Nojoto: Largest Storytelling Platform
pranshihindu8021
  • 49Stories
  • 24Followers
  • 531Love
    0Views

panchhi

लिखने के शौक मुझे कहां था तेरी यादों ने ही खयालों को बयाँ करना सिखा दिया।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
decf2e27bbc509312604bb3f258f165c

panchhi

जायज है बिन उम्मीद के  भी इन्तज़ार करना
पर  बेहतर है  आत्मसम्मान के साथ अकेला रह जाना

©panchhi
decf2e27bbc509312604bb3f258f165c

panchhi

यादों का क्या है कभी भी आ जाती हैं कभी खूबसूरत मुस्कान के साथ तो कभी आंसुओं के सैलाब के साथ
अब इनको रोकने कि कोई मशीन तो बनी नहीं है।
तो आंनद लीजिये और मुस्कुरा दीजिये,
हमारी भी एक खूबसूरत याद है 
जिसके साथ कभी चहक उठते हैं तो कभी तकिया भिगो देते हैं ये बात अलग है कि फिर तकिये को धूप भी हम हि दिखाते हैं।
   कभी वो हमारी उंगलियों मे उलझें उनके हाथ को थामे बैन्च पर धीरे से हमारी ओर सरक आती हैं कभी हम ही उनकी ओर हो लेते हैं।
यादें किसके हिस्से नहीं है सबकी अलग ही कहानी है ,
 gf bf ki यादों की कहानी तो अनंत है उनका मिलना रोमांस बिछडने कि यादें ,
तो कहीं पिता परिवार की जिम्मेदारी को कंधो पर लादे दूसरे शहर यादों की गठरी, खोले बैठा है
ऐसे में बच्चे घर से दूर हॉस्टल मे रहकर घर कि यादों को मानसपटल में उकेर अफसर बनने और घर लौटने कि जद्दोजहज मे जीवन खपा रहे ।
और  हम अपनी बचपन कि शैतानियां  याद कर  यादों का खट्टा मीठा चूरन खा रहे।

©panchhi #yaadein
decf2e27bbc509312604bb3f258f165c

panchhi

हाँ मैं हार नहीं मानूंगी
जिऊंगी वो हर पल तेरे साथ जो ख्वाब है आज
होगी थोड़ी मुश्किल आज 
कल तो होंगे हर  पल ज़िन्दगी के खास
तू कहे ना कहे तू चाहे ना चाहे 
तू मेरा था मेरा मेरा है  मेरा हि रहेगा 
किस्मत या लकीरो से ना सही 
मेरे इबादत मेरे मन्नत हैं तेरी ख़ुशी
तेरी बरकत ही अब मेरा ख्वाब

©panchhi #promiseday
decf2e27bbc509312604bb3f258f165c

panchhi

मेरी हर ख़ुशी में तुझे संग चाहती हूँ
बदले में तू अपने अपने उदास पलों का हिस्सेदार बना लेना।
हर लम्हें को मैं जी लूंगी जब तू साथ होगा,
दूरियों में कभी तू एक पल को ही याद कर मुस्कुरा लेना।

तू तो मुझमें ही हमेशा मेरे साथ होता है,
मैं तेरे खयालों का एक हिस्सा ही बन सकूं बस ये ख्वहिश पूरी कर देना।

©panchhi #Karwachauth
decf2e27bbc509312604bb3f258f165c

panchhi

zindagi ki zaroorat hote to badal diye jate
sukun ho tum  meri har  saans ke liye

Dhadkan
jb tk  hai tb tk chahiye tumhari mohabbat

©panchhi #sath
decf2e27bbc509312604bb3f258f165c

panchhi

#DaughtersDay   कभी लक्ष्मी तो कभी अन्नपूर्णा कहलाती हैं,
कभी सरस्वती तो कभी जगदम्बा बन जाती हैं,
फिर भी दो दहलीज़ो में भी घर नहीं पाती हैं बेटियां?

एक घर में आँगन का महकता फूल हैं, तो दूजे में ज़िम्मेदरी का हर बोझ उठाती हैं, फिर भी क्यों  खुद की खुशियों की झोली को खाली ही पाती हैं बेटीयां ?



बेटों संग ही ब्याही जाती हैं ,
फिर   अभि शाप क्यों कहलाती  हैं 
क्यों  कोख में ही मारी जाती हैं बेटीयां ?

नवरात्री हो या दिवाली सब में पूजी जाती हैं,
फिर उनकी रक्षा क्यों नहीं की जाती है
 क्यों दरिन्दो का निवाला बन जाती हैं बेटीयां ?

©panchhi #DaughtersDay
decf2e27bbc509312604bb3f258f165c

panchhi

तेरी एक आहट और मेरे दिल का धड़कना रुक जाना
तेरे एक लफ्ज़ से मेरा दिन बन जाना
जो तुझसे बस बात हो जाए और मेरा हर दर्द भूल जाना
है एक तेरा दीदार मेरी हर मन्नत पूरी हो जाना
तेरा मेरे पास होना जैसे जन्नत का मिल जाना।
कुछ इस तरह ही होता काश तेरा मेरा बन जाना।

©panchhi mujh me tu

mujh me tu

decf2e27bbc509312604bb3f258f165c

panchhi

हर पल हर लम्हा तेरे पैगाम का इंतज़ार रहा।
उस पर  तेरा मुझ पर इलज़ाम बेहिसाब रहा।
इतना ज़ुल्म से भी तुझे सुकून ना रहा 
जो मुझे बिना कसूर के बेगाना कर दिया।

©panchhi #Loneliness
decf2e27bbc509312604bb3f258f165c

panchhi

मेरे शब्द शब्द में तुझको मैं लिखती हूँ
तेरे मन के हर कहे अनकहे एहसासों को बुनती हूँ
तू मेरे पास तो नहीं पर तेरे संग बीते हर लम्हें को
कुछ पंक्तियों में संजो लेती हूँ

एक दिन लौटकर आओगे
मेरे मुस्कुराने की वजह  बन जाओगे
बस इसी आस में
लम्हा, लम्हे से दिन गुजार लेती हूँ l

न कोई तस्वीर न कोई निशानी है तेरी
दिल मे बसी हर याद पुरानी है तेरी
सबको  कुछ यूं समेट लेती हूँ
कविता के कैनवास पर तेरे हर रूप को उतार देती हूँ l

तुम आओगे ज़रूर आओगे इसी दिलासा से
जिंदा रह लेती हूँ l

©panchhi

decf2e27bbc509312604bb3f258f165c

panchhi

कहाँ सुना  मेरे अंदर का शोर
ये सैलाब जो भीतर उमड़ रहा है
कुछ है चीर परिचित सा
ये तूफ़ाँ जो उठ रहा है
धुंआ धुंआ कुछ तो कुछ धुंध सा है
 कभी मलंग कभी मौन सा है
खुद को बांध लूँ जमाने की बेड़ियों से रिवाजों से
या हो जाऊँ कहीं गुम आज़ाद पंछी सा
तेरी सांसो में घुल जाऊं या तेरी रूह में समा जाऊँ
या जी लूँ तेरे संग हर लम्हां ,कर दूँ  खुद को फ़ना l

©panchhi
  #MereKhayaal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile