Nojoto: Largest Storytelling Platform
arvindsoni7934
  • 51Stories
  • 1.1KFollowers
  • 844Love
    20Views

Arvind Kumar Soni

इतनी सी जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया है। इतना बचपन में न रोया 😭😭 होगा, जितना कि जवानी ने रुलाया 😭 है।।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e07e96825b2ebf18a151adf483f504d8

Arvind Kumar Soni

तेरा शुक्रिया अदा करूं,
तो किस उपकार के लिए। 
इतने सहयोगी परिवार लिए,
या इतने सुन्दर घर-बार के लिए
या माँ-पापा के प्यार के लिए
तेरा शुक्रिया अदा करूं 
तो किस किस उपकार के लिए।।
                   या तुम्हें शुक्रिया अदा करूँ, 
                   आइने वाले इंसान के लिए।
                   चलो शुक्रिया अदा करता हूँ,
                   मेरी चाँद की होठों की मुस्कान के लिए
                   चलो शुक्रिया अदा करता हूँ, 
                   उन कमिनें यार के लिए 
                   चलो शुक्रिया अदा करता हूँ,
                   तुम्हारें दिये समस्त संसार के लिए।।

©Arvind Kumar Soni appreciation🙏🙏

appreciation🙏🙏 #Life

e07e96825b2ebf18a151adf483f504d8

Arvind Kumar Soni

अपनी ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है।
20% बचपन से ही कमिना था, 
बाकी 80% दोस्तों की मेहरबानी है।।
                    #copied .......😁😁😀😀

©Arvind Kumar Soni
  # दोस्ती 🤝

# दोस्ती 🤝 #Life #copied

e07e96825b2ebf18a151adf483f504d8

Arvind Kumar Soni

खामोश हो गई है, 
              उस भवन की दीवारें भी।
              जो कभी बताया करते थे, 
               नाम और पता तुम्हारे हीं ॥
      तुम गई नूर गया,
                         मुस्कान हमारी होठों से दूर गया ।।।
                                        अब तो चाँद भी,
                                                    आसमां से खिजाने लगा है।
                                                  चाँदनी बिखेरने की जगह,
                                                  तानों से चिढ़ाने लगा है ।।
         कि कहाँ गई तुम्हारी चाँद,
                                जिसकी सुन्दरता के किस्से तुम सुनाया करते थे।
मुझे सिर्फ ढीबरी,
                     और उसे रौशनदान बताया करते थे |
                                                           हमने भी घमंड से सर उठाकर कहा,
                                          सुन्दर तो ओ है हीं,
                                                             और उसपर ओ चार चाँद लगा रही है।
                                          सुन्दर से तन को,
                                                         सम्मान का लिबास पहना रही है।
                        ओ चाँद, फिर से उसके मुखड़े की, 
                    चमक से तुम मत चौंधियाना । 
                      फिर भी तुम में हिम्मत बच जाये,
                 तो आसमां से मुझे चिढाना।।
                                                                                          ...........✍️✍️अरविंद

©Arvind Soni #love and it's remembrance

love and it's remembrance #Shayari

e07e96825b2ebf18a151adf483f504d8

Arvind Kumar Soni

सूरत पर चांद सजाए,
माना की खूबसूरती को तुम गुलाम बनाए बैठी हो।
पर हम भी तुम्हारे सच्चे आशिक हैं,
हमे क्यूं लाईन में खड़ा रखी हो।।

                                 ...... ✍️✍️@*$

©Arvind Soni # चांद सी सूरत memes king Most VIP Facts Aamir Ali Pradeep kannaujiya Jishan Ansari

# चांद सी सूरत memes king Most VIP Facts Aamir Ali Pradeep kannaujiya Jishan Ansari #Shayari

e07e96825b2ebf18a151adf483f504d8

Arvind Kumar Soni

मोहब्बत थी तुमसे, 
कोई Timepass का plan नहीं।
और सीना चिर कर तो मैं भी दिखा सकता हूं,
पर मैं इन्सान हूँ हनुमान नहीं।।




               ..........✍️✍️Arvind (@.$) #broken_hrt
e07e96825b2ebf18a151adf483f504d8

Arvind Kumar Soni

लड़ाई कर लूंगा उस ख़ुदा से जो तुम्हें किसी और के लकीरों में लिखेगा ।
तुम मेरी थी, मेरी हो,
 और इतनी हिममत अाई किसमें,
जो मेरे नाक के नीचे से तुम्हें ले जाएगा।। 



              ......✍️✍️Arvind...(@.$) #Lakiren
e07e96825b2ebf18a151adf483f504d8

Arvind Kumar Soni

अपनी ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है।
20% बचपन से ही कमिना था, 
बाकी 80% दोस्तों की मेहरबानी है।।
                     ........😁😁😀😀 # दोस्ती 🤝

# दोस्ती 🤝

e07e96825b2ebf18a151adf483f504d8

Arvind Kumar Soni

कसम है तुम्हें उस खुदा की,
तुम खुद को सख्त बनाये रखना।
बिना हारे मैं भी तुम्हें अपने प्यार से 
पानी बनाने की कोशिश करुंगा;
तुम खुद को बर्फ बनाए रखना।।
   ‌‌
          ...अरविन्द #प्यार❤️

प्यार❤️

e07e96825b2ebf18a151adf483f504d8

Arvind Kumar Soni

शायद मैं  फ़कीर हूँ उस लकीर से,
जिससे वो मिलती सौगात है।
वरना उसे कोई मेरा होने से रोक ले,
इतनी इस‌ जहां में किसकी औकात है।।

............✍🏼✍🏼 *_Arvind_* #लकीर का फ़कीर 💔

#लकीर का फ़कीर 💔

e07e96825b2ebf18a151adf483f504d8

Arvind Kumar Soni

औकात क्या उस चाँद 🌛 की ,
जो अपनी तुलना करे आप से ।
खुदा से वो भी शिकायत करता होगा
जब पाता होगा सुन्दर आपको, अपने आप से।।
.....✍️✍️ अरविन्द #तुम्हारी तुलना की औकात, नहीं है 🌛 की

#तुम्हारी तुलना की औकात, नहीं है 🌛 की

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile