Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityamishra4699
  • 44Stories
  • 340Followers
  • 450Love
    38Views

aditya mishra

कीमत जो हो चुका भी देंगे, लेकिन दुश्मनो को झुका भी देंगे।

www.adityaha.org

  • Popular
  • Latest
  • Video
da54caf367f5838594688f6841ea9ca2

aditya mishra

हर हद, हर पद, हर कद लगा दिया,
 अपनो को समझने में सब लगा दिया।

da54caf367f5838594688f6841ea9ca2

aditya mishra

#WorldEnvironmentDay मौतों की आवाजाही थी शहर में
जिंदगी को अपना मकान समझ बैठे
हम तो थे सिर्फ मंजिल के एक रास्ते 
खुद को एक अंजाम समझ बैठे। #aditya
da54caf367f5838594688f6841ea9ca2

aditya mishra

मिले हज़ारो इस दुनिया मे पर तुमसा न मिल पाया है,
चेहरे देखे कई तरह के पर तुम सा न खिल पाया है।

da54caf367f5838594688f6841ea9ca2

aditya mishra

गले मिलना न मिलना ये उनकी  मर्ज़ी है,
प्यार में बस प्यार मिले ये मेरी अर्ज़ी है।
HUGDAY

da54caf367f5838594688f6841ea9ca2

aditya mishra

अश्रु भरा इन नयनो में ,
उदर अन्न से खाली है
दाने की तुम बात छोड़ दो
उनके पास न थाली है,

रोज रात में हम सोते है
की नई  सुबह आने वाली है,
उनको क्या मतलब है इससे,
उनकी हर सुबह काली है

राजाओ के लिए खजाने,
उनके लिए जेब खाली है
भर लेते है झोली खुद की
उनके लिए सिर्फ गाली है

da54caf367f5838594688f6841ea9ca2

aditya mishra

मैंने उसे भूलने की खूब कोशिश की, लेकिन एक दिन अज़ीम हम थे तेरी मोहब्बत में पर तू समझ न पाई थी
न जाने किस मोम की बनी थी न जाने किस दुनिया से आई थी।
दे देकर अपनी मोहब्बत का सबूत हम तो टूट से गये थे
पर मेरे नसीब में  फ़क़त तेरी रुसवाई थी।

da54caf367f5838594688f6841ea9ca2

aditya mishra

रात के करीब एक बजे थे| उनका कॉल आया और दो जिस्म एक जान का वादा कर गए ,
जो थी पूरी सांसे उन्हें आधा कर गए ।
इंतज़ार में थे हम तुम्हारे उम्र भर,
न आकर तुम हमारे गमों को ज्यादा कर गए।

da54caf367f5838594688f6841ea9ca2

aditya mishra

आज से एक सफर शुरू होता है,  जब जिंदगी टूटकर बिखर जाएगी,
कोई वफ़ा फिर नज़र नआएगी।
रखो अपने बाजुओं पर भरोसा तुम,
जिंदगी फिर खुशियों से तर-बतर हो जाएगी।

da54caf367f5838594688f6841ea9ca2

aditya mishra

नीता चौधरी Nishant Kamboj

नीता चौधरी Nishant Kamboj

da54caf367f5838594688f6841ea9ca2

aditya mishra

मेरी प्यारी कविता, कि इसको जीत आये हम कि उसको हमने है जीता
गम बस एक  ही है कि तुम्हारा दिल नही जीता

सब कुछ बीत आया है कि सब कुछ है अभी बीता
गम बस एक ही है कि तुम्हारा ख्वाब न बीता

ये दिल ऐसा फटा है कि सबको है ये दिखता
गम बस एक ही है कि इसे दर्जी नही सीता

सब कुछ बेचते आये सब कुछ है यहाँ बिकता
गम बस एक ही है कि यहाँ पर दुख नही बिकता

वादे थे बने आये वादा भी है एक टूटा
गम बस एक ही है कि तुम्हारा साथ है छूटा

यादे थी चली आयी यादो की है एक गीता
गम बस एक ही है कि इसे कोई नही पढ़ता

नदी बहती  चली आयी समंदर भी  यहाँ बहता
गम बस एक ही है कि किनारा ही नहीं मिलता

जमाने थे चले आये जमाना भी है एक चलता
गम बस एक ही है कि  कोई उनसा नही मिलता

कहानी कहता आया हूं कहानी हूँ मैं एक कहता 
गम बस एक ही है कि उन्हें मौका नहीं मिलता ।

           

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile