Nojoto: Largest Storytelling Platform
preetiyadav7035
  • 7Stories
  • 12Followers
  • 75Love
    0Views

Preeti Yadav

Success is built on passion and perseverance—I craft my dreams into reality, one step at a time."

  • Popular
  • Latest
  • Video
da04622491289fbbe87b3e106fc48799

Preeti Yadav

White राधा, मीरा और कृष्ण का प्यार

राधा का प्रेम बहता जल था, निर्मल, निस्वार्थ, गहरा,
कृष्ण के नाम में ही समाई, उसकी हर एक पहरा।
बिन बोले ही सब कह देती, स्नेह की मूक भाषा,
प्रेम में थी समर्पण की मूरत, न कोई आस, न अभिलाषा।

मीरा का प्रेम ज्वाला जैसी, तप कर जो कुंदन हुआ,
घूँट-घूँट में कृष्ण को पाया, हर कष्ट में आनंद छुआ।
राजमहल छोड़ बन गई साध्वी, प्रेम की अनूठी मिसाल,
कृष्ण को अपना बना लिया, भक्ति से लिखी नई ताल।

एक प्रेम था सखा-संगिनी सा, निःस्वार्थ और कोमल,
दूजा भक्ति की अग्नि में तपा, अनुराग से अडिग और अटल।
दोनों प्रेम अमर हो गए, काल के पृष्ठों में सुनहरे,
कृष्ण को दो रूपों में पाया, दो प्रेम की धारा गहरे।

राधा का प्रेम बहा संग यमुना, मीरा का प्रेम भक्ति में खो गया,
पर दोनों के हृदय में कृष्ण था, प्रेम अमर और सच्चा हो गया।

©Preeti Yadav #motivatational #pyar #mohabbat
da04622491289fbbe87b3e106fc48799

Preeti Yadav

White प्रेम: एक गहरा सागर

प्रेम एक गहरा सागर है, अनंत इसकी थाह,
गहराइयों में समाया जिसमें, हर सुख-दुख की राह।

लहरों संग बहती हैं इसमें, अनगिनत कहानियाँ,
कभी मीठी मुस्कानें, तो कभी भीगी सी निशानियाँ।

यहाँ लहरों में जज़्बातों का अनमोल मोती है,
कभी छू ले आकाश, तो कभी गहराइयों में रोती है।

इसकी तह में बसी हैं, चुपचाप सी सदायें,
कभी मिलन की मस्ती, तो कभी जुदाई की परछाइयाँ।

जो इस सागर में डूब गया, उसे किनारा न मिला,
पर जिसने खुद को खो दिया, उसे खुदा सा प्यार मिला।

प्रेम कोई सौदा नहीं, ना ही कोई खेल,
यह तो सागर की लहरें हैं, कभी शांत, कभी बेलगाम रेल।

बस डूब जाने दे खुद को, इस अथाह समंदर में,
कभी महसूस कर लहरों को, कभी खो जा इस मंजर में।

©Preeti Yadav #sad_qoute  मोटिवेशनल कविता इन हिंदी

#sad_qoute मोटिवेशनल कविता इन हिंदी

da04622491289fbbe87b3e106fc48799

Preeti Yadav

White 

श्याम बिना अधूरी राधा,
जैसे सुर बिना कोई राग।
प्रेम में खोई, प्रेम में मिट गई,
फिर भी अमर रही उनकी बात।

बरसाने की गलियों में गूंजे बंसी,
राधा के मन में उठे मधुर राग।
कभी मिलन की पीर में सिसकती,
कभी विरह में जलती आग।

कान्हा ने रास रचाया वृंदावन में,
राधा के नयनों में बसा एक जहान।
प्रेम था निस्वार्थ, प्रेम था पावन,
ना कोई बंधन, ना कोई स्वार्थवान।

जब कृष्ण ने मथुरा की राह चुनी,
राधा ने प्रेम को पूजा बना लिया।
कृष्ण द्वारिका के राजकुंवर बने,
पर राधा ने बस प्रेम पा लिया।

यह कोई साधारण प्रेम ना था,
ना शरीर का, ना संसार का।
यह आत्मा से आत्मा का संग था,
प्रभु और भक्ति के आकार का।

राधा ने प्रेम को जी लिया,
कृष्ण ने प्रेम को ईश्वर बना दिया।
यही प्रेम की सच्ची परिभाषा है,
जहाँ दो आत्माएँ एक हो जाती हैं।

©Preeti Yadav #RadhaKrishna
da04622491289fbbe87b3e106fc48799

Preeti Yadav

White "ज़िन्दगी एक सफर"

ज़िन्दगी एक सफर है, चलता रहेगा,
कभी धूप, कभी छाँव, बदलता रहेगा।
राहों में काँटे भी मिलेंगे कई,
मगर हर दर्द का मरहम मिलता रहेगा।

कभी हँसी में सजेगी ये महफ़िल,
कभी आँसू भी इसमें घुलते रहेंगे।
कभी जीत का जश्न मनाएंगे हम,
कभी हार के ग़म भी सहते रहेंगे।

ख़्वाब बुन, मगर उड़ान भी रख,
हौसले में अपने जान भी रख।
रुक मत, थक मत, गिर कर संभल,
हर सुबह नई होगी, नया होगा पल।

ज़िन्दगी बस इतनी-सी बात कहती है,
चलते रहो, ये खुद ही राह दिखाती है।

©Preeti Yadav #sad_quotes  मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कविता इन हिंदी मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी

#sad_quotes मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कविता इन हिंदी मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी

da04622491289fbbe87b3e106fc48799

Preeti Yadav

White "खोए लम्हों की स्याही"

बिखरी यादों की परछाइयाँ हूँ,
वक़्त की धुंध में छुपी तनहाइयाँ हूँ।
कल जो धड़कता था दिल के करीब,
आज बस धुंधली सी कुछ रुबाइयाँ हूँ।

शब्द खामोश, मगर दिल शोर करता,
हर आहट पर बीते पल लौटता।
जो सवाल कभी जवाबों में था,
अब खुद ही सवालों में उलझा सा रहता।

रात की चादर में सोई दुआएँ,
सुब्ह को फिर भी खाली निगाहें।
खोए लम्हों की स्याही से लिखूँ,
पर पन्ने भी अब सिसकने लगे हैं

©Preeti Yadav #love_shayari      लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी

#love_shayari लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी

da04622491289fbbe87b3e106fc48799

Preeti Yadav

White 
मैंने कोशिश तो इस बार भी की,
नज़रअंदाज़ करने की...
पर दिल ने इस बार भी,
मुझे धोखा दे दिया।

सोचा था अब दर्द ना होगा,
ना यादों की परछाइयाँ होंगी,
पर हर मोड़ पर तेरा एहसास,
फिर से मेरा रास्ता रोक गया।

खुद को समझाया लाखों बार,
कि अब तेरा ख्याल ना आएगा,
पर दिल ने मेरी ना सुनी,
और फिर से तुझमें ही खो गया।

💔 - एक अनकही दास्तां

©Preeti Yadav #एकअनकहीदास्तां#kavita#love
da04622491289fbbe87b3e106fc48799

Preeti Yadav

White 
प्रेरणा और प्यार

जब राहों में अंधेरा घना हो,
हौसलों का दीप जलाना तुम।
मुश्किलें चाहे जितनी आएं,
बस आगे बढ़ते जाना तुम।

जो दर्द तुम्हारा समझ सके,
जो हर घड़ी संग चल सके।
जो मुश्किलों में हाथ थाम ले,
वही प्यार सच्चा कहलाए।

तो जीवन में हौसला रखना,
पर प्यार का साथ भी निभाना।
सपनों की दुनिया बसानी है,
पर किसी के दिल को भी सजाना।

©Preeti Yadav # मोटिवेशनल कविता इन हिंदी

# मोटिवेशनल कविता इन हिंदी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile