Nojoto: Largest Storytelling Platform
nishchaya2618
  • 151Stories
  • 77Followers
  • 2.4KLove
    5.2KViews

सुधा

  • Popular
  • Latest
  • Video
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

" माँ फिर आओ न "

माँ अपनी गोद को फ़िर, मेरा नरम बिछौना बनाओ न
अपने आँचल की ठंडी छाँव में, मुझे फ़िर सुलाओ न, 

फ़िर उसी अंक में छिपने को तरसती है, गुड़िया तुम्हारी
दुःखों की बदली राहों से हटाती, कहीं से आ जाओ न, 

अपने प्यार और दुलार का पालना लेकर, फ़िर आओ न
दिखा स्वप्न सलोने अँखियों में, कहीं अब तुम जाओ न, 

सहते सहते काँटे जीवन की राहों में, थक गयी हूँ माँ
अंतस के फफोलों को सहलाती, मरहम तुम लगाओ न, 

क्यों मुझसे यूँ रूठ गयी तुम, सूरत भी अब दिखाती नहीं
फैलाती ममता की शीतल छाया, माँ तुम अब आओ न, 

पुकारते तुम्हें आवाज़ भी गले में गुम हुई, कैसे पुकारूँ
बात मेरे मन की, माँ तुम एक बार और समझ जाओ न, 

कितना तड़पती हूँ, दीवारों से पूछती हूँ, क्यों रुष्ट हो यूँ
बिछुड़न सहन नहीं थी, कैसे दूर रहती हो, बतलाओ न, 

कैसी थी मैं और मेरी बातें, अपने बारें में किससे पूछूँ
कहानी मेरे बचपन की, माँ आकर तुम फ़िर सुनाओ न, 

बहुत कठिन हैं जीवन की राहें, बिना तुम्हारे साथ के माँ
गाकर अपनी मीठी लोरी, माँ गोद में सुला जाओ न!

©सुधा
  #माँ
#माँफ़िरआओन_सुधा
#sudhapari
#सुधापरिधि
#nojoto
#nojotohindi
#nojotohindiquotes
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

बता ना सके

किस तरह छन से टूटा था दिल मेरा, तुम्हें बता ना सके, 
तेरी बेरुख़ी ने तोड़ दिया अंदर तक, तुम्हें दिखा ना सके, 

तेरी विरह में ज़ार ज़ार हुआ दिल, क्या कहते बता न सके, 
हसरतें कितनी टूट गयी थी मेरी, तुमसे कभी जता न सके, 

अंतस के घाव, अंतस ही जाने, मरहम कभी लगा न सके, 
ज़ख़्म बहुत गहरे थे मगर, हाथों से अपने सहला न सके, 

किस हद तक चाहत थी मेरी, दिल खोल बता न सके, 
इज़हार अपनी मोहब्बत का, हम कभी कर ना सके, 

घावों से कलेज़ा छलनी हुआ मेरा, ठीक कर ना सके, 
ज़ख़्म गहरे थे, हाथों से अपने, ख़ुद हम सी ना सके!

©सुधा
  #बतानसके_सुधा
#sudhaparidhi
#सुधापरिधि
#nojotohindi
#nojotohindiquotes
#nojotoquotes
#nojoto
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

एक दिन तुम से बड़ी दूर, मैं चली जाऊँगी, 
रेत में हाथ डाल कर ढूंढोगे, कहीं न पाओगे, 
आसमान को पुकारोगे मग़र, न दिखूंगी कहीं
तन्हा बिताओगे सदियाँ, मुझ तक न आओगे, 

बड़े गम उठाये तेरी मोहब्बत में, ए बेवफ़ा सनम
मुझे रिहा कर अपनी यादों से, और न दे यूँ ग़म, 
कोई मोहब्बत से जीत सकता है, नफ़रत से नहीं
मैं न सह पाऊँगी, तन्हाई का बोझ ख़ुद उठाओगे, 

ख़ुदा से यही दुआ है, तुम्हें कभी मेरी याद न आये
मैं दूर हूँ तुमसे, दूर ही सही, अब कहीं न मिलूँगी, 
तेरी बेवफ़ाई के आलम को, ज़ार ज़ार जीया हमने
वफ़ादार 'सुधा' हमसफ़र, अब तुम कहीं न पाओगे!

©सुधा #सुधापरिधि#nojoto #sudhaparidhi
#nojotohindi #nojotoquotes
#बेवफाई_सुधा
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

तेरी ख़ातिर रुके थे, मग़र आज जा रहे हैं
तेरी मोहब्बत पर हक़ नहीं जान गए हैं

इस क़दर तेरी चाहत से भरा दिल था मेरा
आज सब्र का तोहफा ख़ुद को देने जा रहे हैं

तुम बड़े कठोर पत्थर दिल सनम हो सनम
तेरी गलियाँ छोड़ अब गुमनाम होने जा रहे हैं

कीमत तुम्हारी मुझसे पूछो ए मेरे हमसफर
दूसरों से पूछ क्यों हलक अपना सुखाये जा रहे हो

भुला ना सकोगे मेरी मोहब्बत, कोशिश कर देख लो
कह दिया, फ़िर नाकाम कोशिशें क्यों किये जा रहे हो

जा रहे मग़र तुम्हारी बेवफ़ाई संग लिए जा रहे हैं
ज़माने भर की चाहतें इनाम तुम्हें दिए जा रहे हैं

©सुधा #sudhaparidhi
#सुधापरिधि
#nojotohindi
#nojotohindiquotes
#nojotoquotes
#nojoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile