Nojoto: Largest Storytelling Platform
souravkumar9765
  • 79Stories
  • 12Followers
  • 614Love
    240Views

SOURAV KUMAR

BEING PRESENT

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
dbfb0cd8a0214336c6307c3b17265a9d

SOURAV KUMAR

White चुनाव के इस महापर्व में आपसी
 मतभेद होने न दें।
समाज तो हमेशा आपके साथ रहेगा पर
नेता,
अपना पार्टी रंग एवं स्थान बदलने में 
समय नहीं लगाते।
"गुप्त मतदान-महादान"
सुरक्षित समाज,सुरक्षित विकास

©SOURAV KUMAR #happy_independence_day
dbfb0cd8a0214336c6307c3b17265a9d

SOURAV KUMAR

White आज बालीवुड ने
संगीत एवं कलाकार दोनों को
पुर्णत नग्न अवस्था में लाने का 
कार्य किया है।
जिसका बहुत बुड़ा असर
हम सभी समाज के
लोग एवं युवा-युवतियो पर पड़ रहा है।
युवा इस मायाजाल से
 अपने मुल कर्तव्य पथ से 
दिग्भ्रमित हो रहें हैं।
पुर्णत बहिष्कार ही इसका 
एक मात्र मुल उपाय है।

©SOURAV KUMAR
  #Sad_Status  अच्छे विचारों

#Sad_Status अच्छे विचारों

dbfb0cd8a0214336c6307c3b17265a9d

SOURAV KUMAR

White  आज बालीवुड कि कई फिल्में
अक्षम्य पाप करवाने कि
प्रेरणा देती है,
भले कलाकार अरबपति-खरबपति बन रहें हैं
जो भारत के जनसंख्या के
1% के हजारों भाग से भी कम हैं।
हमारे देश के करोड़ों युवा-युवतियों
को मानसिक रूप से गरीब एवं गुमराह बनाया है
एवं
 बनाने पर पुर्णत उत्प्रेरित करता हैं।
फैशन को उच्चतम नग्नता के रुप में लाने
का अहम योगदान भी उन्होंने ही दिया।
अतः हम सबों का पुर्णत बहिष्कार-स्वीकृत
 प्रचार-प्रसार योजना जन जन को समर्पित करना ही,
हमारे एवं 
हम-सबो का पतन का अवरोध,
मुल बाधक एवं रोकथाम होगा।

©SOURAV KUMAR #देशभक्त
dbfb0cd8a0214336c6307c3b17265a9d

SOURAV KUMAR

सिबिल
तो‌ बैंक में लोग सही
रखते हैं।
पर
घर में दैनिय स्थित है।

©SOURAV KUMAR #Anticorruption
dbfb0cd8a0214336c6307c3b17265a9d

SOURAV KUMAR

जब कोई क़साई करोड़ दिखाए,
अपना बचाएं
ओर दुसरे का कर्ज का कमाई खाएं
तो
वहां इंसानियत लुटी जाती है
ओर वहां हर
इंसान को दुःख होता है
जो अपना
मेहनत कर कुछ पैसे संजोना
चाहता है अपनी छोटी सी जिंदगी में।
वहां क़साई का पेट भरा जाता है।
क्या कसा़ई को अपना
परिवार नहीं दिखता है?
उसके लिए क्या माँ-बाप,माँ-बाप नहीं होते है?
तो क्यु भागता है 
कसाई
 कुछ चंद पैसे देने के लिए।

©SOURAV KUMAR #WritersSpecial
dbfb0cd8a0214336c6307c3b17265a9d

SOURAV KUMAR

मन दुःखी तब होता है
जब
लोग क़साई का
पेंदी साफ करने में लग जाते हैं
ओर सोचते हैं कि सेवा कर पुण्य का
भागीदार बन रहे
 है।
बात कड़वी है लेकिन सच्च है।

©SOURAV KUMAR #Anticorruption
dbfb0cd8a0214336c6307c3b17265a9d

SOURAV KUMAR

जीते जी माँ-बाप की कद्र कर लो
मेरे भाई।
उनके जाने के बाद,
तो उनके दुश्मन भी शोक व्यतित कर
रो लेते हैं।
हरि ॐ

©SOURAV KUMAR सत्य

#mountain
dbfb0cd8a0214336c6307c3b17265a9d

SOURAV KUMAR

मैं नीतीश कुमार, 
ईश्वर की शपथ लेता हूं कि 
मैं 
विधि द्वारा स्थापित भारत के
 संविधान के प्रति झूठी श्रद्धा 
और 
निष्ठा रखते हुए जब तब रहुंगा
 पलटता रहुंगा। 
😂😂😀

©SOURAV KUMAR #holdinghands
dbfb0cd8a0214336c6307c3b17265a9d

SOURAV KUMAR

चाचा बिजली रहते लालटेन जलवा दिए।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि

©SOURAV KUMAR #binod
dbfb0cd8a0214336c6307c3b17265a9d

SOURAV KUMAR

संगठित होना बहुत बड़ी
 सफलता है।
चाहे वो पार्टी हो,समाज हो,परिवार हो या राष्ट्र ।
लेकिन
आत्मसम्मान
खो कर
संगठन बनाना कायरता है
यहां
एकता का जल्द पलायन
हो जाता है।
इसलिए
आत्मनिर्भरता बहुत बड़ा आधार है।
जो आपको किसी के कदमों में
नहीं गिरने देता।
कड़वा सच है
सफलता,संघर्ष एवं सिंघासन
में
लोग अकेले ही पाये जाते हैं।

©SOURAV KUMAR
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile