Nojoto: Largest Storytelling Platform
prayahraj2971
  • 295Stories
  • 324Followers
  • 3.5KLove
    38.7KViews

prayag raj

don't comprasion anyone

  • Popular
  • Latest
  • Video
e3b76f04cbd4209f22a51da9565b5552

prayag raj

#BeatMusic
e3b76f04cbd4209f22a51da9565b5552

prayag raj

तेरे शहर में इतना धुआं
ओह अच्छा लोग  मुझसे जलने लगे हैं
में तभी सोचूं लोग मुझे तिरछी नजर से क्यों देखते हैं
अब मालूम हुआ है  वही तो जल जल के कोयले बनने लगे हैं

©prayag raj #SunSet
e3b76f04cbd4209f22a51da9565b5552

prayag raj

कि कपड़े भी दे दिए मेने मेरे 
वो कहने का तजुर्बा भी देदिया 
अब किया में मेरी पहचान दे दूं 
ज़रा तो श्रम करो मेने सब कुछ दिया अपना  तुम् लोगो को
अब किया  में मेरी जान दे दूं

©prayag raj
e3b76f04cbd4209f22a51da9565b5552

prayag raj

अरे यह क्या साहब मौका ए वारदात हो गई
वह मेरा हाथ पकड़ कर कुछ कदम ही चल पाई
वैसे ही बिन बादल बरसात हो गई
मैं उसकी गोद में  सर रखकर सोना चाहता था
अब क्या किया जाए यार  जब वो मेरे कांधे पर सर रखकर सो गई

©prayag raj
e3b76f04cbd4209f22a51da9565b5552

prayag raj

के शांत जगह पर शोर रोज-रोज नहीं होते हैं 
अरे होते होंगे हजारों लाखों शायर
 मगर जनाब मिसाइल वहां कायम होती है जहां कान्हा कंबोज होते हैं

©prayag raj #MusicLove
e3b76f04cbd4209f22a51da9565b5552

prayag raj

कि साहब बड़े-बड़े होटलों पर जाया करते हो
अरे मां के हाथ की दाल रोटी भी अच्छी हो सकती है
और यहां मैं खड़ा हूं तो कुछ जरूर बड़ा होगा
माना यह जगह छोटी हो सकती है

©prayag raj #Hope
e3b76f04cbd4209f22a51da9565b5552

prayag raj

कभी मेरे ख्वाबों में आते हैं
 कभी मेरे ख्यालों में आते हैं 
कहते हैं मुझसे कभी किताबों में भी ध्यान लगाया करो
 अब मैं उन्हें कैसे बताऊं वह मुझे किताबों के हर पन्ने पर नजर आते हैं

©prayag raj #shaadi
e3b76f04cbd4209f22a51da9565b5552

prayag raj

एक जमाना बीत गया मुझे लिखते लिखते
आज लोग मेरी लिखावट  खरीदना चाहते हैं
और जो धोखे पर धोखा देते रहे मुझे 
आज वह मेरा दिल जीतना चाहते हैं

©prayag raj #youandme
e3b76f04cbd4209f22a51da9565b5552

prayag raj

किस जख्मी दिल है मेरा
कब तक मरहम लगाओगे
जरा तो रहम करो साहब
कब तक मीठी मीठी बातें करके हमें बर्बाद करते जाओगे

©prayag raj #Love

Love #Poetry

e3b76f04cbd4209f22a51da9565b5552

prayag raj

ना मैं कोई शायर ना में कोई आशिक हूं
मैं सिर्फ बातें मोहब्बत की बताने आया हूं
दिख रहे हैं मुझे यहां पर कुछ वीरान दिल
मैं उन दिनों में प्यार का दिया जलाने आया हूं

©prayag raj #holdinghands
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile