#_कोरोना मरीज_# काश! वो हमारे "आई लव यू" का जवाब दे जाते! ना वो घर से बाहर निकलते ना हम उन्हें देखने मोहल्ले में आते!! उन की एक "हां" से हमारी जिंदगी बदल जाती! चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ होता उनका पर मुझे आंखें दिख जाती। कई बार पूछा उनसे! अपने सवाल का जवाब वो पलके झुकाती और चुपचाप निकल जाती!! हजारों की भीड़ में भी हमारी नजरें सिर्फ उन्हीं पर अटकती! दिन तो फिर भी कट जाते पर रातें बड़ी खटकती!! और फिर अचानक से एक ऐसा खौफ छाया! जिसमें हुआ बड़ा अफसोस कि उसका दीदार ना हो पाया!! फिर वेंटीलेटर पे आकर समझ में आया वो चेहरा क्यों छुपाती थी! वह हमसे नहीं दोस्त खुद को "कोरोना" से बचाती थी!! यह कुछ दिन का ही महमा है। कोरोना चला जाएगा! ना जाने कितने लोगों की मोहब्बत को मिटाएगा!! किसी ने तो किया होगा किसी से मिलने का वादा! मगर इस वक्त में वादा भी आखिर टूट जाएगा!! हां! हो सकता है कल ऐसा उन्हें हम याद भी ना हो! मगर यह कल की बातें हैं अभी और आज ऐसा हो जो लड़ना ही है।अब मुझको तो "कोरोना" से भिड़ जाऊं ।। मुझे अब डर नहीं इस का तेरी चाहत में मार जाऊ।। someone special ❣️तेरा मुझ तक ❣️ तेरा मुझे देखकर अपने ख्यालों में लाने तक। तेरा जाने क्यों पसंद हो आप से फोन लगाने तक। तेरा अच्छा लगने से बेइंतहा प्यार जताने तक। तेरा मेरे कॉल का इंतजार से लेकर रात हो जाने तक। तेरा घंटो मुझसे फोन पर बतियाने तक। तेरा जयपुर को छोड़ कर घर आने तक। तेरा मेरे लिए अपने घर वालों से भिड़ जाने तक। तेरा इतनी परेशानियों से लड़कर मुझ से दिल लगाने तक। तेरा हमेशा लड़ते रहने से लेकर सुगले कहलाने तक। तेरा मुझसे मिलने कोटा आने तक। तेरा बेझिझक गले लग जाने तक तेरा मेरे साथ उम्र बिताने तक। मैं इन सब से इश्क करूंगा ज़िंदगी ख़त्म हो जने तक ❣️ SOPIYA Uday WhatsApp 9782285736
Sopiya_Uday
Sopiya_Uday
Sopiya_Uday
Sopiya_Uday
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited