Nojoto: Largest Storytelling Platform
a3981226893824
  • 216Stories
  • 218Followers
  • 1.9KLove
    275Views

चन्दन Tanha

fun loving,

  • Popular
  • Latest
  • Video
deebb1c9e15979360da638810f038edd

चन्दन Tanha

"तन्हा- तन्हा चलते- चलते
जी उकता सा जाता है,

इक सन्नाटा पसरा हो तो
राहें चुभने लगती हैं"

©चन्दन Tanha #heartbroken #sad #hindi #dialogue #status #viral #sayari #broken  #foryou 

#Death
deebb1c9e15979360da638810f038edd

चन्दन Tanha

कड़वा है पर सच भी यही है 

जब आप घर से बाहर रहते हैं और ‌लम्बा
समय बीत चूका होता है तब उस बीते 
समय में आपके परिजनों को‌ आपके 
बगैर जीने कि आदत सी हो जाती है, फिर आपका होना और न होना कोई 
मायने नहीं रखता।
ना ‌हीं उनकी नज़र में आपकी कोई किमत
रह जाती है, वो बस‌ ये चाहते हैं आप 
जिन्दा रहें साथ नहीं...!

साथ रहने पर उनका व्यवहार, उनके बात
करने का अन्दाज़ आपको इस कदर 
तोड़ देता है कि हरपल घुटन का
एहसास होने लगता है और आपको
जिन्दगी से नफरत सी होने 
लगती है।

©चन्दन Tanha #together
deebb1c9e15979360da638810f038edd

चन्दन Tanha

एक बात ज़िन्दगी ने बहुत अच्छी
तरह से सिखा दिया है..!

जिन्हें रिश्ते नहीं निभाने होते,
उनके पास छोड़ कर जाने के
सैकड़ो बहाने होते हैं...!

सोचना तो रुकने और सिर्फ
निभाने वालों को पड़ता हैं,
जानेवाला तो जाने से पहले हीं
जा चूका होता है..!

©चन्दन Tanha #rain
deebb1c9e15979360da638810f038edd

चन्दन Tanha

तेरे लिए दुआ भी करेंगे,
तेरे लिए खुशियों की भगवान से
फरियाद भी करेंगे...
इस ज़िन्दगी में ज़िन्दगी भर तुझे
प्यार भी करेंगे और कोई चारा नहीं
तुझे याद भी करेंगे...!
बस एक चीज है जिसके लिए तुझे
शायद मुझसे गिला हो..,
तुझे ऐ ज़िन्दगी अब कभी माफ़
न करेंगे...!

©चन्दन Tanha #candle
deebb1c9e15979360da638810f038edd

चन्दन Tanha

जिसे कभी मेरे हरपल की खबर थी,
अनजान है वो मेरे दर्द से देखो..!
उसे पता है मेरा पता पर,
अभी लापता और गुमनाम है देखो...!
रहता है आजकल किसी और
दुनियां में,
जो मेरी जान, ज़िन्दगी, दुनिया देखो..!
जिसके इंतज़ार में सायद गुजरे अब
ये सारी ज़िन्दगी,
वो जश्न मना रहा है मेरे शहर छोड़
जाने से देखो...!

©चन्दन Tanha #candle
deebb1c9e15979360da638810f038edd

चन्दन Tanha

जाना तो तय था
पर खाली हाथ, मायूस और
टुटा दिल लेकर जायेंगे
इसका एहसास
कभी था हीं नहीं, सोचा शहर
अपना न सही कोई
एक तो अपना होता जो जाने से
रोकता वो भी हसरत
अधूरी हीं रही..!
Good Bye... 🙏

©चन्दन Tanha #SunSet
deebb1c9e15979360da638810f038edd

चन्दन Tanha

ज़िन्दगी ने एक बात सीखा दी है जो अपना
समझेगा वो जायेगा नहीं,
और जो जायेगा वो अपना नहीं..!
परख होनी जरुरी है...!
हम परिवार में कितना लड़ते हैं झगड़ा
करते है पर उनसे दूर नहीं जाते,
भागते नहीं साथ रहते हैं..!
उसी प्रकार जिसे आप प्यार करते हैं
उनसे तकरार भी होती हीं है,
मगर विश्वास है की वो आपको चाहता है
तो उसे छोड़ कर भागिए नहीं..!
क्योंकि सिर्फ आपसे प्यार करने वाले बहुत
कम हैं आपको कोई दिल से प्यार करता है
तो ये आपकी खुशनसीबी है..!
किस्मत कोई नहीं जानता पर पहले
हार जाना... बुजदिली है..!

©चन्दन Tanha #Suicide
deebb1c9e15979360da638810f038edd

चन्दन Tanha

धन-दौलत, मित्र, रिश्ते या वस्तुएं
आदर करें उन सब का जो
आपके पास है..!
 क्योंकि जो आपके पास है,
 बहुतों के लिए बस एक ख्वाब है..!

©चन्दन Tanha #merimaa
deebb1c9e15979360da638810f038edd

चन्दन Tanha

इस दिल में तुम मेरी ज़िन्दगी की सबसे हसीन
ख़ुशी बनकर आए, मेहमान नहीं भगवान
बनकर रहे फिर जाने की ज़िद की...
मैं रूठा भी, थोड़ा डरा, डराया भी,
मनाने की कोशिश की..,
पर तुम नहीं माने और अंततः तुम्हारी खुशी
की खातिर मैंने तुम्हे जाने दिया..,
शायद मेरी बात झूठ लगे पर तुम्हारे बाद
वह दरवाजा जो कभी सिर्फ तुम्हारे
लिए खुला था उसे इस कदर बंद किया की
फिर ना बाहर गए और न किसीको आने दिया..!
और इसपार सिर्फ यादें,
साथ बिताये लम्हे और तन्हाई में सिसकते
वो ख्वाब हैं जो सांस बनकर टूटे दिल के जख्म
को ज़िन्दगी के बिना
ज़िंदा लाश होने के सबूत देते हैं...!

©चन्दन Tanha #Moon
deebb1c9e15979360da638810f038edd

चन्दन Tanha

किसीको धोखा देने, उसके विश्वास को
चोट पहुंचाने में क्षण भर का
 समय लगता है..!
पर उस विश्वासघात से उसके और 
उसके सामाजिक और मानसिक जीवन
पर क्या प्रभाव पड़ता है उसे कोई
नहीं समझ सकता..!
खासकर उस इंसान की तो ज़िन्दगी
नर्क ही समझिये जो रिश्तो को
निभाने में विश्वास रखता हो कपड़ों की
तरह बदलने में नहीं...!

©चन्दन Tanha #Joker
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile