हाथ छुड़ाये जात हो, निर्बल जानि के मोय।
हृदय से जब जाओ, तो सबल जानूँगा तोय।।
31Stories
1.1KFollowers
8.5KLove
4.7KViews
Popular
Latest
Repost
Video
Anant Nag Chandan
बाँधे जाते इंसान, कभी तूफान न बाँधे जाते हैं,
काया जरूर बाँधी जाती, बाँधे न इरादे जाते हैं।
—गोपालप्रसाद व्यास #Shayari
Anant Nag Chandan
#Hug हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें,
उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका।
अनन्त #Poetry
Anant Nag Chandan
#sadak काश! कोई समझ सके आंसू का ये सफर,
दर्द जो शायरी तलक हर बार ले गया।
अनंत
Anant Nag Chandan
उठा तो लूंगा मैं सूरज को भी अपने इन हाथों से
मगर डर है रोशनी से कहीं लोग जल ना जाएं।
–अनंत #Shayari
Anant Nag Chandan
#love_shayari हमारा मसअ्ला ये है कि एक शक्स से हम,
कई तरह का ताल्लुक़ बनाना चाहते हैं।
अब्बास ताबिश
Anant Nag Chandan
#Sad_Status लाखों ख्वाहिशें खुदकुशी कर चुके हैं,
दिल मेरा अब श्मशान हो चुका है।
सब उम्मीदें अब धुंधली हो चुकी है,
दिल का रास्ता अब वीरान हो चुका है।
अनन्त
Anant Nag Chandan
रूह खोई हुई है बनारस की गलियों में,
जिस्म भटक रहा रांची की सड़कों में।
अनंत #Shayari
Anant Nag Chandan
#Shiva कभी बिछड़ा तो भटकता रहा गम लिए उम्र भर ज़माने में,
बाद उसके कैलेंडर की तरफ भी नहीं देखा किसी त्योहार में।
अनंत #SAD
Anant Nag Chandan
बोझ उठाना शौक कहाँ है मजबूरी का सौदा है
रहते-रहते स्टेशन पर लोग कुली हो जाते हैं।
मुनव्वर राना #Shayari