Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravpal8753
  • 9Stories
  • 4Followers
  • 119Love
    7.9KViews

Gauri की बातें..

  • Popular
  • Latest
  • Video
db09c305f54cde52687007cdf1d02550

Gauri की बातें..

तुझसे मुझे इतना प्यार क्यों है..
तेरे इनकार करने पर  चाहत  का इकरार क्यों है,
तुझे पाना नही मेरी तकदीर में शायद..
पर फिर भी तू मेरे पास क्यों है..

खुद से ज्यादा तेरी फिक्र है मुझे देखा तुमने हाल ही मैं,
फिर भी तुमको अहसास क्यों नही है..

तू पहाड़ों की रानी मैं सड़को का शहजादा...
फिर भी बेइंतहा चाहते है तुमको..

किसी और की चाहत है तो बता दो हमको,
आपको खुश देख हम भी खुश रह लेंगे..
 बस इतना चाहते है तुमको..

©Gauri की बातें..
db09c305f54cde52687007cdf1d02550

Gauri की बातें..

प्रेमी जोड़े के लिए आज रोज Day है
और हमारे लिए...

रोज जैसा Day..
😜😜

©Gauri की बातें..
  Rose day#

Rose day# #लव

db09c305f54cde52687007cdf1d02550

Gauri की बातें..

चाँद से कह दो 


चाँद से कह दो कि...

उस के चेहरे की चमक के सामने.
तू सादा लगा,
आसमाँ पे तो तू पूरा था 
मगर आधा लगा...!!

©Gauri की बातें..
  चांद से कह दो..#

चांद से कह दो..# #लव

db09c305f54cde52687007cdf1d02550

Gauri की बातें..

मुस्कुराता हुआ फूल

यह संदेश देता है कि... 
ज्यादा कुछ नहीं, 
चाहिए ऐ जिंदगी तुझसे बस.....

"Ek"ऐसा दोस्त हो, 
जो जेब का वजन देख कर ना बदले.....

©Gauri की बातें..
  मुस्कुराता हुआ फूल..#

मुस्कुराता हुआ फूल..# #लव

db09c305f54cde52687007cdf1d02550

Gauri की बातें..

एक पहरा भी ज़रूरी है...
एक तिल का पहरा भी जरूरी है.
जो तेरे इन लबों के आसपास है
क्योंकि मुझें डर है
कहीं तेरी मुस्कुराहट को
कोई नज़र न लगा दे...

©Gauri की बातें..
  एक पहरा#

एक पहरा# #लव

db09c305f54cde52687007cdf1d02550

Gauri की बातें..

जानते हो कि..

सिर्फ तुम हो दिल में मेरे.
बार बार पूछते क्यों हो..?

हां चाहते तो बेहद है तुम्हे. 
यह भी सच है कि, तुमसे कुछ नहीं चाहते, 
अगर साथ दो तुम, इस सफर में मेरा 
तो सातों जन्म साथ रहे...

जानते हो कि

सिर्फ तुम हो दिल में मेरे....

©Gauri की बातें..
  जानते हो न..#

जानते हो न..# #लव

db09c305f54cde52687007cdf1d02550

Gauri की बातें..

चुप कर बैठी है वह मेरी आंखों में.
 आधी छुपती है आधी दिखती है,
चांद जैसी लगती है.
 एक परी है वो,
मेरी परी है वो...!!

©Gauri की बातें..
  छुप कर बैठी है वो...#

छुप कर बैठी है वो...# #लव

db09c305f54cde52687007cdf1d02550

Gauri की बातें..

तू रानी पहाड़ो की..मैं मुसाफिर सड़को का,
तुझे कैसे अपना कहूं..

तू चांद की चांदनीऔर मैं काला बादल 
तुझे कैसे अपना  कहूं,

बेपनाह मुहब्बत है तुझसे पर कैसे जायर करूं..!
तू ही बता कैसे

©Gauri की बातें.. तुझे कैसे अपना कहूं#

तुझे कैसे अपना कहूं#

db09c305f54cde52687007cdf1d02550

Gauri की बातें..

 जिन्दगी ने लिख दिया था हमारे लिए..
तुमसे मुलाकात होगी दोस्ती यारी के लिए,
हमको पता न था..
कुछ ही पलों में दिल को इतना भा जाओगे तुम..
मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाओगे तुम,
ये प्यार है यह तो नहीं जानते हम..
पर तुमको दिल से अपना मानते हम,

ज़िंदगी ने लिख दिया था हमारे लिए.
हमने लिख दिया कुछ.. तुम्हारे लिए..!!

©Gauri की बातें..
  #Quotes ..


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile