Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravkumar2744
  • 218Stories
  • 43Followers
  • 2.1KLove
    11.0KViews

Gaurav udvigna

instagram:- Gauravudvinaplease follow guys

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
df9d8ed222ef266ba478041a996f56f9

Gaurav udvigna

तेरे वृक्ष में डाल बहुत हैं
पूछने वाले हाल बहुत हैं
मेरा जीवन क्षण भंगुर हैं
तेरे बचे अभी साल बहुत हैं,
       इक करदो उपकार बड़ा सा
बिन शर्तों का प्यार ज़रा सा,
अब इस दुविधा में नहीं रहना 
जो भी सच हो वो तुम कहना...
          फूटा घड़ा आशा का लेकर
जंगल - जंगल मुझे ना फिरना
मुझको तुम बस इतना कहना
अभी तुम मेरे ही होना...!!

©Gaurav udvigna #raindrops
df9d8ed222ef266ba478041a996f56f9

Gaurav udvigna

वो कितनी सुंदर थी

क्या बताएं वो कितनी सुन्दर थी!

तेज़ बरसात के महीने में
सनसनाती हुई हवा थी वो
होंठ से आ गिरी हथेली पर
कोई मासूम सी दुआ थी वो

सबके जैसी मगर अलग सबसे
एक थी वो हजारों - लाखों में
मंदिरों में जले दिए जैसे
वो उजाला था उसकी आंखों में

खनखनाती हुई हंसी उसकी 
जैसी घुंघरू हज़ार बजते हो
और माथे पे जुल्फ का गिरना
जैसे तोरण से द्वार सजते होंg

©Gaurav udvigna #Fire

27 Views

df9d8ed222ef266ba478041a996f56f9

Gaurav udvigna

उसके हाथों में ऐसी गर्मी थी
छू ले तो ग्लेशियर पिघल जाए
खौल जाए बर्फ हिमालय की
वादियां दूध सी उबल जाए

जाने शकुंतलम के पन्नों से
बिन बताए वो कब निकल आई
कोई देख भी नही पाया,
वस्त्र बादल के वो बदल आई

उसके बाहों को रखके सिरहाने
कोई सोए तो फिर जागे क्या
कामनाओं के आखिरी तट पर
बस वही तो हैं, उससे आगे क्या!

©Gaurav udvigna #PhisaltaSamay
df9d8ed222ef266ba478041a996f56f9

Gaurav udvigna

वो कितनी सुंदर थी

क्या बताएं वो कितनी सुन्दर थी!

तेज़ बरसात के महीने में
सनसनाती हुई हवा थी वो
होंठ से आ गिरी हथेली पर
कोई मासूम सी दुआ थी वो

सबके जैसी मगर अलग सबसे
एक थी वो हजारों - लाखों में
मंदिरों में जले दिए जैसे
वो उजाला था उसकी आंखों में

खनखनाती हुई हंसी उसकी 
जैसी घुंघरू हज़ार बजते हो
और माथे पे जुल्फ का गिरना
जैसे तोरण से द्वार सजते हों

©Gaurav udvigna #Fire

16 Love

df9d8ed222ef266ba478041a996f56f9

Gaurav udvigna

मेरे मसले मेरे हालात ये मजबूरी हैं,
मैं कैसे समझाऊं तुमको, कि तुम्हारे बिना गज़लें मेरी अधूरी हैं
कोई तो ले आओ मेरी मोहब्बत को...
उसके नाम का लिखा गया खत पढ़ना उसे ज़रूरी हैं!!

©Gaurav udvigna

12 Love

df9d8ed222ef266ba478041a996f56f9

Gaurav udvigna

वक्त दुनिया समाज या हालात
कौन हैं जिससे इतना डरती हो
उंगलियों पर हैं बंदिशे किसकी
क्यों मुझे फोन नहीं करती हो

©Gaurav udvigna #kinaara

8 Love

df9d8ed222ef266ba478041a996f56f9

Gaurav udvigna

आपकी याद आती रही रात भर
दर्द मुझे जगाती रही रात भर
एक उम्मीद से दिल बदलता रहा
एक तमन्ना सताती रही रात भर
मुंतजिर बैठा रहा ,घने दरख़्त के तले
ना छांव आई ना धूप आई ,
मौत ही आई रात भर....
मिलने की आस लिए, दिल मचलता रहा,
तस्वीर ही उसकी मुझे जगाती रही रात भर
जान मैं उसे , वो मुझे बुलाती थी
जान में जान ही ना रही आह ही बची रात भर

©Gaurav udvigna
  #Dhund

27 Views

df9d8ed222ef266ba478041a996f56f9

Gaurav udvigna

चलों वो इश्क नहीं,चाहने की आदत हैं
फिर क्या करे मुझे उसकी आदत हैं,

मैं क्या कहूं मुझे कि सब्र क्यों नहीं आता
मैं क्या करूं कि तुझे देखने की आदत हैं

तू अपने शीशागिरी का हुनर ना कर ज़ाया
मैं आइना हूं, मुझे टूटने की आदत हैं

ये खुद अजीयत भी कब तक उद्विग्न तू भी उसे
ना याद कर कि जिसे भूलने की आदत हैं

©Gaurav udvigna
  #chaand

27 Views

df9d8ed222ef266ba478041a996f56f9

Gaurav udvigna

मैं अब तक जान ना पाया हूं,
क्यों तुझसे मिलने आया हूं,
तू मेरी दिल की धड़कन में
मैं तेरी दर्पण  छाया हूं...
तू चाहे तो सपना कह ले
या अनहोनी घटना कह ले,
मैं जिस पथ पर भी चल निकला
तेरे ही दर पर जा बैठा
मैं तुझसे प्रीत लगा बैठा..!❤️

©Gaurav udvigna
  #umeedein

27 Views

df9d8ed222ef266ba478041a996f56f9

Gaurav udvigna

सवाल इक छोटा सा था , जिसके पीछे
ये सारी ज़िंदगी बरबाद कर ली
भुलाऊं किस तरह वो दोनो आंखें,
किताबों की तरह जो याद कर ली

©Gaurav udvigna
  #Aasmaan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile