Nojoto: Largest Storytelling Platform
rupeshmahale5137
  • 27Stories
  • 51Followers
  • 103Love
    0Views

Rupesh Mahale

I am Not A writer !! Welcome friends Welcome to my dear Zindagi ¿ Mere Aine Ke Samne / Meri Yaadon Ke Aaine Mein / Meri Dil ke aaine me... / meri Yaadon Ka Idiot Box me / meri aaine Ki Duniya Welcome Welcome friends in my life मेरे शब्दोको जरा संभल कर पढ़ना जनाब क्या पता मैंने आपका दर्द लिख दिया हो शब्द नहीं जज्बात लिखता हूँ मेहेज में मेरी यादें लिखता हूँ मैं लिखता हूँ क्यों कि....... मैं कह नही पाता । _✍🏼 Rupesh ® 〽ahale 🙆आप सब साथ हैं तो पहचान है हमारी , आप नहीं तो हम कुछ भी नहीं।❤ 💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟 💞शायरी लिखना तो बस एक बहाना है💞 💟अपने एहसासों को ,अल्फाजों मे सजाना है💟 👉आप सबका साथ रहे,इतना ही बहुत है मेरे लिये,👈 💘मकसद मेरा, आपके दिलों मे जगह बनाना है💘 💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟 ________________________________ I Love Nature🍃 Love reading books📖 ✒ always trying to learn something new◀ ⏩⏩⏩ ▶ Depend on myself✔✌ ⏩⏩⏩ ▶I don't like love.. ⏩⏩⏩⏩⏩ ▶Every poets wants to✌ Touch readers heart💟 Wants to describe👍 His words as good as possible✌ _______,,,__,_____,,____________ My birthday 👉30 may..., ____________________ Agar aapko mere quotes aache lagte hai Then like it ..and ya important comment karke zarur karna Aur share toh Banta hai na Agar kuch zyada hi pasand aaye toh 🎁 de sakte ho mana nahi karunga ________________________________ कुछ खास तो नहीं लिखता पर जो भी लिखता हूँ दिल से लिखता हूँ कोई ख़ता कर दूँ तो गौर फरमाइएगा और बयाँ कीजिएगा हमसे🙂 मेरी profile में आने के लिये आपका शुक्रिया।💐💐

  • Popular
  • Latest
  • Video
e115dff1e4533796db0a3306594da849

Rupesh Mahale

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
 किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको,
 पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
 अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको।

e115dff1e4533796db0a3306594da849

Rupesh Mahale

क्या लिखूं और  कितना लिखूं , 
दिल के एहसासों को.......

जिंदगी भरी पड़ी है सब, 
अनकहें अल्फाज़ों से....... #C0431
e115dff1e4533796db0a3306594da849

Rupesh Mahale

मरने वाले को रोने वाले
हजार मिल जायेंगे मगर

जो जिंदा है उसे समजने
वाला एक भी नही मीलता... #life #dayriy
e115dff1e4533796db0a3306594da849

Rupesh Mahale

कीमतें गिर जाती हैंअक्सर खुद की
जब
किसी को कीमती बनाकर अपना बनाने में।... #life #travel
e115dff1e4533796db0a3306594da849

Rupesh Mahale

प्यार मोहब्ब्त सब धोखा है
Life Enjoy करो अभी मौका है
e115dff1e4533796db0a3306594da849

Rupesh Mahale

मंजिले भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था.

एक मैं अकेला था, काफिला भी उसका था.

साथ साथ चलने की सोच भी उसकी थी, फिर रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था.

आज क्यों अकेला हु, दिल सवाल करता है.

लोग तो उसके थे ही, क्या ऊपरवाला भी उसका ही था.? 🥀
e115dff1e4533796db0a3306594da849

Rupesh Mahale

मेरे मरने के बाद हम तुम्हे हर एक तारे में नजर आया करेंगे,

तुम दुआ माँग लिया करना हम टूट जाया करेंगे।
💔 💔

💔

e115dff1e4533796db0a3306594da849

Rupesh Mahale

"दर रोज सकाळी उठल्या उठल्या एक गोष्ट लक्षात ठेवायची "
"Return Ticket"
"तर कन्फर्म आहे"
"त्या साठी मन भरुन जगायच"
"मन मारुन जगायच नाही  " sorry 
Thanks

sorry Thanks #कविता

e115dff1e4533796db0a3306594da849

Rupesh Mahale

दो चार फूल खिले हुए,
मुद्दतें हुई मिले हुए,
अब भी याद तुम्हारी आती है,
बगल वाली सीट बुलाती है।
तुम याद हो अब तक,
बिन बात की मुस्कान बताती है,
चुपके से एहसास दिलाती है,
कि बगल वाली सीट बुलाती है।
एहसास दिल में छुपा के रखें हैं,
सब से बचा के रखें हैं,
पर आंखें कभी कभी रूलाती हैं,
कि बगल वाली सीट बुलाती है।
हर बार मैंने ही दिल हारा,
तेरी बारी क्यों नहीं आती है,
ये बात मुझे अंदर ही अंदर खाए‌ जाती है,
कि बगल वाली सीट अब भी बुलाती है।
खामोशियां मेरी पसंद नहीं,
तेरे सामने आवाज निकल कहां पाती है,
मिल कर बात करने की तलब तड़पाती है,
कि बगल वाली सीट बुलाती है।
नाम लेकर जब भी कुछ कहते‌ हो,
सीने से जान निकल जाती है,
ये बात दिल से निकल नहीं पाती है,
बगल वाली सीट आज भी बुलाती है। दो चार फूल खिले हुए,
मुद्दतें हुई मिले हुए,
अब भी याद तुम्हारी आती है,
बगल वाली सीट बुलाती है।
तुम याद हो अब तक,
बिन बात की मुस्कान बताती है,
चुपके से एहसास दिलाती है,
कि बगल वाली सीट बुलाती है।

दो चार फूल खिले हुए, मुद्दतें हुई मिले हुए, अब भी याद तुम्हारी आती है, बगल वाली सीट बुलाती है। तुम याद हो अब तक, बिन बात की मुस्कान बताती है, चुपके से एहसास दिलाती है, कि बगल वाली सीट बुलाती है। #कविता

e115dff1e4533796db0a3306594da849

Rupesh Mahale

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है;
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है;
कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम;
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है। हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है;
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है;
कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम;
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है; शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है; कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम; और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile