Nojoto: Largest Storytelling Platform
chintankothari4760
  • 41Stories
  • 66Followers
  • 177Love
    0Views

Chintan Kothari

  • Popular
  • Latest
  • Video
dd69a07e0e2f6fee00c20c94b7d8730b

Chintan Kothari

इस साल दीवाली कुछ इस तरह मनाना दोस्तो
नफरत को मिटाकर दीप खुशियो के जलाना दोस्तो।

ना रह जाए कोई गम कोई शिकायत
दिल की दीवारों पर खुशियो के रंग लगाना दोस्तो

धनतेरस पर बहुत लिया घर का समान
इस साल किसी गरीब का घर सजना दोस्तो

भाई बहन के प्यार का भी है ये त्योहार
भाई दोज पर रूठी बहन को मनाना दोस्तो

दूर कर देना अंधेरो को मिटा देना अहंकार को
दीपक की तरह जगमगाना-चमकना दोस्तो

कुछ इस तरह दिलो की जोड़ना दिलो से
सिर्फ अपनो को नही परायों को भी अपनाना दोस्तो

इस साल दीवाली कुछ इस तरह मनाना दोस्तो
इस साल दीवाली कुछ इस तरह मनाना दोस्तो


#कवि चिन्तन कोठारी
dd69a07e0e2f6fee00c20c94b7d8730b

Chintan Kothari

मेरी तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

dd69a07e0e2f6fee00c20c94b7d8730b

Chintan Kothari

दीपावली का त्यौहार आया👇👇

दीपावली का त्यौहार आया
साथ खुशियो की बहार लाया
दीपो से चमक उठा सारा जग
चारो तरफ रोशनी की बौछार लाया
दीपावली का त्यौहार आया 2

पूरी शाम दीपो से सजाई
नए कपड़े लो, खाओ मिठाई
बाज़ारो में रौनक आई
भाई चारे का सन्देश लाया
दीपावली का त्यौहार आया 2

दीपो से जगमग घर बार 
मन से नफरत को मिटाकर
सब मिलकर बाटों प्यार
चारो तरफ रोशनी की बौछार लाया
दीपावली का त्यौहार आया 2

रंगोली बनी हमारे द्वारे
लक्ष्मी जी संग गणेश पधारे
फोड़ो सब बम और पटाखे
जगती का कण कण हर्षाया
दीपावली का त्योहार आया 2


#कवि चिन्तन कोठारी
dd69a07e0e2f6fee00c20c94b7d8730b

Chintan Kothari

सोचता हूँ कि अब तेरे दिल में उतर कर देखूं
कौन है वहां, जो मुझको तेरे दिल में बसने नहीं देता..

कवि चिन्तन कोठारी

dd69a07e0e2f6fee00c20c94b7d8730b

Chintan Kothari

अफ़सोस तो है तेरे बदल जाने का मगर,
तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया !!

Kavi chintan kothari

dd69a07e0e2f6fee00c20c94b7d8730b

Chintan Kothari

 #Kavichintankothari
dd69a07e0e2f6fee00c20c94b7d8730b

Chintan Kothari

तुम भी छोड़कर चले गए हमें,
अब तम्मना न रही किसी से दिल लगाने की !!

#kavi Chintan kothari
dd69a07e0e2f6fee00c20c94b7d8730b

Chintan Kothari

तू यू ही महकती रे इन प्रसुनो की तरह

तेरी महक से में मुकुलित होता जाता हु





#कवि चिन्तन कोठारी
dd69a07e0e2f6fee00c20c94b7d8730b

Chintan Kothari

मेरा हक़ नहीं है तुम पर ये जानता हूँ मैं,
फिर भी ना जानें क्यूं दुआओं में तुझ को माँगना अच्छा लगता है !!

कवि चिन्तन कोठारी

dd69a07e0e2f6fee00c20c94b7d8730b

Chintan Kothari

2 Years of Nojoto माह सावन
             
       माह सावन में बारिश की बुन्दे
        रिमझीम रिमझीम सी बरसती है
         इन बारिश की बूंदो से ही
         धरा हरियाली से सजती है


         बारिश में माटी की खुश्बू
          मन को बड़ी भाती है
          चारो और ताजी हवा
         आसमान में छा जाती हैं

         खेतो में पानी भर जाता
        नदिया कल कल बहती है
       माह सावन में बारिश की बुन्दे
      रिमझीम रिमझीम सी बरसती है 

      माँह सावन की वो हल्की फुहारें
       मन को प्रसन्न कर जाती है
       बारिश में नहाने के मजे
      सारी थकान उतर सी जाती है

      पानी की टपक टपक सी बुन्दे
        कानो में जब गूंजती है
      माह सावन में बारिश की बुन्दे
      रिमझीम रिमझीम सी बरसती है 

#कवि चिन्तन कोठारी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile