Nojoto: Largest Storytelling Platform
awadhkishorpanda6073
  • 53Stories
  • 139Followers
  • 311Love
    119Views

Awadh Kishor Panda

  • Popular
  • Latest
  • Video
e245a1d6865dd44cd65cfa4e8e2802fe

Awadh Kishor Panda

कुछ रिस्ते बहुत करीब हो के भी धीरे धीरे दूर हुवे जाते हैँ और कुछ दूर होके एहसासों मे इतने करीब होते हैँ कि वो दिल मे उतर जाते हैँ

©Awadh Kishor Panda #mohabbat
e245a1d6865dd44cd65cfa4e8e2802fe

Awadh Kishor Panda

तेरे संग बिताए हरेक पल मैं अपने
सुनहरे खवाबों सजा लूंगा
बेसक फूल नही दिया गुलाब का तुमने
पर इसे भी मैं अपनी चाहत की किताबों में लगा लूंगा

©Awadh Kishor Panda

e245a1d6865dd44cd65cfa4e8e2802fe

Awadh Kishor Panda

मैं शायरी नहीं अपने दिल की आवाज लिखता हुँ
कभी गम कभी खुशी कभी गहराइयों मे छुपा राज लिखता हूँ

©Awadh Kishor Panda #diary
e245a1d6865dd44cd65cfa4e8e2802fe

Awadh Kishor Panda

काश यहीं थम जाता ये पल
ना डूबता सूरज ना आता अंधेरा
बड़े खुशी के पल है मेरे
क्या शानदार दिन लाया था ये सबेरा
कैसे कहें कि आज क्या मैंने पाया
मानो लाखों खुशियाँ हैं एक संग आया
शब्द नही मिलते कैसे में ये गुणगान करूँ
क्या क्या लिखूं मैं, कैसे मैं ये बयान करूँ
तेरे हरेक छुवन ने मेरे बदन में
आग सी लगा जाती थी
मुस्कुराती थी जब आँखें तिरछी कर,
कुछ  यादें ताजा कर जाती थी
मंडराते रहा आगे पीछे मैं तेरे 
जैसे मैं तेरा साया था
वो भी बहुत खास था पल जब 
तेरा हाँथ मेरे हाँथ में आया था
तेरे संग बिताए हरेक पल मैं अपने
सुनहरे खवाबों सजा लूंगा
बेसक फूल नही दिया गुलाब का तुमने
पर इसे भी मैं अपनी चाहत की किताबों में लगा लूंगा

©Awadh Kishor Panda
e245a1d6865dd44cd65cfa4e8e2802fe

Awadh Kishor Panda

#RIPMilkhaSingh गर किया दृढ़ संकल्प धारा के प्रतिकूल बढ़ने का 
फिर कदमो मे अपने सारा मुकाम होता है ।
धक्का देकर घोड़े से रेश नहीं जिताए जाते
रेश वही जितता है जिस घोड़े को लगाम होता है ।।

©Awadh Kishor Panda #RIPMilkhaSingh
e245a1d6865dd44cd65cfa4e8e2802fe

Awadh Kishor Panda

ऐसा कुछ मत करो जिससे अपने उम्मीद करना छोड़ दें क्योंकि जब उम्मीद टूटने लगती है तो फर्क रिस्ते पर पड़ता है....

©Awadh Kishor Panda #Rose
e245a1d6865dd44cd65cfa4e8e2802fe

Awadh Kishor Panda

सलामत रहे मेरे दुश्मन जहाँ मे
कि उनसे अब मोहब्बत हो गई है
सितम किये अपनो ने इतना यहां
कि गैरों से अब चाहत हो गई है
आदत हो गई दर्द सहने की इसकदर
कि फूल अब नासूर से चुभते हैं
और काँटों से राहत हो गई है

©Awadh Kishor Panda #Hopeless
e245a1d6865dd44cd65cfa4e8e2802fe

Awadh Kishor Panda

अभी गजरा भी न सूखे थे बालों के कि तुम चले गए
अभी रंग भी न उतरे थे गालों के कि तुम चले गए
था बरसों का प्यासा ये तन मन मेरा बालम
अभी प्यास भी तो न बुझी थी सालों की कि तुम चले गए

©Awadh Kishor Panda

e245a1d6865dd44cd65cfa4e8e2802fe

Awadh Kishor Panda

जबसे तुम मुझको छोड़ गई हो
नाता इस आंगन से तोड़ गई हो
ना दिन मे चैन है ना नींद है रातों में
आता सिर्फ तेरा ही जिक्र हर बातों में
एक मैं ही नही यहां जिसका हाल बुरा है
बिन तेरे यहाँ हर एक चीज अब अधूरा है
ना तकिया ना बिस्तर यहां अब सोता है 
बर्तन भी आपस मे खनक कर रोता है
जाते ही तेरे यहां से हर तरफ मायूसी छा गए 
बिन मालन के देखो सब फूल भी मुरझा गए
बिखरा नही है आंगन मे तेरी मुस्कान जबसे
गुलाब ने भी यहां खिलना छोड़ दिया है तबसे 
अब और ना तड़पाओ कुछ तो हम सबका खयाल कर
आ जाओ लौटकर सनम कुछ और ना सवाल कर
अगर ना आई तो जिंदगी का सब खेल बिगड़ जाएगा
सच कहता हूं राम कसम ये बगिया पतझड़ हो जाएगा

©Awadh Kishor Panda

e245a1d6865dd44cd65cfa4e8e2802fe

Awadh Kishor Panda

क्या मिलता है मुझे रुलाकर मेरे मौला 
कुछ तो रहम अब मेरे नाम कर दे
या तो बुला ले अपनी पनाहों में मुझे
या फिर मेरी जिंदगी आसान कर दे

©Awadh Kishor Panda

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile