Nojoto: Largest Storytelling Platform
nishchaya2618
  • 151Stories
  • 77Followers
  • 2.4KLove
    5.2KViews

सुधा

  • Popular
  • Latest
  • Video
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

मिलकर उससे पूछना है
 कि क्यों उसने धोखा दिया

©सुधा #Chhuan
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

उसी की चाहत
उसी की आरज़ू है

©सुधा #safar
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

मुरादें

बढ़ती उम्र की चढ़ती सीढ़ियों पर, दर्द ए ग़म बेशुमार मिले, 
इंसान कम, धोखेबाज़ और मतलबपरस्त ही हर ओर मिले, 
ख़ुशियों की डोली कम, टूटे हुए अरमानों के ज़नाज़े ही मिले, 
बढ़ती रही चलती रही, सबक बेसबब बेहिसाब मुझे मिले, 
चिताओं का शोक नहीं, हर जनम हर कदम सजती रहेंगी, 
दुख रहेगा, क्यों हमारी ही ख़ुशियों के जलते शामियाने मिले, 

चाही मुरादें कभी न मिली, अनचाही मुरादों की चाह ही क्या, 
जीवन स्वयं मृत्यु शैय्या, मौत निगले, उसकी बिसात ही क्या, 
दर्द की लहर दिल भेद जाती, तड़पने के सिवा बचा ही क्या, 
रुस्वाईयों तन्हाइयों के मंज़र हर तरफ़ हैं, ज़िंदगी और क्या, 
सोच में दिन रैन घुली, समझ न आई, उसकी रज़ा है क्या, 
हाथ ख़ाली रह गए, पास नहीं कुछ, और ख़ुदा से माँगू क्या!

©सुधा #Barsaat
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

शुभ रात्रि

©सुधा #Khushiyaan
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

तेरे बिन मैं क्या, मेरे बिन तुम क्या
कोई वज़ूद नहीं है, सिर्फ़ तन्हाई है, 

सारी ख़ुशियों से महरूम हो गया
इस क़दर तुमने, मुँह फेर लिया है, 

साँसें थक गयी, तेरा इंतज़ार करते
आँखें भी, तेरे दीदार को बेचैन हैं, 

आहट सुन लगता है, तुम आईं हो
पायल की रुनझुन का, इंतज़ार है, 

ज़िंदगी तुम बिन उदास, मरुस्थल है
तुम्हारे आने से, हर ओर गुलशन है!

©सुधा #berang
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

काश बस वो इतना कहे मुझसे
कि उसे भी मुझसे मोहब्बत है
जितनी मुझे उससे है बेइंतेहा
रहेगी हमेशा चाहे रहूँ मैं जहाँ
कहे कि वो रह नहीं सकता 
बिन मेरे उलझती हैं उसकी साँसें
हक़ है उसका मुझ पर इस्तेमाल करे
जताए कि वो मेरा और मैं उसकी हूँ
उसकी साँसों में महकती ताउम्र रहूंगी
उसे बेपनाह इश्क़ मैं यूँ ही करती रहूंगी

©सुधा #standout
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

रूठी है दुनिया मुझसे
तुम भी क्यों न रूठोगे

©सुधा #bajiraomastani
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

अपने ख्यालों से इस क़दर निकाल दिया उसने 
जैसे मुझसे उसका कोई ताल्लुक था ही नहीं

©सुधा #khoj
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

एक तेरे इंतज़ार में सदियों से पल गुज़र रहे हैं
तुझे ख़बर तक नहीं, किस हाल में जी रहे हैं

©सुधा #KhoyaMan
e1e42d42a30e5205a6d1c04fc5e6a3d9

सुधा

तुझको पा लेने में यह बेताब कैफ़ियत कहाँ,
ज़िन्दगी वो है जो तेरी जूस्तजू में कट गई।

©सुधा #khoj
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile