Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyankathakur8372
  • 85Stories
  • 2.4KFollowers
  • 3.4KLove
    0Views

Priyanka Thakur

गवारा नहीं कि तुझे कोई पसंद करें गवारा यह भी नहीं की तो मेरे अलावा किसी और को पसंद😘😘😘😘😘

  • Popular
  • Latest
  • Video
df8a6ec4bb9c3e495725c3f2e045ff70

Priyanka Thakur

सात फेरे 

जिन्दगी का सफर यूँ ही ता उम्र गुज़र जाते है।
जब सात फेरे से शादी के बंधन में बंध जाते है। 

शादी के बंधन में बंधकर जब लेते है सात वचन,
सात वचनों को हम जिन्दगी भर यूँ ही निभाते है। 

प्यारा सा रिश्ता हमारा जीवन की मजबूत डोर 
अनजान नया परिवार भी देखो अपने हो जाते है। 

कभी प्यार कभी तकरार जिन्दगी के अनोखे पल
जीवन साथी का प्यार मिले तो ग़म भूल जाते है। 

खट्टी-मीठी जिन्दगी जीवनसाथी के साथ 
ससुराल के लोगो की डांट भी अच्छी लगे। 

एक-दूजे का साथ देकर मिलकर करते काम,
बुरे वक्त भी काट जाता है एक दूजे के साथ। 

ऐसा सफ़र ज़िन्दगी का हम दोनो निभाते रहे,
सबकुछ समर्पित कर एक दूसरे को निभाऐ यार।

©Priyanka Thakur
df8a6ec4bb9c3e495725c3f2e045ff70

Priyanka Thakur

निस्वार्थ भाव मां 

मां दया करुणा से भरी जैसे
मानो परोपकार की चादर ओढ़ी 

मां का आंचल खुशियों से भरा फुलवारी
मां के चरणों में जन्नत की किलकारी 

मां हर चोट का मरहम बनकर खड़े हो जाती
खुद की चोट को मुस्कुराहट में छुपा जाती 

एक मां ही है जो अपने सपनों को छोड़कर
बच्चों के सपनों को पूरा करने में जुट जाती है 

मां अपने खुद के लिए कभी नहीं जीती
वह आखरी सांस तक बच्चो के लिए जीती 

यह मां ही होती जो निस्वार्थ फर्ज निभाती है 
फिर भी उसकी हिस्से में स्वार्थी नाम मिलता है

©Priyanka Thakur #MothersDay2021
df8a6ec4bb9c3e495725c3f2e045ff70

Priyanka Thakur

कोई मुझसे जुदा अगर न होता,
तो मै इस कदर बिखरा न होता। 

छोड़ कर मुझको वो कभी न जाते,
उसके पास अगर छोटा-सा दिल होता। 

भटके मुसाफिर सा मेरा दिल न होता,
अगर मेरा पास भी कोई दिल का घर होता। 

इस तरह वो मुझे बेरुख़ी न दिखलाता, 
उसकी नज़रों मैं कुछ भी नजर नही आता। 

काम उसके कभी तो मै नजर आता,
अगर मैं उनको बेकार बेजुबान नजर न आता। 

देखकर मुझको बदल दिया उसने रास्ता, 
उसे मुझे नजरअंदाज करने मे बड़ा मजा आता। 

उसको क्यो मेरा यह दर्द नहीं दिखा पाता,
जुदाई की पीड़ा में यह दिल क्यों सहम जाता।

©Priyanka Thakur #Love
df8a6ec4bb9c3e495725c3f2e045ff70

Priyanka Thakur

ऐ प्रभु रह गई बस मेरी यही आस अपने, 
लाल के उज्जवल भविष्य करू तैयार । 

आपका आशीर्वाद और प्यार होगा तो वो, 
कर लेगा अपनी मेहनत सब कुछ साकार । 

उसने ठाना लिया मंजिल के पार उतरने की
तो उसे एक दिन मिलेगी सफलता की राह । 

ख्वाब वो लेकर चलता है रोज आंखों में,
एक दिन जीत हासिल होगी हकीकत में । 

भविष्य मे सफलता पाकर बनेगा मिसाल ,
एक दिन वह बनेगा सब के लिए बेमिसाल । 

जश्न होगी उसके जीत की भविष्य मे,
हे प्रभु दे दो आप कुछ ऐसा वरदान । 

मेहनत लगन की जोत से कर दे सारे,
जग को रोशन कर्म धर्म की माला संजो दे । 

भविष्य को उज्जवल बनाने मे कोशिश, 
हौसल और विश्वास का न्यू कर बेहतर । 

हाथों की लकिरो से नही तपासय की ऊर्जा 
से उज्जवल भविष्य का करे कल्याण । 

यही आस रह गई मेरे लाल के उज्जवल, 
भविष्य को दे दू मै एक नई पहचान।

©Priyanka Thakur #stay_home_stay_safe
df8a6ec4bb9c3e495725c3f2e045ff70

Priyanka Thakur

रात भर नहीं सोई थी गंभीर सोच में खोई थी
कल का उगता सूरज कैसा दिन दिखाएगा

खुशियों से जगमग सूरज रोशन कर जाएगा  
यह कल का दिन ग्रहण में बदल जाएगा  

मैंने भी सोच से कह दिया नहीं खोया है मेरा हौसला  
ग्रहण के घनघोर अंधेरे में उम्मीद कर दिया जलाऊंगी  

अपने साथ औरों की जिंदगी में भी खुशियां फैला लूंगा  
चंदन की खुशबू की तरह फैल जाऊंगी

गंगाजल की तरह जग को पवित्र बनाऊंगी  
फूलों की तरह खिल खिलाऊंगी   

आशीर्वाद और प्रेम का अमृत सबको पिलाऊंगी  
भारत की भूमि पर आशा की किरण सजाऊंगी

©Priyanka Thakur #alone
df8a6ec4bb9c3e495725c3f2e045ff70

Priyanka Thakur

उमड़ घुमड़ कर देखो बदरा आया ।
रिमझिम बारिश की फुहार लाया ।

बदरा की देखो यह कैसी छाया ।
यह तो देखो प्रकृति की है माया ।

गर्मी और बारिश ने खूब शैतानी मचाई ।
इसलिए देखो बदरा रानी गरज दिखाई ।

बिजली ने तड़क कर अपनी अकड़ दिखाई ।
बदरा रानी ने भी क्रोध की ज्वाला दिखाई ।

बदरा द्वारा प्रकृति की सुंदरता निखर आई ।
बारिश की बूंदों से खेतों की फसल लहराई ।

सर सर कर हवाओं को लेकर बदरा आई ।
देखो इस पर प्रकृति से पेड़ पौधे मुस्कुराई ।

गरज बरस जब अभी देखो बदरा आई ।
बदरा भी हर मौसम में अपनी रंग दिखाई ।

इंद्रधनुष भी बादल में खूबसूरती से समाई ।
चिड़ियों ने पतंग की तरह बदरों में छाई ।

©Priyanka Thakur #SunSet
df8a6ec4bb9c3e495725c3f2e045ff70

Priyanka Thakur

फूल

छोटी सी जिंदगी छोटी- छोटी खुशियां बटोर लेती हूं ।
बगिया का फूल हूं खुशियां और गम में भी मुस्कुरा लेती हूं।

सारी फिजा को महका उठी हूं मोगरे के गजरे की तरह ।
सारी महफिल में खुशबू फैल जाती हूं फूलों की तरह ।

ईश्वर के चरणों में चढ़ जाती हूं सुकून की तरह।
औरों के बालों में खिलखिलाती हूं गजरे की तरह ।

प्रेमियों के इजहार में शामिल हो जाती हूं गवाह की तरह ।
ईश्वर पर समर्पित होती पूजा के रूप में पवित्रता की तरह।

मृत्यु के क्षण में भी मृतक शरीर में समर्पित होती हूं मुक्ति की तरह ।
मैं बगिया का वह फूल हूं खुशियां और गम में शामिल होती हूं किस्तों की तरह।

©Priyanka Thakur #HappyRoseDay
df8a6ec4bb9c3e495725c3f2e045ff70

Priyanka Thakur

मर्यादा

ना जाने समाज में यह कैसी विपदा आई
मर्यादा टूटने लगी अश्लीलता नजर आई

अदब के रिश्ते खत्म कर समाज को कैसे रंग दिखाई
रिश्तो की मर्यादा को देखो कैसे आग लगाई

रिश्तो में सम्मान की जगह अपमान का घूंट ऐसे पिलाई
रिश्तो में तिरस्कार से आंखो को नम कर खूब रुलाई

हर रिश्तो को मतलब के सागर में देखो ले बहाई
रिश्ते मर्यादा खत्म कर सारी हदें पार कर गई

©Priyanka Thakur #ZeroDiscrimination
df8a6ec4bb9c3e495725c3f2e045ff70

Priyanka Thakur

उम्मीद

अक्सर टूट जाते हैं वह रिश्ते जिस
पर उम्मीद की न्यू कायम होती है

अक्सर छूट जाते हैं वो दामन जिसमें 
सुरक्षित रहने की उम्मीद हम बांधे रखते हैं

अक्सर टूट जाते हैं वह वादे जिस पर
हम भरोसा कर उम्मीद सजाऐ रखते हैं

अक्सर अधूरे रह जाते हैं वह रास्ते जिसमें
साथ चलने की हम उम्मीद पाले रखते हैं

©Priyanka Thakur #alone
df8a6ec4bb9c3e495725c3f2e045ff70

Priyanka Thakur

मैं खुद की नजरों से गिर जाती हूं
जब भी उसे याद करती हूं
कहीं खो सी जाती हूं

समझ नहीं आता
मैं उसे क्यों याद करती हूं
उस गलती को सुधारना चाहती हूं

मैं सब कुछ भूल जाना चाहती हूं
फिर भी उसे याद करती हूं
यह कैसी विडंबना है

खुद को सुधार नहीं पाती हूं
उसे याद करती हूं साहम जाती हूं
खुद की नजरों में गुनहगार बन जाती हूं

©Priyanka Thakur #ShiningInDark
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile