Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulrai8039
  • 61Stories
  • 11Followers
  • 475Love
    247Views

Raizee

shayer hoo , shayeri karuga zindgi ka haal shabdo me byan karuga ❤️ ig @a_broken_pen

  • Popular
  • Latest
  • Video
e1b4f7b16f34a0b2cbd26c060a834e7d

Raizee

जिक्रो मे नही , हमारी फिक्रो में हो!
माना तुम आयत नही , पर हमारी की गई इबादतों में हो!
चलो ये भी माना की अब तुम वफ़ा के लायक नही ,
पर उसका क्या जो अब तक, की गई वफाओं में हो ???
@a_broken_pen





.

©Raizee mana Tum ayet nahi 

#L♥️ve

mana Tum ayet nahi L♥️ve #Shayari

e1b4f7b16f34a0b2cbd26c060a834e7d

Raizee

Sometimes, overthinking can even make things worse.













.

©Raizee #citylights
e1b4f7b16f34a0b2cbd26c060a834e7d

Raizee

कीमत सांसो की अदा ना कर पाए,
       हर कीमत को अदा करने वाले।।
और किसी ने गुरबत में भी जिंदगी खरीद ली,
  खुदा से दो पल की मुलाकात करके।।

मुसाफिर✍️
@a_broken_pen





.

©Raizee कीमत सांसों की ✍️

कीमत सांसों की ✍️

e1b4f7b16f34a0b2cbd26c060a834e7d

Raizee

उनके चेहरे पर रंग लगा,
 और वक्त हमारा रंगीन हो गया!
पानी जो उनके हुसन पे छलका
  तो छलका हुआ पानी भी हसीन हो गया!!



@a_broken_pen







,

©Raizee Happy Holi Dosto ❤️❤️❤️❤️

Happy Holi Dosto ❤️❤️❤️❤️

e1b4f7b16f34a0b2cbd26c060a834e7d

Raizee

कितना झुकू तेरी चाहत में,
          ए - राइज़ी कोई हद तो बता दो!
शर्मिंदा होता हूं रोज तेरी महफिल में,
              हजूर मेरा कसूर तो बता दो,
मजबूर है आपकी  चाहत में,
       चलो मजबूरी का मजाक बना लो,
जनाब कदर हमारी भी अच्छी
               होती  है इस शहर में,
अरे कोई जाकर उन बड़े लोगों को बता दो!!
@a_broken_pen








.

©Raizee ❤️❤️❤️ Bata do

❤️❤️❤️ Bata do

e1b4f7b16f34a0b2cbd26c060a834e7d

Raizee

वजह बेवाक सी है, की बेवफा मेरा सनम नहीं ,
    बेवफा तो वो खुदा हो गया!!
इश्क करना मेरी फितरत में डाल कर,
    मेरे इश्क करने से ही वो खफा हो गया!!
@a_broken_pen

©Raizee ❤️❤️

❤️❤️

e1b4f7b16f34a0b2cbd26c060a834e7d

Raizee

कोई सितारा गर्दिश में अपनी रोशनी खो बैठा,
   किसी के चाहतों का मकान रोशन करने के लिए!!
@a_broken_pen

©Raizee sacrifice Of fading Star ❤️

sacrifice Of fading Star ❤️

e1b4f7b16f34a0b2cbd26c060a834e7d

Raizee

उसकी मुस्कान से मोहब्बत थी हमें ,
      अब खैर उसके जाने के बाद, 
अब मुस्कुराने का दिल नहीं करता!
खाली वक्त ताना सा कस्ता है मुझे, 
कि क्यों मुस्कुराने का भी दिल नहीं करता!

वजह बेवाक सी है, की बेवफा मेरा सनम नहीं ,
            बेवफा तो वो खुदा हो गया!!
इश्क करना मेरी फितरत में डाल कर,
    मेरे इश्क करने से ही वो खफा हो गया!!

फिर भी तलाश रहे हैं उसकी मुस्कान को हम,
             अब हर एक मुस्कुराते चेहरों में!!
बर्बाद सी हो गई है रोनक हमारी,
             इन आबाद खिलखिलाते शहरों में!!
तलाश तो उस तकदीर की भी है,
             जो मेरी होकर भी,
                    डुबो रही है हमें इन लहरों में!!
तलाश तो बस उस जहां की है,
            जहा "मजनू"  जैसे 
                       पागल ना हो यूहीं सहरो में!!

 किताबों में इश्क पढ़ाता है यह जग,
           और हकीकत में बैर इसी से रखता है,
कत्ल कर देता है इश्क का सरेआम,
           और खुद को इश्क का मुरीद ये कहता है!!
कहने को तो कुछ भी कह दे,
            पर कहने से क्या होता है!!
वो कहते हैं भुला दूं तुझको
          चल भुला भी दिया तुझको
पर भूलाने से क्या इस इश्क़ खत्म होता है???

कितना अच्छा होता
             अगर यह कमबख्त दिल ही ना होता!!
ना यह टूटता , ना मैं टूटता 
              और ना मैं खुदा से यू रूठता!!

ढूंढ रहे है मोहब्बत अपनी " रायेजी ",
              जो मोहब्बत बिन मांगे ही हमें यू मिल गई!!
इश्क़ का लगन दिल में लगा के,
              लिखने वाले ने किस्मत में जुदाई लिखदी!!

मुकम्मल नहीं है ये इश्क़ मेरा ,
              ना अधूरा मेरा इश्क उससे रहेगा!!!
मंच थोड़ा जुदाई का होगा बेशक,
              पर किरदार उस से मोहब्बत वाला रहेगा!!
@a_broken_pen_

©Raizee जुदाई💔

जुदाई💔

e1b4f7b16f34a0b2cbd26c060a834e7d

Raizee

क्या उम्मीद करें किसी से,
मेरा हो जाने के लिए!!
"रायेज़ी" मेरे तो आंसू भी,
उस ' गैर के लिए ' बह गए!!
@a_broken_pen_

©Raizee मेरे आंसू❤️✍️

मेरे आंसू❤️✍️

e1b4f7b16f34a0b2cbd26c060a834e7d

Raizee

बड़ा सर्द सा है यह मौसम,
    चारों तरफ चुप्पी सी छाई है!!
यह फिजाओं में नमी सी क्यों है??
 लगता है किसी के 
  आंसुओं में भीग कर आई है!!
@a_broken_pen_


.

©Raizee सर्द सा है मौसम✍️❤️

सर्द सा है मौसम✍️❤️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile