Nojoto: Largest Storytelling Platform
anubhavsharma5843
  • 25Stories
  • 59Followers
  • 196Love
    528Views

Anubhav Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
da9eb1e58af597fe0c706b1a9787552c

Anubhav Sharma

मैं तेरे दीदार के लिए जब भी तेरी गली में आता हू, 
आहट पहचान कर तू हर बार खिड़की खोल लेती है ।
मैं नज़र उठाकर तुझे देखता हू तू धीरे से मुस्कुराती हैं, 
और इस तरह से तू मुझे अपने दिल का हाल बताती हैं ।
मिलने की चाह तुझे भी है कि कभी तो रूबरू होंगे हम तुम, 
पर ज़माने के डर से तू हमेशा कुछ कदम पीछे हट जाती है।
फिर हवा के झोंकें से जो तेरी वो एक लट उड़ जाती है,
तेरी कसम उस पल में मेरे लिए ज़िन्दगी रूक जाती है।

©Anubhav Sharma
da9eb1e58af597fe0c706b1a9787552c

Anubhav Sharma

काश.... 
काश कोई ऐसा होता जिसे मैं सबकुछ बता पाता, 
दिल के हालात क्या है, दिल खोल कर दिखा पाता।
ना कोई मेरे शब्द समझता है, ना कोई ख़ामोशी, 
काश कोई ऐसा होता, जो निगाहों से दिल के जज्बात समझ पाता।

©Anubhav Sharma काश कोई ऐसा होता।

#Moon

काश कोई ऐसा होता। #Moon #Poetry

da9eb1e58af597fe0c706b1a9787552c

Anubhav Sharma

सिमट कर रह गई है जिंदगी कुछ इस तरह से, 
वक्त की रफ्तार में कहीं सपने छूट रहे हैं।
जिंदगी की भाग दौड़ में खुशियां कमाने निकलते हैं, 
पर वक्त की कमी से कई अपने छूट रहे हैं।

©Anubhav Sharma life

#booklover
da9eb1e58af597fe0c706b1a9787552c

Anubhav Sharma

वफ़ा कर कर के थक गये हम हर रिस्ते से, 
पर हर एक ने हमारा दिल दुखाने की ठानी है।
रिस्ते चलते रहे उम्र भर इसलिए चुप भी रहे कुछ वक्त, 
पर फिर भी गलती सभी ने हमारी ही मानी है।

©Anubhav Sharma तन्हाई

#AloneInCity

तन्हाई #AloneInCity #Life

da9eb1e58af597fe0c706b1a9787552c

Anubhav Sharma

कयामत की रात थी वो, जब जुदा हुए वो हमसे, 
लम्हे कुछ इस कदर गुजरे की आखिरी मुलाकात भी ना हुई।
कड़क रही थी आसमान में बिजली और रात तूफानी थी,
कहना चाहता था उससे जो वो दिल की बात भी ना हुई।

©Anubhav Sharma #rainfall
da9eb1e58af597fe0c706b1a9787552c

Anubhav Sharma

चोट जिस्म पर नहीं सम्मान पर खायी है, 
कुछ शरीफों ने मिलकर हम पर उंगली उठाई है ।
हम झूठे होते तो शायद कोई फर्क ही नहीं पड़ता हमे, 
सच बोल देते है इसलिए हममे हर एक बुराई है ।

©Anubhav Sharma

da9eb1e58af597fe0c706b1a9787552c

Anubhav Sharma

जियो अपने लिए अपनों के लिए,
करो वो जो तुम्हारे मन को भाता है।
दुनिया का क्या है, ये तो दोगली है साहेब, 
कभी चांद को खूबसूरत कहती है, कभी उसमे भी दाग नजर आता है।

©Anubhav Sharma #Love  Taaj Md Wazaifa Kamal Sakshi Dhingra  ombhakat85@gmail.com Omkar Rana

#Love Taaj Md Wazaifa Kamal Sakshi Dhingra ombhakat85@gmail.com Omkar Rana

da9eb1e58af597fe0c706b1a9787552c

Anubhav Sharma

#OneSeason
रिमझिम बरसते सावन की बूंदों में तेरा भीग जाना, 
वो मेरी तरफ पलटना वो बालों को झटकाना।
सुर्ख होठों पर तेरे उन मोतियों का चमकना, 
झुकि निगाहों को उठाना और धीमे से मुस्कुराना।
 
निगाहें बंद करूं तो आज भी सब कुछ ताजा है, 
सब कुछ अभी का लगता है, भले हो वो वक्त पुराना।

वो भीगे बदन पर तेरे दुपट्टे का लिपट जाना, 
एक पल मुझे देखना दूजे पल शर्माना।
फिर बिजली का आसमान में कड़कना, 
और डरकर तेरा मुझसे लिपट जाना। 

निगाहें बंद करूं तो आज भी सब कुछ ताजा है, 
सब कुछ अभी का लगता है, भले हो वो वक्त पुराना।

©Anubhav Sharma #OneSeason
da9eb1e58af597fe0c706b1a9787552c

Anubhav Sharma

रंगमंच है ये दुनिया, 
यहां हर कोई एक किरदार है।
सबके चेहरों पर मुखोटे हैं, 
ना असल रूप है ना व्यवहार है।
मंच बेहद खूबसूरत है, 
पर दर्शकों पर किया अंधकार है।
देखने पर सब कुछ लुभावना है, 
पर ना असली चेहरे हैं ना असली किरदार है।

©Anubhav Sharma रंगमंच के किरदार

रंगमंच के किरदार

da9eb1e58af597fe0c706b1a9787552c

Anubhav Sharma

सात सुरों के संगम ने मिलकर संगीत बनाया है,
रागो की खूबसूरती से भावो को दर्शाया है।
कुछ नायाब हीरे संगीत को इस युग तक ले आए, 
उन्हीं के सम्मान मे वर्ल्ड म्यूजिक डे बनाया हैं।

©Anubhav Sharma Happy World Music Day

Happy World Music Day

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile