Nojoto: Largest Storytelling Platform
ambeshkumarupadh6067
  • 85Stories
  • 5.6KFollowers
  • 1.1KLove
    7.6LacViews

Ambesh Baba's creation

writting is my passion. I've a YouTube channel-ambesh baba's creation.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e14c7e847b1f3d81d5bc89546139bd30

Ambesh Baba's creation

श्याम के बंसी की, तान बनी राधा
भक्त है कन्हैया , भगवान बनी राधा
प्रेमी गोपाल बने, पहचान बनी राधा
सबको बचाने वाले किशन कन्हैया कि,
जिंदगी बनाने वाली, जान बनी राधा

©Ambesh Baba's creation Happy Shri Krishna Janmashtami

Happy Shri Krishna Janmashtami #पौराणिककथा

e14c7e847b1f3d81d5bc89546139bd30

Ambesh Baba's creation

किसी के लिए मां ईश्वर है
किसी की धड़कन तो किसी का जहां है,

पर मेरी मां 
तो बस "मां" है।

©Ambesh Baba's creation #MothersDay
e14c7e847b1f3d81d5bc89546139bd30

Ambesh Baba's creation

वादा है मेरा, तेरे साथ रहूंगा
जहां तूं रहेगी, तेरे पास रहूंगा
परछाई भी साथ छोड़ देती है रात में,
पर मै तेरे सीने में बनकर, तेरी साँस रहूंगा

©Ambesh Baba's creation #promiseday
e14c7e847b1f3d81d5bc89546139bd30

Ambesh Baba's creation

मेरे महफ़िल में रौनक, तेरे आने से आई है
मेरे जीवन का मतलब,मेरी जां तूं लाई है
तारीफ़ में मै तेरी क्या कहूं,
तू चांद जैसी नही, खुद चांद तेरी परछाई है

©Ambesh Baba's creation #Moon #Chand
e14c7e847b1f3d81d5bc89546139bd30

Ambesh Baba's creation

तुम ख़ुबसूरत हो,‌ बेमिसाल हो ज़ाना
मेरी मोहब्बत तुम हो, तुम कमाल हो ज़ाना
तुमसे बिछड़ कर मै मर जाऊंगा,
मेरे पास रुक कर, मुझे सम्भाल लो ज़ाना

©Ambesh Baba's creation #Love #Life #mohabbat

Love Life #mohabbat #लव

e14c7e847b1f3d81d5bc89546139bd30

Ambesh Baba's creation

ये जहां छोड़ दूं, या आओगी तुम
गले से लगा के, मुझे अपनाओगी तुम

मैनै देखें है अनगिनत खुबसूरत सपने,
उन्हें भूल जाऊं, या अपने आंखों से दिखाओगी तुम

जागता रहता हूं आजकल कुछ सोचते सोचते,
क्या अपने गोद में मेरा सर रख, मुझे चैन से सुलाओगी तुम 

तुम्हें चाहने वाले हज़ारों-लाखों हैं, इस जहां में
क्या उन लाखों में इस मामूली चेहरे को पहचान पाओगी तुम 

मै बयां कर रहा हूं अपनी मोहब्बत मेरी जां,
कुछ थोड़ा सा भी मेरे बारे में बताओगी तुम

©Ambesh Baba's creation
  #nothing #hurt
e14c7e847b1f3d81d5bc89546139bd30

Ambesh Baba's creation

ज़िंदा हैं तेरे लिए,
तुझ पर हीं हमेशा मरते हम
ख़ुद को तुममें खो कर,
जो कहते वो करते हम
कोशिश बहुत कि हमने तुम्हें अपना बनाने की
लड़ लेते इस जहां से तुम्हारे लिए,
पर क़िस्मत से कैसे लड़ते हम

©Ambesh Baba's creation #qismat #mohabbat
e14c7e847b1f3d81d5bc89546139bd30

Ambesh Baba's creation

यूं दूर मुझसे कब तक रहोगी,
सोच-सोच घबराता हूं 

अब आओ बैठो पास मेरे,
तुम्हें सब कुछ बताता हूं

©Ambesh Baba's creation
  #distancerelationship #longdistancerelationship #longdistance
e14c7e847b1f3d81d5bc89546139bd30

Ambesh Baba's creation

पहले जी भर कर उन्हें देखा हमनें,
फिर हम मदहोश हो गए

वैसे तो बहुत बोलतीं हैं वो काॅल पर,
लेकिन बांहों में आते ही वो ख़ामोश हो गए

©Ambesh Baba's creation
  #Love #aagosh #Khamoshi #Call #Phone
e14c7e847b1f3d81d5bc89546139bd30

Ambesh Baba's creation

One sided Love मेरी मोहब्बत पर एतबार नही है,
तो एक बार आज़माओगी क्या?

आती हो रोज़ मेरे ख्वाबों में तुम,
मुझे भी अपने ख्वाबों में बुलाओगी क्या?

©Ambesh Baba's creation #onesidedlove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile