Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarashu8993
  • 3Stories
  • 8Followers
  • 17Love
    0Views

kumar __Ashu

"uski aankh se girti boond mein meri poori kahani thi "

  • Popular
  • Latest
  • Video
ddd717aab073a544c9dae8083bec5c63

kumar __Ashu

#OpenPoetry ईश्वर सबकी व्यथा सुनता है, 
सब दुनिया से निराश होकर उसके पास जाते है, दुखान्त सुनाने
 मगर जब ईश्वर ने मानवीय रूप लिया होगा
तो पायी होंगी मानवीय संवेदना भावना सुख दुख सब कुछ
और वही दुखान्त वही विषाद वही व्यथा 
मगर ईश्वर किन्हें सुनाता ?
समाज की नजरों में वो मुक्त हो चुका है 
दुख से , विषाद से, मोह से , चाह से,
मगर मानता है समाज
कि ईश्वर प्रसन्न होते है, क्रोधित होते हैं, प्रभावित भी होते है,
इन सब से देते हैं वो आशीर्वाद, श्राप, वरदान 
पर कभी दुखी नही हो सकते ?
क्योंकि दुखी व्यक्ति क्या दे सकता है ?
शायद इसीलिए नही होते कभी दुखी ?
और कभी हो भी जाये, तो कौन समझता,
सब सुनते है बाँसुरी की धुन जो सबको मोह लेती है,
और इस तरह ईश्वर अपनी पीड़ा, दुख, विषाद से भी 
दुसरों के लिए चुनता है सुख, और बना रहता है दुख से मुक्त
समाज की नज़रों में,
और ऐसे बनती है बाँसुरी सबसे करीब उसके !!! #OpenPoetry
ddd717aab073a544c9dae8083bec5c63

kumar __Ashu

ईश्वर सबकी व्यथा सुनता है, 
सब दुनिया से निराश होकर उसके पास जाते है, दुखान्त सुनाने
 मगर जब ईश्वर ने मानवीय रूप लिया होगा
तो पायी होंगी मानवीय संवेदना भावना सुख दुख सब कुछ
और वही दुखान्त वही विषाद वही व्यथा 
मगर ईश्वर किन्हें सुनाता ?
समाज की नजरों में वो मुक्त हो चुका है 
दुख से , विषाद से, मोह से , चाह से,
मगर मानता है समाज
कि ईश्वर प्रसन्न होते है, क्रोधित होते हैं, प्रभावित भी होते है,
इन सब से देते हैं वो आशीर्वाद, श्राप, वरदान 
पर कभी दुखी नही हो सकते ?
क्योंकि दुखी व्यक्ति क्या दे सकता है ?
शायद इसीलिए नही होते कभी दुखी ?
और कभी हो भी जाये, तो कौन समझता,
सब सुनते है बाँसुरी की धुन जो सबको मोह लेती है,
और इस तरह ईश्वर अपनी पीड़ा, दुख, विषाद से भी 
दुसरों के लिए चुनता है सुख, और बना रहता है दुख से मुक्त
समाज की नज़रों में,
और ऐसे बनती है बाँसुरी सबसे करीब उसके !!! #nojoto #love #ashu #mythoughts #mypen #nostalgia
ddd717aab073a544c9dae8083bec5c63

kumar __Ashu

मैं झूठा हूँ
हम सब हैं,शायद,
हो सकता है,आप न हो, मगर,
झूठा होने में कोई बुराई नही है,
हमारी जरूरत है ये !
इसके बिना सब यथार्थ हो जाता,
हर इंसान दुनिया से ऊब जाता
 खुद को तनहा भटकता पाता !
 झूठ के बिना- कैसे इतने किरदार बन पाते हमारे ?
कैसे हम अपनी 
झूठी मुस्कुराहटों का दम निकलते हुए देखते ?
हम कैसे दुनिया के सवालों का जवाब दे पाते 
जो हम अभी "ठीक" और "कुछ नही"में देते हैं ?
हम कैसे वो सपने देख पाते ?
जो सच नही हो पाते
जिनकी बुनियाद "शायद"  होती है,
 कैसे दूसरों को सांत्वना देते, उपदेश देते ?
 और कैसे दूसरे हमारी भावनायें रख पाते ?
 बिना इन सबके, क्या मन लगता इस झूठी दुनिया मे ?
 क्या दुनिया अपनी लगती ? 
कितने सवाल हैं और जवाब गुम
जैसे हम गुम हैं,इस दुनिया में!!!                                             #nostalgia #nostalgic


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile