Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9821885223
  • 81Stories
  • 6Followers
  • 703Love
    4.0KViews

Sachin Shukla Shukla G

writer, lyricist

  • Popular
  • Latest
  • Video
e3745ed63f6ca7dbc78bac558bb9c800

Sachin Shukla Shukla G

हार जाऊंगा एक दिन तेरा इंतज़ार करते करते

कोई और न आ जाए मेरी दिल की नजर में 

एक हसरत थी कि ये सर्द ए मौसम तेरे साथ गुजारता 

और पूरा साल गुजर गया तुझे हफ्ते दो हफ्ते करते करते।





                                                ...... 3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G
e3745ed63f6ca7dbc78bac558bb9c800

Sachin Shukla Shukla G

आंखों की नरम पलके भीगा हुआ बदन

हमसे न पूछिए मेरे यार के सितम

                      



                                 ....3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G #mask
e3745ed63f6ca7dbc78bac558bb9c800

Sachin Shukla Shukla G

अरे नही कुछ नहीं कुछ ज्यादा नही

मेरी उनसे दोस्ती है इससे कुछ ज्यादा नही

वो इश्क- ए- यार सुखन पर 

जो पलट कर देख लेते हैं मुझे

ये उनकी इनायत है इश्क का इशारा नही 

अक्सर शाम गुजरती अच्छी रफासत में मगर

ये भी सच है कि इसका कोई फ़ायदा नहीं

वो मेरी है और मेरे होने का मर्म है उसमें

मैं चाहता भी कुछ और इससे ज्यादा नही ।।।



                                   3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G #Light
e3745ed63f6ca7dbc78bac558bb9c800

Sachin Shukla Shukla G

सम्हले है मुश्किलों से अब टूटेंगे नहीं

हाल-ए -रूकू से वापस मिलेंगे नहीं

आज शौक है कल सुरूर भी होगा

ये मोहोब्बत के दाग हैं छूटेंगे नहीं//


                         ...  3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G #Light
e3745ed63f6ca7dbc78bac558bb9c800

Sachin Shukla Shukla G

धीरे धीरे उसके हुस्न का पूरा शहर शिकार हो गया

और वो कहती रही कि मेरा इस शहर में कोई नहीं

इश्क ए बरकत में क्या मिलता है क्या पता

मगर इश्क जब लूटता है तो यार बचता कुछ नहीं 





                                   .....3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G
e3745ed63f6ca7dbc78bac558bb9c800

Sachin Shukla Shukla G

अरे नही कुछ नहीं कुछ ज्यादा नही

मेरी उनसे दोस्ती है इससे कुछ ज्यादा नही

वो इश्क- ए- यार सुखन पर 

जो पलट कर देख लेते हैं मुझे

ये उनकी इनायत है इश्क का इशारा नही 

उसकी कई शाम गुजरी हैं मेरे कंधे की टेक में

पर ये भी सच है कि इसका कोई फ़ायदा नहीं

अहसास मिल ही जाता है उसकी फिक्रमंद रूह से

उसके जिस्म से यार मेरा कोई वास्ता नहीं

नाजुक बदन हैं मासूम दिल कहीं डर न जाए

मैं ख्वाबों में भी खुदा से मांगता उससे राब्ता नहीं

वो मेरी है और मेरे होने का मर्म है उसमें

मैं चाहता भी उससे कुछ और ज्यादा नही ।।।




........             3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G #DarkCity
e3745ed63f6ca7dbc78bac558bb9c800

Sachin Shukla Shukla G

तुमसे पहले थी आशाइशे ख़्वाब थे कई

अब तुम्हारे सिवा बची कोई फरियाद नही

एक तुम्हारा मुझसे बस हांथ मिलाना याद है

उससे पहले बाद का मुझे कुछ याद नहीं



एक इल्तिज़ा है तुमसे तुम अगर साथ दो

मेरे इश्क को जरा सी अपने दिल में जगह दो

ये फलक तो नही पर मैं खुद को झुका दूंगा

तुम उठा कर अगर अपने सीने से लगा लो।।।



3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G #Rose
e3745ed63f6ca7dbc78bac558bb9c800

Sachin Shukla Shukla G

किसी की एक मुलाकात का सुरूर है मुझ पे

वही छवि रहती है मेरी आंखों के सामने 

वो मिले ना मिले इसकी किसे परवाह है

मिलते तो वो भी नही जिन्हे ख़ुदा मानते हैं।।



3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G #DarkCity
e3745ed63f6ca7dbc78bac558bb9c800

Sachin Shukla Shukla G

आवारगी है एक जुनून है मुझ में

ये बस एक मुलाकात का हादसा है

मेरे तकिए पे जो आ जाती हैं सिकुड़ने

ये सुरूर है ये उनका आइना है।।

3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G #Rose
e3745ed63f6ca7dbc78bac558bb9c800

Sachin Shukla Shukla G

कभी कभी वो इतना प्यार  दिखाने लगता है

कि मेरा दिल बैठ जाता है जब वो घर जाने लगता है

जाने कैसे सो जाती होगी वो अकेली मेरे बगैर

मुझे तो तकिए को सीने से लगाना पड़ता  है 


उसकी सोहबत ने इतना दिवाना कर दिया

कि मेरे आईने में अक्सर वो नज़र आने लगता है

आदत मत लगाओ इन हद ए पार बेशर्मियों की

तुम हो वतन वाले हमें अपने घर भी जाना पड़ता है।।


3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G #Flower
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile