Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonunirmal7956
  • 16Stories
  • 16Followers
  • 88Love
    111Views

Rathore shab

यादें जिहान में लिए देख, अब मैं मुर्दा हुआ चला,               By_Rathore_Shab___

  • Popular
  • Latest
  • Video
dee91f412b64dddef45645af8ede14f5

Rathore shab

मैं अनपढ़ सा गवार कवि प्रिय
मैं शब्दो को अपने इंतकाम दु,
सुलझता उलझता इन शब्दो के जाल में प्रिय,
क्या कहूं जो शब्द को जान दूं
भूलता ढूंढता नए विचारों को,
मैं खुद ही शब्दो से अनजान हूं,
फक्त कोशिशें मेरी,
नए 
प्ररूप को कल्पनाओं में गढ़ने की,
पर फिर भी मैं इस मायाजाल से अनजान हूं,
मैं दुबके सा बैठा इन गलियारों में,
मैं एक अनपढ़ सा कवि गवार हूं।
               *By_Rathore_Shab___*

©Rathore shab #pen
dee91f412b64dddef45645af8ede14f5

Rathore shab

मैं धूप धारा पे बैठा,
तुम पनघट की छांव प्रिय,
मैं उड़ता रूखी हवा सा,
तुम ठंठक की शीतलहर प्रिय,
मैं ठहरा खुद में खुद सा,
तुम भरती धमा चोखड़ी प्रिय,
मैं रहता शांत उदार,
तुम उतनी ही हो मनसे चंचल प्रिय,
मैं परवाह लिए फिरता आंखो में,
तुम ख्वाब लिए जीती बेफिक्र प्रिय,
मैं दबा बैठ चिंताओं में,
तुम अपने में ही मगन प्रिय,
मैं धूप धारा पे बैठा रूखी हवा सा,
तुम यूं ही बहती ठंठक की शीतलहर प्रिय।।

                             *By_Rathore_Shab___*

©Rathore shab #intimacy
dee91f412b64dddef45645af8ede14f5

Rathore shab

हर शख्स की रूह जुदाई में तड़पती है,
जब भी लिखूं इश्क, कलम खून की रुवाई करती है,
लिख दूं जिंदा रहते उसके वापिसी के लिए खत,
लेकिन ये दुनिया मेरे दर्द को देख मौत की दुहाई करती है।

©Rathore shab #FadingAway
dee91f412b64dddef45645af8ede14f5

Rathore shab

यादें जिहान में लिए देख,
अब मैं मुर्दा हुआ चला,
             
                     By_Rathore_Shab___

©Rathore shab
dee91f412b64dddef45645af8ede14f5

Rathore shab

मौत का रास्ता जितनी बार देखा आसान देखा,,
जितनी बार देखा उनकी आंखों में अपने लिए सिर्फ समशान देखा।
                              
                                      By_Rathore_Shab___

©Rathore shab #Luminance
dee91f412b64dddef45645af8ede14f5

Rathore shab

आरम्भ ही प्रारंभ है........

आरंभ देख प्रारंभ देख,
जीत की चाह में देख,
खुद से ही जंग का माहोल है,
आहुति लिए चहो दिशा में,
फिर रहा दर बदर,
मन में उठ रहा ये कैसा भूचाल है,
खुद की ही तलाश में,
भटकता बदहवास मैं,
ये कैसी दिनचर्या की शुरुवात है,
चूम लूं मैं उस गगन को,
चाहतो में कैसा ये खुमार है,
उड़ानों की लालसा,
दिल में यूं पनप रही,
निरंतर चल रहा मेरा अभ्यास हैं,
गिरता संभलता,
बिखर के भी उठ खड़ा,
परंतु शिखर पे जाने को अभी भी जान है,
आरंभ देख प्रारंभ देख,
जीत की चाह में देख,
इस लहू का रंग देख,
खोलता ज्वाला सा सामान है,
                                   By_Rathore_Shab___

©Rathore shab #darkness
dee91f412b64dddef45645af8ede14f5

Rathore shab

मैं दर्द को दर्द से उकेर दूं ,
लिखूं जब शब्द तो उसे जख्म का नाम दूं ,
मैं भीगता ठिठुरता तेरी याद की आगोश में,
बारिशों की बूंद सा मैं अश्क लिए आंख में फिरू,
कोरे कागज़ पे बस तेरा नाम बेवजह लिखा करु,
जब भी पढू मैं उसे तेरी तस्लीम का नाम दूं ,
इस नीले बदलो की गोद में बैठ तेरी याद में ,
गुमसुम सा मैं बस यूं ही इस हवा को भी संवाद दूं ,
मीचता भींचता मैं अपनी इन आंख को,
सामने तुझे देखने की हर पल ये दुआ करु,
यूं ही पानी से बहते अश्क मेरे,
अब तू बता इन आंसुओ की क्या मैं वजह गढ़ू ,
मैं बेजुबान सा हूं इस दास्तान में,
ना चाहते हुए भी मैं रोज खुद से लडा करु,
हर पल गुमशुदा सा बैठ तेरी याद में,
मैं खुद को खुद से ही जिंझोर दूं ,
मैं भीगता ठिठुरता तेरी याद की आगोश में,
बारिशों की बूंद सा मैं अश्क लिए आंख में फिरू,
                                         By_Rathore_Shab___

©Rathore_Shab__ #treanding 

#FadingAway
dee91f412b64dddef45645af8ede14f5

Rathore shab

#Broken
dee91f412b64dddef45645af8ede14f5

Rathore shab

लिख दू कुछ मैं भी इन खाली पन्नो पे,
लेकिन जब अश्को की बरसात होगी,
तो शब्दो के साथ जज्बात भी धूलेंगे!
             
             By__Rathore_shab #leaf
dee91f412b64dddef45645af8ede14f5

Rathore shab

तुम्हे थोडी और मेहनत करनी पडेगी,
मुझे उदास देखने के लिए!
                                                                            By__Rathore_shab_

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile