Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankajmishra3365
  • 110Stories
  • 667Followers
  • 1.3KLove
    2.8LacViews

pankaj mishra

लखनऊ

  • Popular
  • Latest
  • Video
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

यह खबर भी तेरे पास है 
कि मेरी ख़ामोशी में भी बात है 
फिर भी बेमुरव्वती जारी है
देखते हैं कितनी लंबी रात है

©pankaj mishra
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

ये जिसको छू कर आयीं हैं ,
उसी की बात लायीं हैं
तुम्हारे चेहरे पर,
 चंचल चमकती चंद्र की किरणें 
सितारों से झगड़ कर ,
फिर तुम्हारे पास आयीं हैं

©pankaj mishra
  #Message
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

कह दिया हमने तो बात बदल जायेगी
शब्दों से सिर्फ परछाई नजर आयेगी 
सुन सको तो सुन लो तुम
वर्ना सुबह भी रात कही जायेगी

©pankaj mishra
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

इतना मुश्किल भी नहीं है
बिना पागल हुए इस जहान में जीना
सिर्फ कुछ बहानों से दिल बहलाते रहिए
बहुत आसान हो जायेगा जीना

©pankaj mishra
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

ये जो कमबख्त हवाएं और फिजाएं हैं
जब देखो तब तुम्हारी खुशबू और आहट ले आती हैं 
वरना हम तो कब का तुमको भूल चुके हैं 
तुम्हारी यादों को दफ़न कर चुके हैं

©pankaj mishra
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

किसकी हुई आरजू  
कि हम बिखर गये 
चाह जीने की थी 
कि हम मर गये 
कैसा खुदकुशी का जुनूँ छा गया हम पर 
बात अपनी कहनी थी खुदा से 
उनकी कह गये 
किसकी हुई आरजू .....

©pankaj mishra
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

दर -ओ - दीवार होती है 
हमारी बुनियाद होती है 
तपिश सूरज की हो  
या अँधेरी रात हो कोई
माँ  हमेशा साथ होती है

©pankaj mishra
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

टूट गया फ़िर सितारा कोई आसमां में 
हम तुम्हारी बाँहो में कुछ यूँ बिखर गये 
अब न बाकी मुझमें कोई ज़र्रा बचा 
तुम में हम कुछ इस तरह घुल गये 

HAPPY NEW YEAR

©pankaj mishra
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

नींद में मैं हूँ 
स्वप्न में तुम मेरे
कह दो भोर से 
टाल दे आगमन 
प्रीत में मैं हूँ
साथ मे तुम मेरे
कह दो गंतव्य से 
टाल दे आगमन 
नद में मैं हूँ
श्वांस में तुम मेरे 
कह दो श्रावण से
टाल दे आगमन 
नींद में मैं हूँ....

©pankaj mishra
dc4b32c32618b2bc3d42d5dd3fd914a3

pankaj mishra

ये जो अक्सर तुम्हें पुकार लेते हैं
यकीन मानो जब होश में नहीं होते हैं 
तब तुम्हारा नाम लेते हैं 
हमें भी मालूम है, तुम्हें बुलाना बेमानी है 
यकीन मानो जब जिंदा रहने का दिल करता 
तब तुम्हें पुकार लेते हैं

©pankaj mishra
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile