Nojoto: Largest Storytelling Platform
aasthakeshri8699
  • 180Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

AASTHA KESHRI

  • Popular
  • Latest
  • Video
e11d7c58f9c4fddb24e4fb0abab95ec5

AASTHA KESHRI

माँ ने मुझे कलाई की घड़ी दिलाई थि ,
इस लिए जैसे तैसे बुरे वक़्त काट रही थि नस नहीं ।

e11d7c58f9c4fddb24e4fb0abab95ec5

AASTHA KESHRI

हँस लो जितना हँसना है ,
बस कुछ देर की ख़ामोशी और है मेरी ,
अभी तुम्हारा वक़्त आया है ,
कल मेरा दौर आएगा।

e11d7c58f9c4fddb24e4fb0abab95ec5

AASTHA KESHRI

मिट्टी से बने इस शरीर को मौत से पहले ,
भ्रम से भरा मन तोड़ के ख़त्म कर देता है ।

e11d7c58f9c4fddb24e4fb0abab95ec5

AASTHA KESHRI

बाजार सज गए है लाइटों से रोशन है 
गलियाँ सारी त्योहार आते है बाजार की रोनक बरकरार रहती है, 
पर जिन लोगों की रोनक उनके सपनों से है, 
उनके त्योहार तब आते है, 
जब मंजिल से दूरिया हर दिन के बीत जाने के साथ कम होने लगती है!

e11d7c58f9c4fddb24e4fb0abab95ec5

AASTHA KESHRI

तुम “शब्द” मैं “मौन” हूँ 
जमाना पूछता है मैं तुम्हारी कौन हूँ।

e11d7c58f9c4fddb24e4fb0abab95ec5

AASTHA KESHRI

मैंने अपने दिन सूरज की नहीं बल्ब और टूबलाइट की रौशनी में बिताई है,
सब सोते थे जब रातों को मैंने कॉफ़ी से अपनी नींदें उड़ाई हैं ,
खुद के जन्मदिन पे मैंने physics chemistry और biology सँघ ही पार्टी मनाई है ,
मुझे यक़ीन है खुद पर एक दिन ज़रूर कुछ बड़ा कर दिखाऊँगी।

e11d7c58f9c4fddb24e4fb0abab95ec5

AASTHA KESHRI

भटक जाऊँ अगर किसी राह पर,
तुम रहबर बन के चले आना ।
गुनगुनाऊँ जो कभी मैं ,
तुम ज़ुबान पे ग़ज़ल बन के चले आना ।
दिल उदास हो मेरा कभी अगर ,
तुम होंठों पे मुस्कान बन के चले आना ॥

e11d7c58f9c4fddb24e4fb0abab95ec5

AASTHA KESHRI

इस दुनिया का सबसे लंबा रास्ता असफलता से सफलता तक का ।

e11d7c58f9c4fddb24e4fb0abab95ec5

AASTHA KESHRI

इस दिखावटी दुनिया में हर चेहरे पे अलग ही रंग हैं,
सौहरत है पास जिसके वही रंग तुम्हारे संग हैं,
मैंने तुम्हें अपना बनाया क्यूँकि तुम हर बुरे वक्त में मेरे साथ रहे ,
फ़र्क़ नहीं पड़ता किसी की सोच से मुझे जब तुम मेरे पास हो ,
क्या ज़रूरत है तुम्हें बदलने की तुम जैसे भी हो मेरे ख़ास हो ।

e11d7c58f9c4fddb24e4fb0abab95ec5

AASTHA KESHRI

मेरी बेरुख़ी ने आज उनकी आँखें नम कर दी 
जब बात मेरी आइ वो मेरे आँसू पी जाने की बात करने लेग ,
अब कैसे मैं उन्हें “मेरी ख़ुशी”ना बुलाऊँ।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile