Nojoto: Largest Storytelling Platform
shenu4831337772759
  • 48Stories
  • 134Followers
  • 376Love
    0Views

✍️shenucharan

poetry is my passion ✍️✍️

https://www.instagram.com/p/CPVLup9Fp1_rRJ1POVEA8LNFqiffJxEigD-VyM0/?utm_medium=copy_link

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
da43c64e1e86734ced14a4fa53205c05

✍️shenucharan

"शे'र "
तेरी नज़र ए हिकारत का मैं जख्मी एक बिस्मिल हूँ
तिल - तिल दर्द दे मुझको तेरी यादों में किलमिल हूँ

©✍️shenucharan
da43c64e1e86734ced14a4fa53205c05

✍️shenucharan

वो जो रूठे नहीं है हसी जिंदगी,
आप ही आपके हमनशी जिंदगी ।
मिल गया आपको  आपका गुलिस्ताँ,
क्या ? इससे भी होगी हसी जिंदगी ॥

©✍️shenucharan
da43c64e1e86734ced14a4fa53205c05

✍️shenucharan

आप और वो कुछ यूं मिले,
कि बागों में है  गुल  खिल ।
दो जिंदगानी दो थे चमन ,
अब इक चमन में है धागे सिले ॥

©✍️shenucharan
da43c64e1e86734ced14a4fa53205c05

✍️shenucharan

"यदि इंसान स्वयं ही अपनी सफलता एवं अपने मुकामों
का शोर करने लग जाए तो
जीवन में इंसान के व्यक्तित्व  को धनी 
नवाजने वाला मिलना अकल्पनीय हैं
चाहे व्यक्ति कितनी भी बड़ी सफलता
हासिल  क्यूं न कर ले 
उसे सफलता का शोर सुनना चाहिए 
ना कि शोर सुनाना चाहिए ।
कर्ता होकर भी द्रष्टा बनकर रहना
सर्वोत्तम व्यक्तित्व की पराकाष्ठा हैं। "
                ✍️......सैणीदान चारण

©✍️shenucharan #safar
da43c64e1e86734ced14a4fa53205c05

✍️shenucharan

जो निशान खूब तेरी तकल्लुफ़ में हैं;
सादगी से जरा मेल खाते नहीं ।
इश्क तुमसे किया बेनिशां ही किया;
मेंरे जज्बात तुमको लुभाते नहीं ॥
अब यही देखना था कि मुफ़लिस मेंरे;
कोसते हैं मुझे बात बेबात वो ।
जो नज़र फेर कर इस कदर चल दिए ;
लौट कर वो यकायक भी आते नहीं ॥ 1

©shenu charan # poetry

# poetry #Shayari

da43c64e1e86734ced14a4fa53205c05

✍️shenucharan

तेरी नज़र के तारों की जंजीर में जकड़ा हूँ
छूट कैसे जाऊं ? आँख भर देखा था तुनें ॥
                                          ...✍️✍️

©Shenu.... # poetry

# poetry #Shayari

da43c64e1e86734ced14a4fa53205c05

✍️shenucharan

#परीक्षा#

कठिनाइयाँ अपने आप में एक परीक्षा होती है 
जो  इंसान को
अपनी सक्षमता  का परिचय देती हैं।
इंसान के स्वयं के 'क्या ' और 'कैसे ' की 
व्याख्या ही परीक्षा हैं ।

                          ✍️✍️..  सैणी दान चारण

©Shenu.... #poetry
da43c64e1e86734ced14a4fa53205c05

✍️shenucharan

हमें इस श्लोक का नित्य मनन करना चाहिए

अभिवादन शीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः ,
चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्या यशोबलम् ॥

©Shenu.... # poetry

# poetry #Poetry

da43c64e1e86734ced14a4fa53205c05

✍️shenucharan

आज कल कई लोग जो हमारे आस पास रहते हैं या हमारे करीबी रिश्तेदार हैं  जों किसी लोभ या अपनी क्षीण मति वश मृत्यूपरांत
दिव्यात्माओं को कोसते हैं। अपने लोभ की आनापूर्ति के निमित्त
गिरगिट बनें फिरते हैं। किन्तु उनका फरेबी रंग ज्यादा समय नहीं टिकता |


मैं आप सभी सुधी गुणी जनों से दरख्वास्त करता हूँ
कि अपने घर में वृद्ध सदस्यों जिन्होंने हमारे माता पिता को आज इतना काबिल बनाया है कि वह हमारा पालन-पोषण कर रहे हैं, का
निस्वार्थ सम्मान करना चाहिए व हमेशा उनका शुभ आशीर्वाद लेने को ही तत्पर रहना चाहिए तथा इस बात के लिए भी तत्पर रहना चाहिए कि उनकी किसी भी बात की अवज्ञा हमसे ना हो
जब ये महान आत्माएं अपनी देह को त्याग कर परमात्मा मिलन को चल देती है तो फिर उनके दर्शन स्वप्न में भी दुर्लभ हो जाते हैं

©Shenu.... # poetry

# poetry #Poetry

da43c64e1e86734ced14a4fa53205c05

✍️shenucharan

आज कार्तिक सुदी सप्तमी के दिवस 
मेंरे दादा स्व० ठा० श्री खेत दान जी देपावत
की प्रथम पुण्य तिथि है मैं सपरिवार दिव्यात्मा
को वंदन करता हूँ । उनकी अनुपस्थिति में हम सब
उस वृक्ष विहीन शाखाओं की भाँति मात्र रह गए है जिनका
कोई मूल्य विदित नहीं है। 
माँ करणी से अर्ज करता हूँ कि उन्हें अपने निज गुफा मन्दिर
में किलोल करने हेतु जगह प्रदान करें व उन्हें सदैव अपनी 
शरण में रखें ।

©Shenu.... # poetry

# poetry #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile