Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankajmishra3365
  • 110Stories
  • 668Followers
  • 1.3KLove
    2.8LacViews

pankaj mishra

लखनऊ

  • Popular
  • Latest
  • Video
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

ईंटों के चूल्हे में 
लकडियां नहीं,
जवानी जलाते हैं हम
पत्थरों से
कंकरीट के जंगल नहीं,
रोटी बनाते हैं हम

©pankaj mishra
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

यदि होता मै परिंदा
उन्मुक्त हो कर उड़ता,
वृक्ष- वृक्ष, डाल -डाल
जब जी करता उड़ता,
न वैभव की चिंता होती
न सिंहासन की इच्छा,
अपनो के संग झुंड में,
प्रीति निभाते उड़ता,
यदि मै होता मैं परिंदा.....

©pankaj mishra #Birds
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

नींद में मैं हूँ 
स्वप्न में तुम मेरे
कह दो भोर से 
टाल दे आगमन 
प्रीत में मैं हूँ
साथ मे तुम मेरे
कह दो गंतव्य से 
टाल दे आगमन 
नद में मैं हूँ
श्वांस में तुम मेरे 
कह दो श्रावण से
टाल दे आगमन 
नींद में मैं हूँ....

©pankaj mishra
  #प्रेम
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

जिनको मोहब्बत थी वो पहलू में आकर बैठ गये बाकी सभी तमाशबीन बन गये


पहलू: बगल, पार्श्व

©pankaj mishra
  #Affection
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

गफलत में नहीं चाह कर यह कर बैठे थे,
खुद से ज्यादा तुम पर यकीन कर बैठे थे
यूं तो निभाने के लिए रस्म -ओ -रिवाज़ भी थे,
हम तो धुंध मिटाने का फैसला कर बैठे थे
साथ मुड़ते तो रास्ते भी दिख जाते,
हम तो दहलीज पर तैयार बैठे थे

©pankaj mishra
  #touch
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

तम विनाशी तिमिररिपु 
 भास्कर का प्रकाश ले आए 
छाए मानस पटल पर ऐसा 
हमको पवित्र पुष्कर बना जाए 

शुभ दीपावली

©pankaj mishra
  #diwalifestival
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

यह खबर भी तेरे पास है 
कि मेरी ख़ामोशी में भी बात है 
फिर भी बेमुरव्वती जारी है
देखते हैं कितनी लंबी रात है

©pankaj mishra
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

ये जिसको छू कर आयीं हैं ,
उसी की बात लायीं हैं
तुम्हारे चेहरे पर,
 चंचल चमकती चंद्र की किरणें 
सितारों से झगड़ कर ,
फिर तुम्हारे पास आयीं हैं

©pankaj mishra
  #Message
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

आज अगर तुम खामोश रहे
तो मुजरिम कहे जाओगे 
हुक्मरानों को अगर आईना न दिखाया
तो फिर क्या छोड़ कर जाओगे

©pankaj mishra
  #Fire
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

इंसान की जीवन यात्रा और  सच 

बचपन में सबसे खुल कर सच बोलता है
"पाप कह रहे हैं कि वो घर पर नहीं हैं"
अगले पड़ाव में पता चलता है -
मां -बाप के अलावा किसी से भी सच नही बोलना है 
 अगले पड़ाव में पता चलता है -
दोस्तों के अलावा किसी से भी सच नहीं बोलना है
अगले पड़ाव में  पता चलता है - 
किसी से भी सच नहीं बोलना है
अगले पड़ाव में पता चलता है -
 बीवी और कुछ दोस्तों के अलावा किसी से भी सच नहीं बोलना है 
अगले पड़ाव में पता चलता है -
 सबसे सच बोला जा सकता है 
अंत में जाते जाते पता चला चलता है-
 खुल कर  सबसे सच बोलना है

OUR END IS OUR BEGINNING

©pankaj mishra #इंसानी फितरत

#इंसानी फितरत

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile