Nojoto: Largest Storytelling Platform
baanwara5533
  • 17Stories
  • 59Followers
  • 181Love
    552Views

बांवरा Abhiyanta

बांवरा हूं मैं, तो, बातें भी बांवरी सी ही होंगी कुछ किस्से,कुछ कहानियां,कुछ केवल जज़्बात।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e0b2acbda48153ca3e89987a37a1eae8

बांवरा Abhiyanta

(एक ओर)
आईने के आगे बैठ कर, रति सरीखी सज संवर कर
शादी का लाल जोड़ा पहने,बाहों तक मेंहदी लगी हाथों में चूड़ा पहने,
पूरी तरह तैयार हुए कुछ तस्वीरें खींच कर उस दुल्हन बनी लड़की ने,किसी को भेजा 
और आंसुओं में भीगी आंखों के साथ एक सवाल पूछा;

*"बस एक आखिरी बार और बता दो,सुंदर लग रही हूं ना?"*

















(वहीं दूसरी ओर)
शहर के बाहर एक सस्ते से बार में बैठे वेटर को 2 और बीयर का ऑर्डर दे कर,सिगरेट का एक कश लिया,और उसकी राख को उंगलियों से झटका कर गिराया;और उन तस्वीरों को एकटक निहारते हुए नम आंखों से मोबाइल स्क्रीन पर गिरे आंसुओं को अपनी शर्ट की बाहों से पोंछ, एक लंबी आह भरी और कहा;

*"बेहद"*

©बांवरा Abhiyanta
  एक आखिरी बार

एक आखिरी बार #ज़िन्दगी

e0b2acbda48153ca3e89987a37a1eae8

बांवरा Abhiyanta

लफ्जों की मेरी किसी किताब ने गुम हो तुम आज भी
बिलकुल मानसून के बादल की ओट में छिपे उस चांद तरह,
जो हाजिर तो है,पर जाहिर नहीं;फिक्र तो है आज भी हर जगह,
पर जिक्र कभी भी नहीं,कहीं भी नहीं।

©बांवरा Abhiyanta
  ज़िक्र

ज़िक्र #Life

e0b2acbda48153ca3e89987a37a1eae8

बांवरा Abhiyanta

सपने मर चुके हैं,यहां नींद की तलाश में;
अंधेरे से मुहब्बत हो गई,उजाले की आस में।

©बांवरा Abhiyanta
  सुकून की तलाश उजाले से अंधेरे के पास ले आई;
पहले अंधेरे से डरते थे,अब यही रास आई।
#nyctrophilic_बांवरा
#thoughts_of_a_बांवरा_ambivert
#night
#baanwra #baanwra_abhiyanta #baanwre_alfaz

सुकून की तलाश उजाले से अंधेरे के पास ले आई; पहले अंधेरे से डरते थे,अब यही रास आई। #nyctrophilic_बांवरा #thoughts_of_a_बांवरा_ambivert #Night #baanwra #baanwra_abhiyanta #baanwre_alfaz #Life

e0b2acbda48153ca3e89987a37a1eae8

बांवरा Abhiyanta

चांद कहा करते थे उन्हें,
अब पता चला,इन दूरियों का फलसफा।

©बांवरा Abhiyanta
  ये दूरियां
#thought_of_an_ambivert

ये दूरियां #thought_of_an_ambivert

e0b2acbda48153ca3e89987a37a1eae8

बांवरा Abhiyanta

कल ही की बात है,तू भी मेरी ही थी;
आज तेरा शहर तक बेगाना हो गया।

©बांवरा Abhiyanta
  बेगाना
#thought_of_बांवरा_Ambivert
e0b2acbda48153ca3e89987a37a1eae8

बांवरा Abhiyanta

अजीब फलसफा है ना,इस इश्क़ का भी;
निशानियां सहेजी जाती हैं, महबूब खो कर।

©बांवरा Abhiyanta
   निशानियां
#an_बांवरा_ambivert
#thought_of_an_ambivert
e0b2acbda48153ca3e89987a37a1eae8

बांवरा Abhiyanta

प्रेम कभी मरता नहीं
हमेशा सहेजा जाता है
(यादों के रूप में)

©बांवरा Abhiyanta सच्चा प्रेम कभी मरता नहीं है,और ना ही भुला दिया जाता है
भले ही मेहबुब कभी लौट कर ना आए,पर हमेशा ही सहेज कर रखा जाता है;
कभी किताबों के बीच रखे उन सूख चुके गुलाब के फूलों में
कभी तो,कभी न भेज पाए गए उन खतों में जिनमे अपना हृदय और हृदय का सारा प्रेम निकाल कर रख दिया गया रहा हो
कभी डायरी के उन पन्नो में,जो उनके नाम से पुरी तर बतर रंग दी गई हो
कभी टूटे हुए झुमके के रूप में,जो आज भी उन्ही के द्वारा दी हुई बुशर्ट के बाएं जेब में रखा जाता है,बिल्कुल अपने उसी हृदय के समीप
जिसमे अपनी प्रियसी को रखा हो

सच्चा प्रेम कभी मरता नहीं है,और ना ही भुला दिया जाता है भले ही मेहबुब कभी लौट कर ना आए,पर हमेशा ही सहेज कर रखा जाता है; कभी किताबों के बीच रखे उन सूख चुके गुलाब के फूलों में कभी तो,कभी न भेज पाए गए उन खतों में जिनमे अपना हृदय और हृदय का सारा प्रेम निकाल कर रख दिया गया रहा हो कभी डायरी के उन पन्नो में,जो उनके नाम से पुरी तर बतर रंग दी गई हो कभी टूटे हुए झुमके के रूप में,जो आज भी उन्ही के द्वारा दी हुई बुशर्ट के बाएं जेब में रखा जाता है,बिल्कुल अपने उसी हृदय के समीप जिसमे अपनी प्रियसी को रखा हो #Life

e0b2acbda48153ca3e89987a37a1eae8

बांवरा Abhiyanta

एक लड़का है,जो मुस्कुराता बहुत है,
पर सच पूछो,तो उसे मुस्कुराना नहीं आता;

दिल में दबाकर रखता है तमाम हसरतें,
पर उसे किसी को बताना नहीं आता;

लोग कहते हैं उसे,न इल्म है और न ही परवाह किसी बात का,
सच तो ये है जनाब! कि परवाह तो बहुत है,पर उसे जताना नहीं आता।

©बांवरा Abhiyanta
e0b2acbda48153ca3e89987a37a1eae8

बांवरा Abhiyanta

आज डाकिया
मेरा बरसों का इंतजार,देखा वो ख़्वाब लाया है;
एक कागज़ के टुकड़े में लपेटे,उनका जवाब लाया है।
#चश्मिश

©बांवरा Abhiyanta
e0b2acbda48153ca3e89987a37a1eae8

बांवरा Abhiyanta

ये इश्क ही है,जो पहले प्रेमी कहलवाता है;
और फिर विरह वेदना में शराबी।

©बांवरा Abhiyanta
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile