Nojoto: Largest Storytelling Platform
kapilgd8394
  • 15Stories
  • 11Followers
  • 60Love
    0Views

kapil.D

धोखे ऐसेही नही मिलते जनाब लोगों का भला करना पडता है ।😏😏

https://www.facebook.com/kapil.dhembre

  • Popular
  • Latest
  • Video
ddc029924babdba5feab9af0b1b268f5

kapil.D

ddc029924babdba5feab9af0b1b268f5

kapil.D

ये गुजरा हुआ साल 
तुझे गुरुर है कि,
तूने मेरे दिन छिने है
लेकिन तू याद रख
की तू चला गया वो तेरे दिन थे
औऱ जो आ रहे हैं वो मेरे दिन है

ddc029924babdba5feab9af0b1b268f5

kapil.D

चलिए 2019 तो चला गया फिर भी आज तक जिन लोगों ने मेरा साथ दिया चाहे वो दोस्त हो घरवाले हो इनका सबका मैं शुक्रिया अदा करूँगा।
और ख्वाहिश रखूंगा की अगले हर पल वो मेरे साथ रहे। मेरी ओर से मेरे सभी दोस्त ,परिवार इन सभी को
नए साल की मुबारकबाद देता हूं।
तब तक के लिए ख्याल रखियेगा अपना, अपने परिवार का,अपने दोस्तों का।
चलता हूँ फिर मिलूंगा अगले साल
धन्यवाद, टाटा  bye-bye........
फिर एक बार दिल से HAPPY NEW YEAR 2020

ddc029924babdba5feab9af0b1b268f5

kapil.D

हर घर मे चिराग रहते हैं
मगर बहुत कम जलाये जाते हैं
क्योंकि चिराग जैसे जलने वाले
दूसरों को उजाला देते हैं
बन चिराग तू अपने जिन्दगीका
अंधेरों को मिटाने के लिए

ddc029924babdba5feab9af0b1b268f5

kapil.D

तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार मैं ने तुझी में पाया

तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये




k.sanu # Dreamgirl....

# Dreamgirl....

ddc029924babdba5feab9af0b1b268f5

kapil.D

इथले रस्ते आता
ओसाड होत चाललेत 
कारण
इथले क्रांतिचे दिवे
कधीच फुटुन गेलेत

तलवारीच्या  धारा 
बंद काचेच्या पेटीत
म्युझियम मध्ये आता
पाहायला भेटतात 
कारण
इथल्या पोलादी ढाली
कधीच तुटून गेल्यात

इथल्या जंगलात
आता लांडगीच 
धुमाकूळ घालतात
कारण
इथले वाघ कधीच
पिंजऱ्यात डांबलेत
आणि उरलेले 
सर्कशीत काम करतात
® कपिल.D

ddc029924babdba5feab9af0b1b268f5

kapil.D

आझादिके 72 साल बाद भारत सरकार आज इतनी नाकमियाब हुई है ,की जितने आंदोलन आझादी के पहले हुये थे , उनसे कयी गुना आंदोलन इस 6 साल मे हुये है । फरक सिर्फ इतना है की 1947 के आंदोलन भारत को बाहरी देशवासियोसे आझादी मिलवानेकेलीये और आज के आंदोलन अपने खुद के आधिकरो को बचाने के लिये ।
where stand INDIA ???
SAVE DEMOCRACY

ddc029924babdba5feab9af0b1b268f5

kapil.D

शायर नही हुं मैं
अल्फाज निकल आते है ।
बस युही लिखता हुं मैं
जो दिल मे उतर आता है।
दिल मे गम तो बहुत है
लेकीन वो किसीं प्यार का नही है।।

ddc029924babdba5feab9af0b1b268f5

kapil.D

सूरज कभी डुबा नही करता जनाब 
वो तो पृथ्वीही हैं जो घुमती रहती है
®K.D

ddc029924babdba5feab9af0b1b268f5

kapil.D

क्षितीजा पलीकडच्या सुर्याप्रमाणे
स्वप्न असावे उजाडणारे काळोखाला 
गिळत  गिळत झोपलेल्याना जागे करणारे
पहाटेचा दिवस आणि दिवसाची रात करणारे,पुन्हा नव्याने उजेडणारे 
®K.D

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile