Nojoto: Largest Storytelling Platform
satyanshkumargup3718
  • 232Stories
  • 1.2KFollowers
  • 3.7KLove
    6.2KViews

satyansh gupta

बस तुमसे हैं, इतना कहना !! तेरे संग ही ,मुझको रहना !!!

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e03f6567e00e5623ea1e1312652e29b6

satyansh gupta

"कुरूक्षेत्र "
कृष्ण -अर्जुन संवाद

शंख बज चुका है बिगुल का, 
अब किस बात कि देरी है !!
हे पार्थ 
अबतो तेरे सामर्थ की ,
परीक्षा कि घड़ी सुनहरी है!! 
हे पार्थ 
दृढ निश्चय कर तुम कुरूक्षेत्र मै  
अधर्मियो का वध करो!! 
धर्म रक्षार्थ तुम कुरूक्षेत्र मै, 
गांडीव  प्रलय करो!!!

©satyansh gupta कुरूक्षेत्र 

#Journey

कुरूक्षेत्र #Journey #पौराणिककथा

e03f6567e00e5623ea1e1312652e29b6

satyansh gupta

#IshqUnlimited
e03f6567e00e5623ea1e1312652e29b6

satyansh gupta

#mohabbatein
e03f6567e00e5623ea1e1312652e29b6

satyansh gupta

एक शख्स का दीदर, 
मुझे इतना पाबन्द कर जायेगा, 
मैने सोचा ना था!!

उसका एक नज़र का देखना, 
मुझे उम्र भर कि कैद दे जायेगा, 
मैने सोचा ना था!!

©satyansh gupta #standAlone
e03f6567e00e5623ea1e1312652e29b6

satyansh gupta

तुम बिन अधूरी सी हैं,
ये जिंदगी ,
अधूरा सा हैं ,
मेरा हर अहसास!! 

जो कह ना सका,
 तुमसे कभी, 
वो अधूरा सा हैं ,
मेरा हर अल्फ़ाज़ !!

©satyansh gupta #hangout
e03f6567e00e5623ea1e1312652e29b6

satyansh gupta

उसने हमे मुजरिम मानही लिया था ,
तो फ़िर हम वकालात क्या करते !!

अपनी बेगुनाई की पेशी मैं, 
फ़िर हम सवालत क्या करते!!

©satyansh gupta #changetheworld
e03f6567e00e5623ea1e1312652e29b6

satyansh gupta

मेरी कत्ल कि युह, 
साजिश ना कर, 
मैं एहतराम करलूगा!! 

तू एक बार बोल कर तो देख, 
मैं अपनी हर साँस , 
तेरे नाम करलूगा!! 

**सत्यान्श गुप्ता**

©satyansh gupta

e03f6567e00e5623ea1e1312652e29b6

satyansh gupta

अबतो अश्क भी ,
सूख चुके हैं ,
मेरी आँखो से, 
अब ये बहने से ,
 मना करते हैं!!

कुछ दिनो से ,
मेरी तबीयत भी,
बड़ी नाद-साज हैं!!

पर ये मुझे तुमसे ,
कुछ भी, 
कहने से मना करते हैं !!

©satyansh gupta #WallTexture
e03f6567e00e5623ea1e1312652e29b6

satyansh gupta

इस दुनियां मैं नाराज हुये व्यक्ति को तो,
 एक बार मनाया जा सकता हैं ,
परन्तु परेशान हुये को नहीं, 
हम अक्सर ये बात भूल जाते हैं ,
कि लोग आपसे परेशान भी तो, 
हो सकते हैं .बिना कुछ सोचे-समझे ,
उनके पीछे भागना शुरु कर देते हैं,
 उन्हे मनाने लग  जाते है,
 पर हम ये  कभी नही समझते ,
और नाहि समझना चाहते हैं ,
कि उनकी खुशी हमसे अलग होने मैहि हैं. #eveningtea
e03f6567e00e5623ea1e1312652e29b6

satyansh gupta

फ़कत ये मसला आज भी हैं ,
हम तो सिर्फ़ उनके हैं, 
उन्हें ये समझाना आज भी हैं !!

गलत फ़हमियो ने करदी ,
खाई पैदा हम दोनो के बीच, 
वर्ना हम तो सिर्फ़ उनके हैं, 
उन्हें ये दिखलाना आज भी हैं!! 

ठहरती नही भरी महफ़िलो मैं 
कहि और नज़र अब हमारी ,

इसमे हमारी नज़र का क्या कसूर ,
जो दिले यार का दीदार  करने को बेताब, 
एक उम्र से आज भी हैं!! 
फ़कत ये...... #lovetaj
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile