Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivam8794299425306
  • 6Stories
  • 3Followers
  • 21Love
    0Views

Shivam

कम बोलना पसंद है लेकिन सबके साथ नही ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
dd5f9fc60221dbc6f35f21e0f7aa12bd

Shivam

जब मन बेचैन हो तो लिख लेता हूँ कुछ भी बेढंगा सा,,

लड़का हूँ साहब नही है अनुमति हमे दिखे हमारा चेहरा रोया सा । ।

©Shivam #लड़का #आंसू  

#Books
dd5f9fc60221dbc6f35f21e0f7aa12bd

Shivam

मत करो बर्बादी जरा भी इस शादी के खाने की

ये वो खाना है जिसको पकाने में हजारों सपने जले है एक बाप के ।
dd5f9fc60221dbc6f35f21e0f7aa12bd

Shivam

मारे जब हवस जोर मर्द के अंदर तो सब चलता है

बितानी हो जिंदगी साथ तो कोई ऐसे कहाँ जमता है। #हवस
dd5f9fc60221dbc6f35f21e0f7aa12bd

Shivam

किसी इंसान का लड़का होना मतलब मजबूत होना लेकिन शायद कोई कभी कोशिश तक नही करता।
 किसी लड़के के उस हिस्से तक पहुँचने की जहाँ पर सिर्फ एक हल्की सी छुअन ही उस लड़के को पिघला कर पानी कर सकती है ।❤

लड़के भी दर्द में रोना चाहते है मगर उस शख्स के सामने जो समझ सके उसकी वजह और साथ चल सके उस दर्द में बिना किसी सवाल के ।
वो नही चाहते कि कोई इस दर्द की दवा बने बस कोई प्यार से सुनने वाला हो उनको ।😘

हर वो बात जो वह नही कह सकते हर किसी से, वो बात जो अगर वो किसी को बता देगा तो सिर्फ मजाक ही बनेगा उसका ।😑

ऐसा भी नही है कि लड़के रोते नही है, लड़के भी रोते है उन्हें भी खराब लगता है, मगर आँसू नही आने देते बाहर क्योंकि उन्हें पता है कि अगर आँसू निकल आये तो लोगो को लगेगा कि ये तो कमजोर है ।😏

शायद की कोई भाई अपनी बहन की विदाई में रोये मगर जब रोता है तो पापा के बाद दूसरा वो पुरुष या लड़का होता है जो रोता है, और बहन के गले लगते ही वो बह निकलता है पानी की तरह बिना किसी की परवाह के, बिना किसी संकोच के ।😢 #लड़का
dd5f9fc60221dbc6f35f21e0f7aa12bd

Shivam

पता उन्हें भी था कि धोखा उसने दिया

हुनर हम में भी था बेवफा हम खुद बने ।
dd5f9fc60221dbc6f35f21e0f7aa12bd

Shivam

हो लाख बुरा चाहे जमाना
पर आता है हमे रिश्ते निभाना
हमने वो भी रिश्ते निभाये है
जहाँ से कई जख्म पाए है
कोशिश की उन रिश्तों को बचाने की
जो करते है कोशिश हमको गिराने की । #रिश्ते #जिंदगी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile