Nojoto: Largest Storytelling Platform
nitish4273928554137
  • 26Stories
  • 107Followers
  • 211Love
    0Views

Nitish Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
e31f5243eae60df7d0c1f0916318db58

Nitish Sharma

जो बाते दिनों मे अक्सर दिलो में रह जाती है,
वो बाते रातो मे अक्सर अश्कों मे बह जाती है।

©Nitish Sharma बाते

#moonbeauty

बाते #moonbeauty

e31f5243eae60df7d0c1f0916318db58

Nitish Sharma

हल्की सी आवाज से भी टूट जाते है सन्नाटे,
वो गुजरे जिधर से लोग धड़कने रोक लेते है।

©Nitish Sharma #SuperBloodMoon
e31f5243eae60df7d0c1f0916318db58

Nitish Sharma

नींद आंखो मै फिर नहीं आती,
रात आती है पर नींद नहीं आती,
थक कर लेटा हूं मे पर नींद नहीं आती,
आते है जो याद, वो पल नहीं आते,
सपने में भी देख लू पर नींद नहीं आती।

©Nitish Sharma
  #iambroken
e31f5243eae60df7d0c1f0916318db58

Nitish Sharma

नाज़ुक

बोहोत ही नाज़ुक से जज़्बात है मेरे,
हल्की सी चोट से बिखर जाते है,
कोई समेट इन्हे तो जरा ध्यान रखे,
ये हाथों में आ कर फिसल जाते है।

©Nitish Sharma नाज़ुक

#findingyourself

नाज़ुक #findingyourself

e31f5243eae60df7d0c1f0916318db58

Nitish Sharma

हर शख्स होता नही हर बात के काबिल,
हर बात हर शख्स को बताई नही जाती,
जिसे समझाना पड़े हर एक बात को,
उसे दिल की बाते बताई नहीं जाती।

©Nitish Sharma #vacation
e31f5243eae60df7d0c1f0916318db58

Nitish Sharma

ਤੂੰ ਪਰਾਇਆ ਕਰ ਗਿਆ मौत कब बेवफा निकली है,
इश्क की भी क्या कोई दवा निकली हे,
जाने दिया उन्हे भी हमने दिल से,
वो थोड़ी बेवफा निकली हे।

©Nitish Sharma #SAD
e31f5243eae60df7d0c1f0916318db58

Nitish Sharma

जो कहते थे रह नहीं सकते तुम्हारे बिन आज अपने साथी पर इतराते हे,
कहते थे तुम जान हो हमारी, आज जान किसी ओर को बुलाते है।

©Nitish Sharma
  jaan

#eveningtea
e31f5243eae60df7d0c1f0916318db58

Nitish Sharma

जो कहते थे रह नहीं सकते तुम्हारे बिन आज अपने साथी पर इतराते हे,
कहते थे तुम जान हो हमारी, आज जान किसी ओर को बुलाते है।

©Nitish Sharma jaan

#eveningtea
e31f5243eae60df7d0c1f0916318db58

Nitish Sharma

आज निकले थे वो सामने से,
कोई भाव नजर नहीं आया,
हा मेरे चहरे पर भी प्यार नजर नहीं आया,
आंखे फेर ली थी दोनों ने,
पर दिल को एतबार नहीं आया,
कुछ पल ओर देखने की चाहता थी,
पर लबो से कहना नहीं आया,
गुजर जाने दिया हमने भी उन्हे,
मुझ में मानने को हिम्मत नहीं थी,
मे आज फिर तनहा ही रहा,
मुझ मै उसे बुलाने की हिम्मत नहीं रही।

©Nitish Sharma तनहा

तनहा

e31f5243eae60df7d0c1f0916318db58

Nitish Sharma

मे चाहता हीं नहीं वो मुझे मिले,
वो वहीं रहे जहा खुश रहे।

©Nitish Sharma #walkingalone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile