अपनी मुहब्बत की तो बस इतनी सी कहानी है..
टूटी हुई कश्ती और ठहरा हुआ पानी है.,
एक फूल जो किताबों में दम तोड़ चुका है..
कुछ याद नहीं आता कि किसकी निशानी है.. #ज़िन्दगी
राज़ मेहरा
दुनिया का सबसे सुकून भरा दिन था..
"मेरे लिए, जब मुझे पता चला कि तुम भी मुझसे प्यार करती हो...❤️ #Life