैं

©राहुल जाटू #GreenLeaves
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile